Find the Latest Status about बसु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बसु.
Smita Jain
कान्हा की बांसुरिया जब-जब बजी कृष्ण की बसुरिया झूम उठी हृदय की लहरिया झूम उठी सारी गोपियां वृंदावन में छा गई रंगरेलियां रचने लगी सुर और तारों की लहरिया बिखरने लगे मधुर से स्वर हवाओं में खोने लगी चितवन सारी गोपियां मुरली की अद्भुत तान सुन छा गई मदहोशी फिजाओं में अपने प्रिय कान्हा के संग दरस पाकर हरषाने लगे नर - नारी , गाय -गोपाला ,पशु- पक्षी कण कण मानो तृप्त होने लगा कृष्ण राग में कृष्ण की राधा और राधा का कृष्ण बनकर बजने लगे हृदय के तार में हर सांस में बस राधा का ही प्यार कान्हा के होठों पर बस राधा का ही नाम तृप्ति और अतृप्ति का संवाद चल पड़ा सुरों में आत्मा का आलिंगन होने लगा जब भी बजी कृष्ण की मधुर मुरलिया। #स्मिता जैन छतरपुर मध्य प्रदेश ©Smita Jain कृष्ण की बसुरिया #DearKanha
कृष्ण की बसुरिया #DearKanha
read moreAnkit- Ek Ehsas
समंदर भी सिमटेगा कभी कभी अम्बर भी बिखरेगा अगर यह बसुधा पुकारेगी तो वो दिनकर भी उतरेगा। Ankit- Ek Ehsas #बसुधा #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi
#बसुधा #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi
read moreSaurabh Lakhnavi
krishna vani दोस्तों, नमस्कार ! आज मैं हमारे सच्चे मित्र और हमारे भगवान ,ईश्वर श्री कृष्ण जी का संदेश लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ हूं। श्री कृष्ण जी कहते हैं कि : हे मनुष्य ! मैं कृष्ण हूं । तुम मुझे कृष्णा, कान्हा, कन्हैया, माखन चोर, नंद लाला और बांसुरी वाला इत्यादि नामों से पुकारते हो । मैं आज तुमसे बहुत कुछ कहने आया हूं, मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं कि तुम बहुत दुखी और तनाव में रहते हो, हर वक्त चिंता से घिरे रहते हो । तुम्हारा यह सुंदर मुख मुरझाया रहता है, तुम्हारे माथे पर चिंता की लकीरें सदैव विद्यमान रहती हैं । मुझे यह देखकर बहुत कष्ट होता है क्योंकि जब मैंने तुम्हें इस धरती पर भेजा था तब तुम्हारे मुस्कुराते चेहरे के साथ भेजा था और तुम्हारे जीवन में खुशियां और दुख का मिश्रण भेजा था । जिसे तुम्हें ही संतुलित करके जीवन को महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण बनाना है। मैं देखता हूं कि जब तुम बहुत खुश होते हैं तो जश्न मनाते हैं और उस जश्न में मुझे तनिक भी याद नहीं करते हो, सारा श्रेय खुद को या अन्य किसी भी व्यक्ति विशेष को दे देते हो और इसके विपरीत जब कभी भी तुम्हे कोई कष्ट होता है, कोई संकट आता है तो तुम मुझे ही दोष देते हो । अब तुम ही बताओ, क्या यह उचित है ? जबकि तुम्हारे कष्टों का कारण तो तुम्हारे बॉस, दोस्त-यार, भाई-बहन, पत्नी या रिश्तेदार या माँ-बाप हैं । फिर तुम मुझे ही क्यों दोष देते हो ? चलो कोई बात नहीं, क्षमा किया । अब तक जो हुआ सब भूल जाते हैं । लेकिन अब से मेरी बात याद रखना कि तुम मुझ पर पूरा विश्वास रखो, मैं कभी भी तुम्हारा अहित नहीं चाहता हूं, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं, मैं तुम्हारा एक सच्चा मित्र हूं, मुझे तुम्हारी चिंता हर वक्त लगी रहती है । तुम्हें कष्ट में देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है मगर जीवन की एक सच्चाई भी जान लो कि जीवन मे सुख-दुख दोनो का ही होना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दोनों की वजह से ही तुम एक महान व्यक्ति बन सकते हो अगर तुम इन्हें संतुलित कर लेते हो । मेरा मकसद तुम्हें मजबूत और सफल बनाना है और इसीलिए मैं तुम्हें दुख और सुख दोनों देता हूं । मेरा यकीन करो कि मैं सदा तुम्हारे साथ हूं मैं कभी तुम्हें गिरने नहीं दूंगा, मैं हर वक्त तुम्हें संभाल लूंगा । मगर तुम मुझसे एक वादा करो कि अब से अगर तुम्हें कोई भी दुख,चिंता, परेशानी हो तो तुम सिर्फ मुझसे बताओगे । तुम्हें जब कोई समस्या आती है तो तुम अपने दोस्तों, रिश्तेदारो या अन्य लोगो को बताते हो और वो सब तुम्हारे समस्याओं का उपहास बना कर तुम्हें नीचा दिखाते हैं, तुम्हारी निंदा करते हैं । जिससे तुम्हारा आत्मविश्वास और भी कमजोर हो जाता है और तुम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो । कभी-कभी तो इतना परेशान हो जाते हो कि अपना जीवन भी समाप्त कर लेते हो यानी खुदकुशी कर लेते हो जबकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा । इसलिए अब से तुम अपनी सारी समस्याएं सिर्फ मुझसे ही साझा करोगे और मैं तुमसे वादा करता हूं कि तूूम्हारी सभी समस्याओं का निवारण करूंगा । तो मेरे बच्चे ! तुम बिल्कुल निश्चिंत हो जाओ और खुुुुुुुुुुुुद से प्रण करो कि अब से कभी भी, कोई कोई भी परेशानी या संकट जीवन में आता है तो तुम मुझसे जरूर साझा करोगे और साथ ही कम से कम 2 से 5 मिनट मुझसे अकेले में हर रोज जरूर बात करोगे क्योंकि बात करने से बात बनती है । चलते चलते यह दो लाइने तुम्हारे लिए है इसे रट लो "मैं तुम्हारे हर दुख,परेशानी का हल हूं । मैं ही तुम्हारा कल, आज और कल हूं ।।" मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है । #Krishna #कृष्ण #Nojoto #बसुरीवाले #श्रीकृष्ण #God #संदेश #ईश्वर #भगवान
#Krishna #कृष्ण #बसुरीवाले #श्रीकृष्ण #God #संदेश #ईश्वर #भगवान
read moreAshok Kumar Verma
बसूओं से हमने स बसुओं से हमने सीख, पंच तत्वों पे आत्मा का नियंत्रण!!#अशोकबिन्दु
read moreरोशन पाटील 7066644485
प्रणू चाराक्षरी बसुन तु गाडीवर , , पिते रस पेला भर . . © रोशन पाटील
प्रणू चाराक्षरी बसुन तु गाडीवर , , पिते रस पेला भर . . © रोशन पाटील
read moreकवि प्रदीप वैरागी
घुमड़-घुमड़ कर लौटते, काले-काले मेघ। क्योंकर बरसाते नहीं,जल भर-भर कर वेग।। प्यास से व्याकुल बसुधा... #प्यास से व्याकुल बसुधा Sanjay Sharma Harender Prasad Santosh Kumar Sharma Priyanka Upadhyay Sapna Shahi
#प्यास से व्याकुल बसुधा Sanjay Sharma Harender Prasad Santosh Kumar Sharma Priyanka Upadhyay Sapna Shahi
read more