Find the Latest Status about तब्दील शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तब्दील शायरी.
ishq_e_labz
मुझे राख मै तब्दील करने वालो को है मेरा पैगाम मै इतनी बफादार नही हूँ की मै तुझे बख्श दू,राख मै तब्दील करना मुझे भी आता है धूम्रपान स्वास्थ्य क़े लिए हानिकारक है तब्दील✍✍✍
तब्दील✍✍✍
read moreIts
आग की लपटो में जलने का शौक था। कम वक़्त ने जो, तब्दील राख में कर दिया। तो इस जख्मी रूह को सहने की आदतें लग गई। - इट्स तब्दील राख में कर दिया।
तब्दील राख में कर दिया।
read moreankit pandey
गुलाम तो वो फूल है जो दूसरे की खुसी के लिए मरते दम तक प्यार करने वाले के बीच अपनी खुसबू छोड़ जाता है ... कुछ दिल के अरमान ... जो कह न सके वो शायरी में तब्दील हो गए ...
कुछ दिल के अरमान ... जो कह न सके वो शायरी में तब्दील हो गए ...
read morehgdshots
अज़नबी से ही प्यार होता है पर नजदीकियाँ अक्सर अजनबीपन में तब्दील हो जाया करती हैं ।। #अज़नबी#प्यार#तब्दील#अजनबीपन #अधूरापन
Ankit Tripathi
नगर निगम और जीडीए द्वारा बनाए गए सार्वजनिक पार्कों में खुलेआम नशा किया जा रहा है। जिन पार्कों का निर्माण बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया ,आज वहां सिगरेट और शराब की बोतलों का दौर चल रहा है ।शाम होते ही पार्कों में लड़के शराब की बोतलों के साथ नशा शुरू कर देते हैं। कई पार्कों में तो दिनभर सिगरेट पीने का सिलसिला चलता रहता है। उदाहरण हेतु गोरखपुर स्थित बिस्मिल पार्क जहां खुलेआम सिगरेट पिया जाता है। इन पार्कों में लोगों का बैठना बहुत कठिन होता है। जीडीए के कई ऐसे पार्क हैं हैं जहां शाम को खुलेआम शराब पिए जा रहे हैं ,जिसके कारण आसपास के लोग असहज महसूस करते हैं । ऐसे माहौल में लोग अपने बच्चों को पार्कों में कैसे भेजें?सार्वजनिक पार्कों एवं स्थानों पर शराब एवं सिगरेट पीने पर सख्त नियम है।इन नियमोँ के बावजूद ऐसा होना कानून का मजाक बनाना है।यह गंभीर एवं चिंताजनक विषय है, क्योंकि जिन पार्कों मे खेल -खेल कर युवा बच्चे देश को खेलों के स्पर्धा में पदक दिलाने की सोचते हैं, आज वह इस माहौल के शिकार हो रहे हैं ।क्या कानून समाज एवं प्रेस मीडिया को इसके खिलाफ खिलाफ मुखर नहीं होना चाहिए ? अंततः इतना ही निवेदन करना चाहता हूं कि इस मुददे पर सभी जिम्मेदारों की आंखें खोली जाए खोली जाए और एक अभियान चलाकर भयावह हो रही इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया जाए। प्रशासन को इस विषय पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिय। जिससे माहौल में सुधार हो और पार्कों को मधुशाला बनने से बचाया जा सके। ©Ankit Tripathi मधुशाला में तब्दील होते पार्क #Rose
मधुशाला में तब्दील होते पार्क #Rose
read moreSachin Chaudhary
sanjeev jha
Ayush kumar gautam
एक बार मैं एक बगीचे को देख रहा था बहुत गौर से फिर मेरे अंदर के शायर ने क्या बोला काश दिल भी गुलशन में तब्दील हो जाये फूल ए अरमां मेरे दिल में भी खिल जायें कहकशां वो चेहरा गुजरे जब गलीचा ए गुलशन से लगे काश एक नजर ही कलियों से वाबस्ता हो जाये कहकशां-आकाशगंगा/milyway,गलीचा-ऊन की चादर,वाबस्ता-जुड़ना शायर आयुष कुमार गौतम काश दिल भी गुलशन में तब्दील हो जाये...........
काश दिल भी गुलशन में तब्दील हो जाये...........
read moreAyush kumar gautam
अपनी बेइज्जती को जायज गुस्से में तब्दील कर आबिद हो कलम का लफ्जों को शकील कर आबिद-अल्लाह(खुदा) की इबादत करने वाला, शकील-सुंदर चेहरे वाला अपनी बेइज्जती को जायज गुस्से में तब्दील कर
अपनी बेइज्जती को जायज गुस्से में तब्दील कर
read more