Find the Latest Status about रणनीतिक प्रबंधन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रणनीतिक प्रबंधन.
Parasram Arora
एक मासूम सां नन्हा परिंदा भी नए शिशु क़ो जन्म देने के लिये सबसे पहले किसी हरे भरे वृक्ष की सबसे ऊंची और छायादार शाख का चयन करता है जहाँ वो अपने संभावित शिशु क़ो जन्म देने से पहले एक सुखद आरामदेह घोंसले का निर्माण कर ...सके . और ये सब उसके सुखद भविष्य केलिए उसके प्रबंधन का हिस्सा है लेकिन हम अव्यवस्था वाले परिंदे की सोच की न तो सराहना करते है न उनका हम अनुगमन ही करते है ©Parasram Arora प्रबंधन....
प्रबंधन....
read moreKrishna Deo Prasad. ( Advocate ).
मुसीबत में सरल और शांत, धनप्राप्त होने पर ईमानदार , सत्ता में आने पर विनम्र, सहज रहें और क्रोध में शांत रहें, इसे ही तो कहते हैं - "'जीवन प्रबंधन'" ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). जीवन प्रबंधन ।
जीवन प्रबंधन ।
read moreParasram Arora
क्यों न करे हम साँसो का श्रेश्टम प्रबंधन जबकि एक एक सांस हमारी अर्थपूर्ण बन सकती हैँ जैसे कहीं सहज रूप मे बैठ कर साँसों क़े सुखद विनियोजन से अद्भुत आनंदका अनुभव पाया जा सकता हैँ सांन्स लेने कामतलव केवल किसी तरह से सांस लेना या छोड़ना ही नहींहै जबकि हम सांस क़े प्रति मूर्छित बने रहते हैँ और अपना ध्यान दिमाग़ मे चल रही बेकार की चीजों मे झोंक देते हैँ तभी तो रह जाती हैँ उपेक्षित हमसे . ये सृष्टि और उसके रचियता की अनुपम कृतियाँ साँसो का प्रबंधन.......
साँसो का प्रबंधन.......
read moreEk villain
पिछले दिनों एक और बैंक घोटाला सामने आया है और यह पता चला कि सूरत की एबीजी शॉप यूनिंग कंपनी ने विभिन्न बैंकों से लगभग ₹22000 का लोन फर्जी तरीके से ले रखा था सीबीआई के अनुसार एवीजी शॉपिंग घोटाला 2005 से 2012 के बीच हुआ इस मामले में उसने पहली बार 8 नवंबर 2019 को केस दर्ज किया था इस मामले में एक नया तिथि 7 फरवरी को नए सिरे से दर्ज किया और फिर संबंधित लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का उत्थान और पतन काफी हद तक उसकी विधि क्षेत्र के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है इसी वजह से बहन को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है लेकिन पिछले एक दशक से भारतीय बैंक कठिन दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि एक के बाद एक घोटाले बैंकों पर भारी दबाव डाल रहे हैं देश में कहीं बैंक घोटाले सामने आ चुके हैं जैसे हर्षद मेहता घोटाला केतन परख घोटाला नरेंद्र मोदी और मेहुल चोकसी का पीएनबी घोटाला विजय माल्या का तिलक रोड बैंक घोटाला इलाहाबाद बैंक वाला रोमांटिक कई तरह के बैंक वाले सामने आ चुके हैं बैंकों के पास अपना पैसा तो नहीं होता जाहिर सी बात है कि यह पैसा हमारा आपका यानी आम लोगों का है जो पैसा हमने जमा कराते हैं उस बैंक उसी को लोन देकर अपना बिजनेस चलाते हैं लगातार उजागर होते बैंक घोटाले की लंबी सूची है बयान कर रही है कि देश के बैंक व्यवस्था में नीतिगत और के रहमान के स्तर पर काम या व्याप्त हैं ©Ek villain #और प्रभावी बने बैंकिंग प्रबंधन #selflove
VIIKAS KUMAR
Dr. Romas Homeopathy HD-34 Prostate 👉डॉ. रोमास होम्योपैथी एचडी-34 प्रोस्टेट, प्रोस्टेट अतिवृद्धि और बार-बार पेशाब आने के प्रबंधन के लिए एक होम्योपैथिक समाधान है। यह गुर्दे के आस-पास के क्षेत्र में बेचैनी से राहत के साथ-साथ प्रोस्टेट वृद्धि की मरम्मत में भी सहायता करता है। यह उस आसपास के क्षेत्र में दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। *मुख्य सामग्री: कोनियम मैक्युलेटम एचपीआई 30 मुख्य लाभ: 👉यह होम्योपैथिक मिश्रण मूत्राशय की परेशानी और परिपूर्णता से राहत देता है 👉यह प्रोस्टेटिक कठिनाइयों के कारण मूत्रमार्ग में होने वाली खुजली से भी राहत देता है और मूत्रमार्ग की सूजन को कम करता है 👉यह प्रोस्टेट संक्रमण से संबंधित लक्षणों से राहत दिला सकता है इस्तेमाल केलिए निर्देश: 👉बोतल के ढक्कन पर एक बार में छह गोलियां लें और सेवन करें 👉भोजन के साथ 10 मिनट का समय अंतराल रखें जिन लोगों को बार-बार समस्या होती है, उन्हें बेहतर परिणाम के लिए कम से कम 3 महीने तक जारी रखने की आवश्यकता होती है 👉उपयोग के बाद ढक्कन को कसकर बंद करके रखें चिकित्सकीय देखरेख में उपयोग करे 👉दवा लेते समय मुंह में किसी भी तेज गंध जैसे कॉफी, प्याज, हींग, पुदीना, कपूर, लहसुन आदि से बचें 👉खाने/पीने/किसी अन्य दवा या एलोपैथिक दवा के बीच कम से कम आधे घंटे का अंतर रखें ©VIKAS KUMAR बार-बार पेशाब आने के प्रबंधन के लिए
बार-बार पेशाब आने के प्रबंधन के लिए
read moreAgraj
अवश्य देखें: सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वीडियो - समय बर्बाद करना बंद करें | समय प्रबंधन | हिंदी में🤩🤩🤩
read moreAditya Fogat
Managing Money is always more challenging than making money . पैसे कमाने की तुलना में, पैसे का प्रबंधन हमेशा ही अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। #adityafogat #quoteoftheday #inspiration #unique #money #meaning
पैसे कमाने की तुलना में, पैसे का प्रबंधन हमेशा ही अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। #adityafogat #quoteoftheday #Inspiration #UNIQUE #Money meaning
read moreAditya Fogat
Managing Money is always more challenging than making money . पैसे कमाने की तुलना में, पैसे का प्रबंधन हमेशा ही अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। #adityafogat #quoteoftheday #inspiration #unique #money #meaning
पैसे कमाने की तुलना में, पैसे का प्रबंधन हमेशा ही अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। #adityafogat #quoteoftheday #Inspiration #UNIQUE #Money meaning
read more