Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डेस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डेस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डेस.

Stories related to डेस

Adarsh Sinha

बेशक आपकी 
चाहत में दम हैं
मंजिल की सफर में
थोड़ा राहत कम हैं #डेस्टिनेशन

Jyoti(Rubby ru...

कभी-कभी मंजिल इतनी दूर होती हैं। 
 तब समझ में नहीं आता।
  हमारी मंजिल कौन-सी हैं।।

Sometimes the destination is so far away.
 So don't understand.
  What is our destination?

©Jyoti(Rubby ru... #runaway 
#डेस्टिनी

officer yogi

डेसमंड टूटू philosophar

read more

kishan mahant

#डेस्टनी हो तुम मेरी

read more
तेरे पास दौड़ कर मैं आवा सोडिये 
तेरे पास आ कर छुआ पर छाईया गोरिये
सपनों में यूँ दूर ना जाया कर सोडिये 
दूर होने के डर से सपनें से जग जावा मैं गोरिये

©kishan mahant #डेस्टनी हो तुम मेरी

Thakor

घर के लिए GoRogue 2-शेल्फ फोल्डिंग डेस्क, छोटी जगहों के लिए बुकशेल्फ़ के साथ नो-असेंबली कंप्यूटर/स्टडी टेबल (बेज)

read more

Sunita D Prasad

आकर्षण की विधि विधिहीन रही और विधिहीनता का अपना ही एक अलग आकर्षण है

read more


आकर्षण की विधि
विधिहीन रही
और विधिहीनता का 
अपना ही 
एक अलग आकर्षण है

कुछ चित्र बेरंग 
ही भा गए।
कहानियों  के दुखांत
सुखांत की अपेक्षा 
अधिक स्मरणीय रहे।
डेस्डेमोना के सौंदर्य  से अधिक
ओथेलो का
अनुताप से विकृत क्लांत मुख 
अविस्मरणीय रहा।
तो क्या  दुःख ने हमें
एक-दूसरे से जोड़े रखा!

हर कहीं तथ्य काम नहीं आए!

वर्जनाएँ  
मस्तिष्क से अधिक 
देह की रहीं
जबकि उत्कंठाएँ 
बेलौस मस्तिष्क का
एक अनुपमेय शिल्प।। 
--सुनीता डी प्रसाद💐💐









 




 

आकर्षण की विधि
विधिहीन रही
और विधिहीनता का 
अपना ही 
एक अलग आकर्षण है

Vibha Katare

याद आया जो बचपन... याद आए कई हसीं पल.. आँगन... अमरूद... ज़िंदा ज़िंदा सा पड़ोस... नीला आसमान.. डूबते सूरज के साथ लौटते पखेरू.. एक कतार से उड़ते

read more
याद आया जो बचपन...
याद आए कई हसीं पल..
आँगन...
अमरूद...
ज़िंदा ज़िंदा सा पड़ोस...
  


Please read in caption ... याद आया जो बचपन...
याद आए कई हसीं पल..
आँगन...
अमरूद...
ज़िंदा ज़िंदा सा पड़ोस...
नीला आसमान..
डूबते सूरज के साथ लौटते पखेरू..
एक कतार से उड़ते

Ashwin Gohotre

बचपन की बात ही कुछ और थी उसकी एक झलक पाने के लिए उसके पीछे पीछे जाना उसकी और ध्यान बनाए रखने के लिए उसकी बाजू वाली डेस्क के लिए झगड़ना उसे

read more
बचपन की बात ही कुछ और थी
उसकी एक झलक पाने के लिए 
उसके पीछे पीछे जाना
उसकी और ध्यान बनाए रखने के लिए
उसकी बाजू वाली डेस्क के लिए झगड़ना
उसे छूने के लिए जन्मदिन का महीनों महीनों से ईतजार करना
बस एक झलक देखने के लिए उल्टे सीधे बहाने बना के उसके पीछे जाना
हर रोज उसकी गलियों से गुजरना,
रुकने के लिए सायकल की चैन गीराने का बहाना बनाना
हर रोज की उसकी छवि को दिल में संभाल के रखना,
उसके कपड़े पहने का पैटर्न याद करना 
और हर रोज घर से निकलने से पहले उसकी ड्रेस का कलर गेस करना, 
हो सके तो वहीं कलर का ड्रेस पहन के जाना

_Jerry 😎 बचपन की बात ही कुछ और थी
उसकी एक झलक पाने के लिए 
उसके पीछे पीछे जाना
उसकी और ध्यान बनाए रखने के लिए
उसकी बाजू वाली डेस्क के लिए झगड़ना
उसे

Dipak Jha

तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो मर्दानगी मोम की तरह पिघल जा

read more
तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं
 ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जाएगी 
ये जो सारी बदला लेने की अकड़ है 
दो दिन में निकल जाएगी 

बात बात पर 'वॉर' 'वॉर' चिलानेवालो
वॉर तुमने अभी देखा कहां है 

क्या होता है पूछो हिरोशिमा नागासाकी से 
पूछो 1944 के पेरिस और लंदन से 
जब स्कूल में तुम्हारे बच्चे को ट्रेनिंग दी जाएगी 
डेस्क के नीचे छुपने की 
अरिएल अटैक से बचने की 
जब तुम्हारी अपनी फैमिली, तुम्हारा अपना बच्चा
बारूदो, बमों के निशाने पर आएगा 
बेटा, वॉर का मतलब अपने आप पता चल जाएगा 

वर्ल्ड वॉर को सिर्फ हिस्ट्री का चैप्टर समझने वालों 
युद्ध तुमने अभी देखा कहां है !

©Dipak Jha तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जा

Agrawal Vinay Vinayak

जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अ

read more
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है
तो उसकी कीमत हमें चुकानी पड़ती है

[Read Captain]
 जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile