Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका.

Stories related to अध्ययन निष्पत्ती वर आधारित प्रश्नपत्रिका

neelu

White अगर हम निर्धारित नहीं कर पाएंगे 
तो 
आधारित कभी नहीं कर पाएंगे

©neelu #diwali_wishes #अगर हम #निर्धारित नहीं कर #पाएंगे 
तो 
#आधारित कभी #नहीं कर #पाएंगे

IG @kavi_neetesh

*मनहरण घनाक्षरी* ==================== प्रातकाल जागकर रवि को नमन कर, *हृदय आनंद भर सब मुसकाइए* | व्यस्त हैं मनुज सभी

read more

MiMi Flix

"मीरा और इंद्रालोक का रहस्य" - एक रोमांचक यात्रा पर आधारित कहानी है, जहाँ एक अनाथ लड़की, मीरा, अपने जीवन की नीरसता से निकलकर एक अद्भुत और जा

read more

sumeet raj

#navratriday8 #मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण

read more
मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण भी सफेद होते हैं जिस चलते उन्हें श्वेतांबरधरा भी कहा जाता है. मां की चार भुजाएं हैं. मां का एक हाथ अभय मुद्रा में रहता है, दूसरे हाथ में त्रिशूल है, एक हाथ में डमरू और एक हाथ वर मुद्रा में रहता है. मां महागौरी का वाहन वृषभ है और इसलिए मां को वृषारूढ़ा भी कहा जाता है. मां शांत मुद्रा में रहती हैं और मां का स्वरूप सौम्य नजर आता है.

©sumeet raj #navratriday8 #मान्यतानुसार मां महागौरी मां पार्वती का दिव्य रूप मानी जाती हैं. कहते हैं मां महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके आभूषण

Heer

एक बार खुद को उसकी जगह रहकर देखिए सब समझ सकते है। जानना समझना जरूरी है। उसके बिना हम किसी को नहीं जान सकते और ना ही किसी को समझ सकते है। बा

read more

Vs Nagerkoti

#Aasmaan सोच,, जिंदगी जो आपकी सोच पर आधारित है ।

read more
कोई क्या जाने की आपको चाहिए क्या 
हर किसी को तुम अपनी तरह लगते हो 
बहुत विचित्र होती हैं सोच हर किसी की
हर कोई औरों की तरह भी नही सोचता 
सब का एक सा तजुर्बा हो ये जरूरी नहीं 
इम्तिहान जिंदगी का कभी एक सा नहीं होता
किसी की सरल किसी की मुस्किल हैं राहें
सभी का किस्सा भी तो एक सा नहीं होता 
ये लिखा जा चुका है जो तुम जी रहे हो 
उसे क्या फर्क पड़ता हैं कि तुम्हें क्या लगा








जिंदगी,,, एक सोच का समुन्दर

©Vs Nagerkoti #Aasmaan सोच,, जिंदगी जो आपकी 
सोच पर आधारित है ।

. श्रीरंग

वर वर बोलतो देवा मला पाव.

read more
White वर वर बोलतो देवा मला पाव, आतमध्ये मानवा स्वार्थाचा भाव. 
वर वर बोलतो देवा तु सर्वस्व, आतमध्ये बोलतो कोणी कोणाचं नसतं. 
वर वर बोलतो देवा हाकेला धाव, आतमध्ये मानवा स्वार्थाचा भाव.
 वर वर बोलतो देवा मला पाव, विज्ञानाच्या पायी केला त्याच्यावरच  घाव. 
वर वर बोलतो देवा माझा भाव, आतमध्ये मानवा नाही कशाचाच ठाव. 
वर वर बोलतो देव माझा धनी, आतमध्ये मानवा फक्त तुला पाहिजे मनी.
वर वर दाखवतो समाधानी भाव, आतमध्ये मानवा ईर्ष्या घालती घाव. 
अश्या ह्या मानवाला, बोध काही केल्या होईना
देव न शोधता, त्या  दगडातच अडकला???

©. श्रीरंग वर वर बोलतो देवा मला पाव.

Praveen Jain "पल्लव"

#teachers_day अध्ययन से ओहदा ऊँचा दिलाते है #nojotohindi

read more
White पल्लव की डायरी
परिवार और घरो के बाद 
टीचर ही बच्चो का भविष्य बनाते है
नैतिकता और संस्कारों की घुट्टी
पाठशालाओं में पढ़ाते है
जीवन कैसे जीना है
संगतों की कहानी बार बार दोहराते है
समाजिक और राष्ट्रवाद के लिये
मर मिटना, स्वाभिमान की भावना जगाते है
एक एक टीचर हजारो छात्रों को
अध्ययन से ओहदा ऊँचा दिलाते है
                                                 प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #teachers_day अध्ययन से ओहदा ऊँचा दिलाते है
#nojotohindi

Vijay Shankar

लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए

read more
White लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए मुख्य व्रत हरतालिका तीज, नवरात्रि, सावन सोमवार आदि ....!!!
और लड़कों को मनचाही वधु प्राप्त करने के लिए मुख्य कार्य UPSC, JEE, NEET, MPPSC, MP, SI, SSC .. आदि ।
🤣😁😃😂

©Vijay Shankar लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए

Sandeep L Guru

यहाँ ट्यूलिप्स पर आधारित एक अनोखी कविता प्रस्तुत है। #sandeeplguru #viral #Poetry #Tulips poetry in hindi deep poetry in Life h

read more
White ट्यूलिप का संदेश


बर्फ की चादर ओढ़े हुए,धरती के आँचल में छिपे,
ट्यूलिप के फूल ने ये कहा,संघर्ष में भी खिलना है सदा।

 हर रंग में छिपी है बात,प्रकृति की प्यारी सौगात,
जैसे ट्यूलिप मुस्कराए,वैसे ही जीवन में रंग भर जाएं।

नाज़ुक पंखुड़ियों में छिपा है,एक हौसला, एक नया सवेरा,
ट्यूलिप का हर फूल कहता है,अंधेरों में भी उजाला होता है।

तो सीखो इन फूलों से जीना,हर मुश्किल में खुद को पाना,
क्योंकि ट्यूलिप के गुलदस्ते में,छिपा है जिंदगी का फ़साना।

©Lucky Latest यहाँ ट्यूलिप्स पर आधारित एक अनोखी कविता प्रस्तुत है।
#sandeeplguru #viral  #Nojoto
#Poetry #Tulips  poetry in hindi
 deep poetry in Life 
 h
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile