Find the Latest Status about बरकत की दुआ जाए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरकत की दुआ जाए.
Vinay Suryawanshi (Tej Vinay)
"जैसी नियत,वैसी बरकत"! #नियत #बरकत #अनुभव की कलम से
Somesh Gour
" शेर " लोग तो समंदर भी तैर कर पार कर लेते हैं, और एक मैं हूँ तेरी आँखों में ही डूब जाता हूँ। " ग़ज़ल " दिल की तमन्ना है कि इश्क़ में बरकत हो, इसी उम्मीद में हैं वहाँ से कोई हरकत हो। यूँ ही नहीं मिल जाता हम-सफर किसी को, कायनात भी बोली, पहले थोड़ी मशक्कत हो। हम तो उन्हें देखते ही सकते में आ जाते हैं, ऐसा भी हो कभी वो देखें हमे और हैरत हों। इश्क़ मुक़म्मल ना हो तो इतना सबक ज़रूर मिले, अगली दफ़ा करने से पहले दिल में वहशत हो। हमारे हर काम में तुम्हारा ही ज़िक्र होता आया है, तरीका बदलो ज़रा,तुम्हे हमारी थोड़ी तो आदत हो। तुमने तो दिल से निकाल दिया बिन इत्तला किए, हम भी निकालेंगे , तब ,जब तुम्हारी इज़ाज़त हो। दिल का दरवाज़ा तो हमेशा खुला रखेंगे हम , आ जाना मेरी जाना! जब तुम्हे फ़ुरसत हो। तुम तो इक़ अर्से से निहार रहे हो उसे " सोमेश ", आज देखी वो जैसे बदल गई तुम्हारी किस्मत हो। --सोमेश गौर #बरकत
vishal raghuvanshi
थी जिनकी लफ्जों में मिठास और सोच में बरकत वो भी आज देखिए मारने की बात करते है ~ Vishal बरकत
बरकत
read moreFragrance
मुझे तुझसे सिर्फ तेरा प्यार चाहिये । बाकी नफरत ताे मेरे पास जमाने भर की है। बरकत
बरकत
read morepragati sahu
दुआ मेरे सर पर भी माँ की दुवाओं का साया होगा, इसलिए समुन्दर ने मुझे डूबने से बचाया होगा.. माँ की आघोष में लौट आया है वो बेटा फिर से.. शायद इस दुनिया ने उसे बहुत सताया होगा… अब उसकी मोहब्बत की कोई क्या मिसाल दे, पेट अपना काट जब बच्चों को खिलाया होगा… की थी सकावत उमर भर जिसने उन के लिए क्या हाल हुआ जब हाथ में कजा आया होगा… कैसे जन्नत मिलेगी उस औलाद को जिस ने उस माँ से पैहले बीवी का फ़र्ज़ निभाया होगा… और माँ के सजदे को कोई शिर्क ना कह दे इसलिए उन पैरों में एक स्वर्ग बनाया होगा… है माँ….. हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ…. कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ ©pragati sahu #दुआ माँ की दुआ
#दुआ माँ की दुआ
read moreShilpa
तुजे दुआओं में मांगा है,दुआ करना की मेरी ये दुआ कुबुल हो जाए 2020#shilpapandya
तुजे दुआओं में मांगा है,दुआ करना की मेरी ये दुआ कुबुल हो जाए 2020shilpapandya
read more