Find the Latest Status about hindi gazal sad from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi gazal sad.
Nojoto Originals (Hindi)
Hindi Gazal | Hindi Gazal Song | Hindi Gazal Gane | Hindi Gazal Sad | Gazal Hindi Video | #Shayari #pyaar #sher #gazal #nojotovideo OpenMic
read moreNojoto Originals (Hindi)
Hindi Gazal | Hindi Gazal Song | Hindi Gazal Gane | Hindi Gazal Sad | Gazal Hindi Video | #Shayari #pyaar #sher #gazal #nojotovideo OpenMic
read moreSandeep samar
Alone जो किस्मत में नहीं उसी का इंतजार रहता हैं, उसके इश्क़ में दिल आज भी गिरफ्तार रहता हैं!! दरवाजे पर टिकी रहतीं नज़र कोई आहट हों इसी लिए आपना दिल और बेकरार रहता हैं!! ✍संदीप समर hindi sad gazal Ritisha Jain
hindi sad gazal Ritisha Jain
read moreR Sharma
rajveer ASHUTOSH ©Rajveer Ashutosh sad gazal shayari Hindi love reality
sad gazal shayari Hindi love reality
read moreRahul Rishidev
इकतरफा मोहब्बत का सफर कमाल रहा मैं बर्बाद रहा, बर्बाद मेरा साल रहा हम मरे जिनकी खातिर बेइंतेहा उनको मेरे गम पे ना इक इंच मलाल रहा कौन करता है मुझ से ज्यादा मोहब्बत उसे उसने गौर ना किया,मेरा उससे सवाल रहा मुझें मुहब्बत ही ना कर सका वो कभी तो आखिर क्यूँ मेरा दीवानो सा हाल रहा --- राहुल ऋषिदेव --- ©Rahul Rishidev #Poetry #gazal #Hindi #Love #Heart #SAD
Anshul Parmar
गज़ल तूफान वहीं खडा हो गया, रुका में जहाँ जाके, तेरा पता जो पूछा मैंने, गली तेरी में जाके। अभी तो आफताब था निकला, था निकला में जब घर से, आँखों में अश्क आये, रुका जो तेरे घर जाके। इस खून में तू बहती है, तेरे हिज्र के मारे, मुसव्विर अब बनाता है, तस्वीर हर गली जाके। ऐ साकी इक जाम तो दे, मेरे महबूब के अश्कों से, मुकम्मल ना हुई बात ये, इल्तज़ा की जो तेरे आगे। बाद-ए-सबा बना दिल ये, महफिल में जो आए, परमार तेरा कोई रिफ़ाक़त नहीं, बैठे तू जहाँ जाके। आफताब- सूरज, हिज्र- जुदाई, मुसव्विर- चित्रकार, साकी- शराब पिलानेवाला, इल्तज़ा- प्रार्थना, बाद-ए-सबा- सवेरे की हवा, रिफ़ाक़त- साथी #gazal #Hindi #urdu #poem #Poetry #SAD
Rohit Parasar
होते हम भी अगर उस बज़्म में देखते कैसे मिलती हैं मय ग़म में छुपा के ग़मो को खुश रहते होगे तुम यही तो फ़र्क़ है तुम में और हम में ये शोख़ी, ये तब्बसुम दिखावटी हैं जी रहे हैं हम इसी भरम में इस जाम के घूंट पी के देख तू भी कभी फ़र्क़ दिखता नहीं दैर-ओ-हरम में पामाल हैं लोग इन दर-ओ-दीवारों में निशात-ए-ज़िन्दगी तो है फ़क़त याद-ए-सनम में बज़्म = महफ़िल शोख़ी = खुश दिल तबस्सुम = मुसकुराहट दैर-ओ-हरम = मंदिर और मस्जिद पामाल = पैर की धूल निशात ए ज़िन्दगी = ज़िंदगी की ख़ुशी #urdu #hindi #ghazal #gazal #sad #philosophy