Find the Latest Status about जोरात कराना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जोरात कराना.
Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"(sunshine)
दुनिया में कुछ के ऐसे लोग होते है जो आपको हमेशा special feel कराते है, तो वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको ऐसा feel कराते मानो की इस धरती की सारी कमियां आपमे ही निहित हो।। ©rashmi singh raghuvanshi #feel कराना
#Feel कराना
read morePoonam Pathak Badaun
न भोज कराना = दादा बूढ़े हो चुके थे कोरोना बढ़ गया था दादा को मनाही थी टेलीवीजन देखने की वह अखबार न पढ़ें पढ़ेंगे मौत के आंकड़े पर दादाजी क्या करें हर वक्त क्या माला जपें जब कुछ वह पूछते सब ठीक है सुनते अब कैसे टीवी खोला वह तो क्या क्या बोला सब गड़बड़ चल रहा है मानव सिलेंडर पर जी रहा है वे बड़े ही झल्लाये क्यों मुझे पाबन्दी थी टीवी से अखबार से क्या कोरोना हो जाएगा घर वालों को फिक्र उम्र की थी काया अब कमजोर हो चली थी सब छोड़ दादा बाहर आए कुर्सी पड़ी कुर्सी पर बैठे कुछ दूर नीम का पेड़ निहारा बस यही पेड़ बचा है बेचारा और पछता रहे थे वह अपने पुराने बाग पर भाई बेटों ने कटवा दिया अब कोई भी पेड़ न बचा नया बाग मुश्किल होगा पर कुछ तो करना होगा अब दादा ने परिवार बुलाया और सब को यह समझाया मेरे मरने पर न भोज कराना वादा करो एक बाग लगाना जो सबको ऑक्सीजन देगा तुमसे वह कुछ तो न लेगा ऑक्सीजन का यह हाल हुआ दो हजार इक्कीस बदनाम हुआ सुनो सुनो तुम भूल न जाना धरती को वृक्षों से सजाना मेरा बाग मेरा बाग इसके बाद न आई आवाज सभी रोने चिल्लाने लगे सबने बाग का प्रण किया अचानक चमत्कार हुआ क्यों रो रहे हो बोले दादा सभी चुप हो गए दादा को पानी दिया दादा अब ठीक थे अब सांस ले रहे थे अगले दिन खेत में पौधे लगाए गए दादा अब खुश थे जिंदगी के दिन बढ़े। कितना सुन्दर यह बाग होगा हमारा भारत खुशहाल होगा पूनम पाठक बदायूँ 16.05.21 इस्लामनगर बदायूँ उत्तर प्रदेश ©Poonam Pathak Badaun न भोज कराना #Rose
न भोज कराना #Rose
read moremangalviras
आज जो हमै देखना तक पसंद नही करते है ः कल वो ही हमे देखनै कै लिये तरस जायैंगै ः क्योंकि तब हम उनसै बहुत दुर चले जायेंगै ः हम समय को नही बदल पाये तो क्या हुवा ः हम अपनै आप को तो बदल कर दिखायेंगे ः ः।।मंगल विरास ।।ः ©mangalviras अपनी कमी महसुस कराना
अपनी कमी महसुस कराना
read morePushpendra Pankaj
फूल बिछाकर मार्ग में लोगों को बताना पङता है, अपने किए शुभ काम पर,हक जताना पङता है। ये दुनिया है,किए अहसान को मिट्टी मे मिला देती है, इसलिए अहसान का अहसास कराना पङता है ।। पुष्पेन्द्र "पंकज" ©Pushpendra Pankaj अहसास कराना वाजिब है
अहसास कराना वाजिब है
read more