Find the Latest Status about मूल्यों का विकास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मूल्यों का विकास.
sweet babu
कि छूले आसमा इन्हें हमें बताना है क्या सच क्या झूठ यह दुनिया को दिखाना है या दिन हो या रात कड़ी मेहनत करके दिखाना है जय हिंद जय भारत ©sweet babu शिक्षा का विकास
शिक्षा का विकास
read moreManoj Bhatt
(हिन्दी का उद्भव और विकास) हिंदी से मैं पढ़ा लिखा हिंदी की बात बताता हूं, हिंदी है मां मेरी में उसकी गाथा गाता हूं। संस्कृत है जननी उसकी उर्दू कि वो बहन बनी, पांचों को फिर गोद लिया ना जाने कितनों का रूप बनी। तुलसी का वो मानस है सुर-मीरा का गीत बनी, वीरों का वो रासो है जन-जन का संगीत बनी। अ अज्ञानी से शुरू हुई ज्ञ ज्ञानी बना कर छोड़ा है, ऐसी है वो मां हिंदी जिसने सबका दिल जोड़ा है। ऐसी हिंदी की गाथा कैसे तुम्हें बताऊं मैं, चंद शब्दों में कैद कर महिमा कैसे गाऊ में ।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt #हिंदी का विकास
#हिंदी का विकास
read moreManju upadhyay
वीरता के साथ आगे बढ़ो,। एक दिन या एक साल में सिद्धि की आशा ना रखो.,।उच्च तम आदर्श पर दृढ़ रहो,। स्थिर रहो। , स्वार्थ परत व ईष्र्या से बचो, आज्ञापालक बनो। Manju upadhyay व्यक्तित्व का विकास
व्यक्तित्व का विकास
read morehanif shaikh
अच्छे दिन आये बीलकिस बानो के ११ बलात्कारी भगवे ब्रांम्हण जेल से बहार आये सब का साथ बलात्कारी का विकास ©hanif shaikh बलात्कारी का विकास
बलात्कारी का विकास
read moreRohit Kumar Prajapati
निर्भया रेप काण्ड निर्भया के घर से महज चार से पांच किलोमीटर मेरा घर होगा । मै अक्सर सुबह running के लिए निकलता हूं ।आजकल उसके घर से नेशनल हाईवे रोड बनाने कि तैयारी हो रही है । एक छोटा सा गांव मेरौडा कला जो मुश्किल से 100 घर होगा ।अब विकास कि दर पर है । यह विकास कि दर क्या बस उसी गांव में होना चाहिए या फिर और गांव में भी । यह राजनैतिक सत्ता क्या क्या ------- करेगा देखते हैं । हमारे देश में जाने कितने गांव होंगे उनका विकास कब होगा ? । जब निर्भया जैसी और लड़कियों का उसके जैसा हाल होगा तब होगा क्या । # आवाज विकास का रक्षा का
# आवाज विकास का रक्षा का
read moreEk villain
मूल्य वह है जो मानव व्यवहार सोच नजरिए और व्यवहार को एक सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन देकर जीवन को परिष्कृत सार्थक और गरीबी ए बनाते हैं यह वह कसोतिया है जिनके आधार पर हम उचित अनुचित और कल्याण कल्याण आदि का निर्धारण कर सकते हैं मनुष्य अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करते हैं इसी लक्ष्य की प्राप्ति में जो आदर्श सहायक बनते हैं वही वास्तव में मुल्ले होते हैं जिसके कारण मनुष्य पथभ्रष्ट और पत्र विमुख होने से बचे रहते हैं मुल्ले मानव जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाते हैं जिससे मनुष्य के भीतर सदाचार और उन्नत चरित्र का निर्माण होता है इन्हीं आत्महत्या करने से जीवन में व्यक्तित्व और चरित्र उत्थान होने के साथ-साथ स्वास्थ्य और संतुलित जीवन एवं राष्ट्रीय का विकास होता है मूल्य ही नेता की स्थिति सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक असंतुलन की संकेता होती है वही मूल्यों के विकास से यह सभी मापदंड सम्मिलित होते हैं परिवारिक मूल्यों के निर्माण की पहली सीढ़ी है जो मूल्य को मूल्यों से परिचित कराती है ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर मन को नैतिक और अनैतिक का ज्ञान नहीं होता इसलिए बच्चे का नैतिक व अनैतिक की प्रति जागरूक होना मुख्य रूप से परिवारिक एवं परिवारिक परिवेश पर निर्भर करता है इसके उपरांत मूल्य निर्माण में समाज शिक्षा और सामाजिक आर्थिक पर आवेश की भूमिका होती है जहां व्यक्ति के भीतर व्यक्तित्व परिवर्तन चारित्रिक परिवर्तन परिपक्वता और व्यवहारिक समझ विकसित होती है यही सत्य है कि किसी भी राष्ट्रीय समाज और व्यक्ति की पहचान उसके मूल्यों के द्वारा ही होती है भारतीय जीवन शैली और सांस्कृतिक के व्यापक परिवेश में हमेशा से मूल्य पर दांता की स्थिति आरंभ से ही विद्वान रही है इतना ही नहीं यह परंपरा बारंबार प्रकट और अभिव्यक्त होती आई है बुल्ले प्रधानता की यही समृद्धि परंपरा भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखती है ©Ek villain # मूल्यों का महत्व मानव जीवन में #WritingForYou
# मूल्यों का महत्व मानव जीवन में #WritingForYou
read more