Find the Latest Status about खिला देना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खिला देना.
Shivank Shyamal
मेरे दर्द के दरिया में एक ज़हरीला फूल खिला देना। जिस वक्त बिछड़ना उसी वक्त मौत से मिला देना।। रोज़ घुट घुट कर ना मरूं ये रहम करना मुझ पर। बस पास आकर अपने हाथों से ज़हर पिला देना।। ©Shivank Shyamal मेरे दर्द के दरिया में एक ज़हरीला फूल खिला देना। जिस वक्त बिछड़ना उस वक्त मौत से मिला देना।। रोज़ घुट घुट कर ना मरूं ये रहम करना मुझ पर। बस
मेरे दर्द के दरिया में एक ज़हरीला फूल खिला देना। जिस वक्त बिछड़ना उस वक्त मौत से मिला देना।। रोज़ घुट घुट कर ना मरूं ये रहम करना मुझ पर। बस
read morethvachl ;
तुम कुछ ऐसे होना................................................♡. तुम कुछ ऐसे होना ~~ सो जाऊ किसी रोज सोफे पर , तो मुझे बिन जगाए कंबल उढ़ा कर मेरा सर सहला देना .. तेज़ बारिश हो रही हो अगर , और मैं उसमें भ
तुम कुछ ऐसे होना ~~ सो जाऊ किसी रोज सोफे पर , तो मुझे बिन जगाए कंबल उढ़ा कर मेरा सर सहला देना .. तेज़ बारिश हो रही हो अगर , और मैं उसमें भ
read moreaman sharma
मेरे टूटे हुए नगमों को तुम ग़ज़ल ना बना देना अश्कों के समंदर में प्यार का कमल ना खिला देना एक तकलीफ तो सह चुके हैं इश्क की दोबारा तुम इसे नासूर ना बना देना होती है चुभन हवा के हर हसीं झोखे के साथ तुम इसे और दर्द की वजह ना बना देना बड़ी मुश्किल से सीखा है अपने आप में जीना मैने, तुम इसे अपने पैरो पे खड़ा करके ना गिरा देना खो दिया है शिरा जो मैने मोहब्बत का दोबारा फिर तुम मुझे ना शिरा देना मेरे टूटे हुए नगमों को तुम ग़ज़ल ना बना देना अश्कों के समंदर में प्यार का कमल ना खिला देना ©aman sharma मेरे टूटे हुए नगमों को तुम ग़ज़ल ना बना देना अश्कों के समंदर में प्यार का कमल ना खिला देना एक तकलीफ तो सह चुके हैं इश्क की दोबारा तुम इसे न
मेरे टूटे हुए नगमों को तुम ग़ज़ल ना बना देना अश्कों के समंदर में प्यार का कमल ना खिला देना एक तकलीफ तो सह चुके हैं इश्क की दोबारा तुम इसे न
read moreKahaniwaala by Arish Akhtar
#MyPoetry ब्लॉक कर दिया? सुकून मिल गया? अब सुन,जला दे उन खतों को भी जो मैंने तुझे लिखे थे, जा वो गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां खिला देना क
read moreHarshita Dawar
Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat ब्रहम में जीयो मत मजहब से ये सांसे नहीं खींची जाती ये वायरस है जनाब ये किसी को पूछ के नहीं आता जाता आयेगा तो लेकर भी ताज़ा रहेगा अगर ख़ुद हिफ़ाज़त नहीं करनेवाला, ना रिश्तों के मतलब ना बदले पुराने ये वायरस की दौड़ में शामिल ना होना ,हाथ जोड़ कर इसको वीराना कर छोड़ ना , ना गीले शिकवे का दावा ना रस्में पुरानी बड़ी मुश्किल में ये नाज़ुक कहानी ,विवश ना होकर कुछ कर बैठना तुम बस ख़ुद का और औरों का ख्याल रखना तुम भी,भुखो को रोटी खिला देना तुम भी दुआ में एक तुम शामिल हो जाना अनजान सही पर दुआ तो ले जाना। #covid19 #respect #humanity #mythoughts #proudtobeanindian #yqdidi #yqquotes Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat ब्रहम में जीयो मत मजहब से य
#covid19 #RESPECT #HUmanity #MyThoughts #proudtobeanindian #yqdidi #yqquotes Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat ब्रहम में जीयो मत मजहब से य
read more#maxicandragon
नींद आए तो कालकोठरी मे सुला देना लगे भूख तो अंगारे खिला देना कातिल हूं मै तेरे सपनों का वक्त आए तो मुझे लंबा सुला देना नही आता मुझे धोखा छल कपट चोरी नही की कोई बत्तमीजी सीनाजोरी ठंड लगे तो हवाएं सर्द बढा देना लगे धूप तेज तो आग लगा देना नींद आती नही न आते सपने कोई तू खाने मे थोडा जहर मिला देना कातिल हूं मै तेरे सपनों का वक्त आए तो मुझे लंबा सुला देना हॉ अब कुछ करता नही उम्मीद यही की ये मरता नही बोलता न बताता नही तो तय है इसका मरना सहीं लडखडाहट मे सहारे को हाथ चाहिए अंधेरे मे राह दिखाए वो आँख चाहिए कईयों संभाले अंधे लंगडे लूलो को तुमने तू पडा अबोध सा,क्यो नही कोई सामने हॉ अकेला है तू,अकेला कुछ कर जा न है न था न होगा कुछ, तू मर जा ये रिश्ते ये नाते, ये दोस्ती ये यारी जताने के मै था, आएगी बने भीड सारी उस दिन तू पडा होगा श्वेत वस्त्र से ढका होगा फूल पैसों की होगी बौछार जब उठाएंगे कांधे पे तुझको चार ये तब भी कहीं मे खो जाएंगे लूट खसूट का षडयंत्र बनाएंगे फिर कोई विश्वासी धरा जाएगा इन्ही सगे रिश्तेदारो के हाथों विश्वासघात से मारा जाएगा #SadharanManushya #अपने_तो_कातिल_होते_है ©#maxicandragon #AwayFromFamily नींद आए तो कालकोठरी मे सुला देना लगे भूख तो अंगारे खिला देना कातिल हूं मै तेरे सपनों का वक्त आए तो मुझे लंबा सुला देना नही
#AwayFromFamily नींद आए तो कालकोठरी मे सुला देना लगे भूख तो अंगारे खिला देना कातिल हूं मै तेरे सपनों का वक्त आए तो मुझे लंबा सुला देना नही
read moreTechnocrat Sanam
रोज़ दिल जलाते हो, आज दिये जला देना.., कुछ पकाए हो तो यार.. हमको भी खिला देना। सबसे मुस्करा के मिलना.. सारे शिकवे गिले भुला देना! ख़ुद भी ख़ुश रहो दोस्तों, दूसरों को भी दुआ देना। पटाखे न भी जलाना चलेगा.. किसी का घर मत जला देना! हाथ बेशक न मिलाना पर.. हाँ दिल जरूर मिला लेना! गणेश - लक्ष्मी तो दूर के हैं.., मनाओगे ज़रा देर में मान जायेगे! मगर हाँ खयाल रहे दोस्तों, माँ - बाप को न रुला देना! रोज दिल जलाते हो.., आज दिये जला देना.. ©technocrat_sanam आप सभी प्यारे प्यारे.. हँसते मुस्कराते.. सीखते सिखाते.. लिखते पढ़ाते #yqrz को दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें.. 💐🎉🍰🍫🌟🎊🎇✨🍫🙏 May this FESTIVE SE
आप सभी प्यारे प्यारे.. हँसते मुस्कराते.. सीखते सिखाते.. लिखते पढ़ाते yqrz को दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें.. 💐🎉🍰🍫🌟🎊🎇✨🍫🙏 May this FESTIVE SE
read moreSURAJ आफताबी
तेरी ही देह इस पर तेरा ही बाना इक अरदास है मालिक गर फिर बनाओ दुनिया तो किसी को गरीब न बनाना ! मैं चकित हूँ भारत जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है और इसके तहत ही 21 दिन के लिए सम्पूर्ण भारत बंद है । चलो सही भी है कोई औ
मैं चकित हूँ भारत जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है और इसके तहत ही 21 दिन के लिए सम्पूर्ण भारत बंद है । चलो सही भी है कोई औ
read moreParasram Arora
"फूल खिला." पूछो क्या अर्थ है इसका. प्रयोजन क्या है? न खिलता तो हानि क्या थीं? और खिल गया है तो लाभ क्या है? पर मैं कह सकता हूँ दावे से कि अगर वो तथाकथित फूल न खिलता तो ये दुनिया भी बिना खिले ही रह जाती ये सूरज उदास हो जाता. ये चाद और तारे चमक अपनी खो देते और न ये पक्षी चहचाहते इस तरह और तब शायद आदम भी ईव क़े प्रेम मे न पड़ता ©Parasram Arora "फूल खिला ? "
"फूल खिला ? "
read more