Find the Latest Status about नव भारत समाचार पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नव भारत समाचार पत्र.
Ajay Keshari
#समाचार पढ़ने की आदत, गले पड़ी कुछ ऐसी है, सुबह मिले अख़बार नही तो, चाय की चुस्की फ़ीकी है, वक़्त गुज़र जाते अच्छे है, चुटकुले भी पढ़कर के, हो जाता है व्याकुल मन, जब पढ़ते शहर में रेप हुआ है, राजनीति की बात करें क्या, नेता सब झूठा लगते है, जनता से वादा कुछ करते, काम ये अपने मन की करते, समाचार है साथ निभाता, बूढ़े और बुज़ुर्गों का, पूरा दिन अच्छा कट जाता, समाचार को पढ़ पढ़ के.! #अजय57 #बाँसुरी #अजय57 #बाँसुरी #नैना समाचार पत्र..
समाचार पत्र..
read morePreeti Chauhan
नव-भारत राजनीति चौंगे से चिपके धरने पे बैंठे किसान तो कहीं पटरी पे पसरे माँग रहे आरक्षण दान इक्कीसवीं वीं सदी में भी पैरों में पडी बेड़ियां क्या कुछ नहीं कर सकती हैं बेटीयां धर्म के नाम पर लड़-कट मरो तुम क्या यही कह गए राम रहीम ? कहां तुम ईश्वर-अल्लाह को ढूँढ रहे? वो हममे-तुममे तो बस रहे चाँद तक तो पहुँच चुके पर सोच अभी भी गिरी पडी है बरसो बाद आज सवेरा आया जब तब क्यो घर में छीप बैठे हैं हम? अभिजात्य -अवर की खाई मिट रही होगें हम -तुम एक समान जिसमें ना हो कोई आंदोलन -आरक्षण ना ही हो झगड़ा हिंदू -मुस्लिम,सिखों में । आओं यह नव -भारत से अब न्याया करे हम -तुम मिलकर आओं यह नव-भारत को मिलकर और नवीन बनाए हम-तुम। - प्रीति चौहान ©Preeti Chauhan #नव भारत
#नव भारत
read moreSusheel Thakur
भारत में नए लोकतंत्र का उदय आम चुनावों का परिणाम आते ही कई इतिहास भारत के लोकतंत्र में स्वतः ही जुड़ गए | पहली बार कोई गैर कांग्रेसी सरकार लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर पायी है | कई दिग्गजों समेत पूर्व में रहे नौ मुख्यमंत्री तक अपनी सीट नहीं बचा पाए | पूर्ण बहुमत की सरकार की ताकत को शायद जनता समझ गयी है | मोदी जी का सबका साथ सबका विकास वाला फार्मूला काम कर गया | एस सी , एस टी ओबीसी और अल्पसंख्यक मतदाताओं के वोट भी महागठवंधन से निकल कर बीजेपी की तरफ गए | अमित शाह जिस आंकड़े का जिक्र करते थे वो सही निकला | उन्होंने कहा था कि उज्ज्वला , किसान सम्मान , विद्युतीकरण , आवास योजना और मुफ्त स्वास्थ्य योजना के करोड़ों लाभार्थी हमारे साथ हैं | इस बार के चुनाव नतीजों ने सभी विपक्षियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है | चुनवों से पहले जो मोदी बनाम सभी दलों का माहौल बनाया गया था वो मोदी के लिए संजीवनी साबित हुआ | जाति , धर्म और ध्रुवीकरण की राजनीती को जनता ने नकार दिया और मोदी के नाम पर फिर से मतदान किया | भारत के नए लोकतंत्र की नई सुवह की सभी भारतीयों को बधाई | नव भारत
नव भारत
read more