Find the Latest Status about नीली डायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नीली डायरी.
Arora PR
दर्ज़ हैँ मेरी उड़ानो का लेखा जोखा. इस आसमान की नींली डायरी मे मार गिराये थे न जाने कितने शिकार हमने शिकारी बनकर उनके कटे सिरों की नुमाइश करता हूँ मै घर की दीवारों मे गौतखोर बन कर कई बार उतरा मै खज़ाने की खोज मे खज़ाना ढूंढ भी लिया हमने पर वो मिला हमें सीपीयो के रूप मे ©Arora PR नीली डायरी मे
नीली डायरी मे
read moreSapan Kumar Ghosh
वो अक्सर रास्ते पे मिल जाती।निगाहे चार होती,पर बात न हो पाती।गोरे भरे गाल,नीली - नीली आंखे। जींस टॉप में कसा बदन,मुझे जन्नत की हूर लगती।कैसे बात शुरू करू ?कोई जतन काम न आया।रोज के मुलाकात से ढांढस मिलता, उत्साह बढ़ता।उसकी नीली आंखों में खो जाने को आतुर रहता।सारा दिन उसी की याद में मगन रहता।हिम्मत करके उसे प्रेम पत्र थमा आया।सारी रात वो मेरे सपनों में आती रही।मेरी बाहों में सोती रही।अगले दिन से मेरे जीवन मैं बहार आने वाली थी ।ये तो महज एक सपना था।हकीकत में गोरे,भरे बदन की अप्सरा; नीली आंखों वाली जन्नत मेरी होने वाली थी। भोर में ही जाग गया।तैयार होकर निकल पड़ा।दो घंटे रास्ते नापने के बाद मेरी जिंदगी नज़र आ ही गई।आज वो सुर्ख गुलाब सी नजर आ रही थी। आ.. हा..,मेरी स्वपन राजकुमारी ! इसे देख कर दोस्त सब जल मरेंगे।गोरे रंगत पे गुमान करने वाली, सारी भाभी अंगूठा रगड़ - रगड़ के अपने खून को जलाएंगी।आने वाले पल में वो मेरी हमदम,मेरी जान और मेरी महबूबा होगी।मैं उसको देखकर मुसकुराया।पर...वो संयत रही।कोई भी खुशी के भाव उसके चेहरे से नदारत थी।वो मेरे पास आई और बोली," भैया...! इसकी जरूरत मुझे नही है।इस पर हक किसी और का होगा। मैं तो इस खुश्क रास्ते से गुजर चुकी हूं...और वर्तमान में एक पति तथा दो बच्चों की मां भी बन चुकी हूं।" थोड़ी ही दूर पर एक उभरी तोंद वाला,सर पर गिने चुने बालों को ऐसे सहेज रहा था... मानो कई दिनों से भूखा - प्यासे को बिरयानी ले जाने का ऑफर मिला हो।ये क्या से क्या हो गया।मेरी बात बनते - बनते बिगड़ गई।कहा हुस्न की मल्लिका से शुरुआत हुई थी...एक गंजे की बीबी और दो बच्चों की मां पर खत्म हो गई। ©Sapan Kumar Ghosh # Poetry month नीली - नीली आंखे।
# Poetry month नीली - नीली आंखे।
read moreEron (Neha Sharma)
मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बाते करती हैं। इसमें लगे बटन जो है ना वो मेरा प्यार है जो विश्वास के धागे से बंधा है। देख लटककर ढीला न हो जाये कहीं बड़े प्यार से लिपटा है। मैं बड़े धैर्य की जो इस्त्री करता हूँ इस पर। वो तेरे क्रोध की जो सिकुड़न है उसे हटा देती है। मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बातें किया करते हैं। शर्ट में लगे काज जीवन के परीक्षा रूपी झरोखे ठहरे। जिनमें से प्रेम रूपी बटन आसानी से निकल जाते हैं। तन पर कपड़ा ये नीले रंग का मेरा व्यवहार ठहरा जिसे नीले रंग में पिरोकर आसमान सा दिखने लगा है। जो कभी गरजकर कभी बरसकर, अपनी हर बात मनवा लेता है। घिसती भी है मेरी नीली शर्ट तो पुरानी जिंदगी की तरह नज़र आती है। जिसमें वक़्त के हर वो पहलू हैं जो मुझे तेरे प्रेम में और ज्यादा घेर लेते हैं। ©- नेहा शर्मा, दुबई UAE मेरी नीली शर्ट #नीली शर्ट
मेरी नीली शर्ट #नीली शर्ट
read moreVivek
नीली सी आँखें लब ग़ुलाबी आज तो शामत आएगी गेसुओं में अपने वो लपेट लेगी फ़िर प्यार से गुदगुदाएगी... !!! ©Vivek # नीली सी आँखें
# नीली सी आँखें
read more