Find the Latest Status about बरतें का कुनबा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरतें का कुनबा.
Manmohan Dheer
दुनिया के एक कोने में दूर उन्होंने मना लिया है उत्सव अगले बरस तक उन्हें अब अपने कुनबे पर गर्व होगा कुनबा
कुनबा
read morekrisha
#डर मेरी नाकामी का डर कुछ इस तरह मुझ पर छाया कि अपनी कामयाबी का कुनबा कभी खोज न पाया... कुनबा-घर , परिवार #डर
कुनबा-घर , परिवार #डर
read moreसमरथ पाटीदार
*कोरोना* बाहर घर से न निकला करो तुम कुछ दिन घर में ही रहा करो तुम गर जाना भी हो बाहर जरूरी सबसे नियत दूरी रखा करो तुम। मिलो जब दोस्तों-परिचितों से तुम अभिवादन नमस्ते से किया करो तुम फट से हाथ न मिला लिया करो तुम हर आधे घण्टे में हाथ धोया करो तुम मुँह पे मास्क, साथ सेनेटाइजर रखो तुम। सौ बातों की एक बात, जब बाहर कोरोना है तो कुछ दिन अपनों के लिए घर में ही रुका करो तुम! बेमतलब का न घुमा करो तुम कुछ दिन घर में ही रहा करो तुम। 23.03.2020 #राइटर-समरथ-पाटीदार #कोरोना सावधानी बरतें!! #Corona
Shiv Narayan Saxena
कृपया सभी साथी सावधानी बरतें. ©Shiv Narayan Saxena उचित लगे तो सावधानी बरतें.
उचित लगे तो सावधानी बरतें.
read moreAkhil Arya
तुमसे मुहब्बत न करें तो क्या करें और किधर जाएं, इस ज़िन्दगी से बेहतर है कि हम मर जाएं, बीती रात गयी बहुत ज़ालिम था मैं, अब सोचता हूँ कि अपने कुनबे के लिए सवंर जाएं|| #akhil_arya #कुनबा=परिवार #yqbaba #yqdidi #yqquotes
#akhil_arya कुनबा=परिवार #yqbaba #yqdidi #yqquotes
read moreAshok Sah
कुछ अनकही कुनबापरस्ती दास्तां ... कभी किसी के आंसू धोखा दे जाए, कभी छल कर जाए किसी की मुस्कान, काश हर किसी को कोई समझ जाए, कोई और नहीं, आइने में ही है वो इंसान। खुशी और गम के तराजू में ज़िन्दगी झूल रही, सफलता और संघर्ष की सियाही भी अब सूख रही, ज़िन्दगी के ये कोरे कागज़ अब संभाले नहीं संभल रही, और कुनबापरस्ती की आंग में भस्म हो रही । मानसिक तनाव और चिंता से हर कोई जूझ रहा, आंसू और पसीने से इंसान अपनी मंज़िल सींच रहा, खुशियों का बगीचा भी अब सूना सा है, तनावग्रस्त जीवन में यही एक आशियाना सा है । वर्षा और तूफान का भी विचित्र संगम है, आंसू और पसीने तो धो देती है, पर आगे बढ़ते कदमों को भी रोक देती है। रोड़े तो आएंगे, पथ भी दुर्गम होते जाएंगे, दशरथ मांझी सा ठोस तो कर इरादों को, पर्वत के गर्भ से भी नए राह बनते जाएंगे, और गैरों की महफ़िल में एक पहचान बना कर जाएंगे । ©अशोक साह #SushantSinghRajput कुछ अनकही कुनबा-परस्ती दास्तां
#SushantSinghRajput कुछ अनकही कुनबा-परस्ती दास्तां
read moreLOL
सबसे खतरनाक क़िस्म के चूहे पाए जाते हैं अपने देश में जो अक़्सर अमन-ओ-चैन का कुनबा ही चट कर जाते हैं.. ©KaushalAlmora #चूहे #खतरनाक #देश #yqdidi #latenightthoughts #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqbaba #कुनबा
स्मृति.... Monika
वो पीपल की छाँव छोड़कर अपना सुन्दर गाँव छोड़कर शहर में आ गए वे भटकते ममता की वो छाँव छोड़कर खेती खलियानी सब छोड़ी, तोड़ी हर रिश्ते की डोरी घर छोड़ मकान ढूँढ़ते, माटी की गुल्लक तक फोड़ी क्या था पता सब झूठ यहाँ है, मेहनत की 'हाँ 'लूट यहाँ है झूठे सपनों के खातिर छूट गया घर द्वार याद आता है आज भी उनको गाँव वाला प्यार किस्तों में जीवन हैं यहाँ, मकानों के वन हैं यहाँ तुमने ही तो मकाँ बनाए, पर खुद बेघर रहें यहाँ बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल चलते -चलते भूख -प्यास से होते रहें विकल बूढ़े, बच्चे, नर -नारी से भरा प्रवासी दल कैसी विपदा आईभारी!कैसे श्रमिक इससे बचे ऐसे विषम समय पर भी खेल सियासत है रचे महामारी तो एक बहाना, राह खड़ी है मौत अटल बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल | पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल || स्मृति..... मोनिका ✍️ #twilight #बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल