Find the Latest Status about ढाई साल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ढाई साल.
Jyotshna 24
लिखने को भी कांप रहे हैं, मेरे हाथ । रूह तड़पने वाला,हैवानियत दिखाया उसने, उस ढाई साल की बच्ची के साथ । न्याय मिले उसे और उसके परिवारों को हरहाल । वहाँ के प्रशासन से, हम सबका हैंं,बस यही सवाल । हम सब शर्मिन्दा हैं । उस ढाई साल कि बच्ची के हत्यारे, अब तक क्यों जिन्दा हैं ? RIP (अलीगढ़ ) ढाई साल की बच्ची को न्याय मिले । कृपया share करें । #न्यायमिले#हिन्दी
RIP (अलीगढ़ ) ढाई साल की बच्ची को न्याय मिले । कृपया share करें । #न्यायमिले#हिन्दी
read moreNarayan Datt Tiwari
अस्मिताएं लुटती हैं और लुटती ही जा रही हैं इन सियासी चक्कियों में पिसती ही जा रही हैं यह क्या बचाएंगे अस्मिता को जो है नोटों के पुजारी कर जाते हैं घिनौना कृत्य दिल्ली दुष्कर्म करने वाले जैसे खिलाड़ी अस्मिताएं अब देश में नीलाम हो रही हैं यह काम देश में सरेआम हो रही हैं आईपीसी में वर्णित धाराएं रोज बदनाम हो रही हैं हर कृत्य पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है जैसे मरी हुई आत्माओं को तारा जा रहा है संसद की गरिमा भंग हुए जा रही है तभी तो लाल मिर्च की स्प्रे संसद तक आ रही है सच्चाई के लिए आवाज क्या खाक उठाई जा रही है अस्मिताएं लुटती हैं और लुटती ही जा रही हैं इन सियासी चक्कियों में पिसती ही जा रही हैं ©"Narayan" बेहद शर्मनाक ..!!योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का संवेदनहीन बयान, #अलीगढ़ में #ट्वीकल शर्मा की हत्या पर हँस कर बोले मंत्री जी
Ankita Tripathi
छोड़ देते ये समझकर के मासूम है वो तेरी नसलें भी झेलेगीं बज्ज़ात होने का दाग़ अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई नृशंस वारदात से सच में मन को झकझोर के रख दिया है... अब कहाँ हैं सारे नेता और कहाँ हैं दुनियाँ की महान
अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई नृशंस वारदात से सच में मन को झकझोर के रख दिया है... अब कहाँ हैं सारे नेता और कहाँ हैं दुनियाँ की महान
read morePrakharlikhtehain
छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास से शुरू हुआ था भारत के अपने संविधान का इतिहास भीमराव अंबेडकर ने थामी थी इसकी कमान ढाई साल लगे थे होने में इसका निर्माण सत्तर साल पूरे हो गए हैं इस बात को और शुरू हुआ खींचना राजनीति में जातपात को sovereignty और secularism जैसे माहौल में हमने रहना शुरू किया और democracy की वजह से हमने जब जब जो जो चाहा वो कहना शुरू किया।। छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास से शुरू हुआ था भारत के अपने संविधान का इतिहास भीमराव अंबेडकर ने थामी थी इसकी कमान ढाई साल लगे थे होने में इसका न
छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास से शुरू हुआ था भारत के अपने संविधान का इतिहास भीमराव अंबेडकर ने थामी थी इसकी कमान ढाई साल लगे थे होने में इसका न
read moreAman Bhardwaj
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार जब तक मैं ये सीखती , उससे पहले ही मुझे स्टार बना दिया, लेकिन जब तक मैं चमकती, उससे पहले ही मुझे बुझा दिया,
read moreAman Bhardwaj
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार जब तक मैं ये सीखती , उससे पहले ही मुझे स्टार बना दिया, लेकिन जब तक मैं चमकती, उससे पहले ही मुझे बुझा दिया, अपने माँ की मैं मुस्कुराहट और पिता का अभीमान थी, पड़ोस के चाचा कि ऊँगली पकड़ कर तो मैं सिर्फ चॉकलेट लेने जाती थी, पर पता नही था उस चॉकलेट के बहाने मेरी जिंदगी जाने वाली थी, नोच लिया मेरा सारा शरीर, मेरी रूह को मुझसे अलग कर दिया, चीख चीख कर गला सूख चुका था और शायद, शायद उस दिन ऊपर बैठा खुदा भी मुझसे रूठ चुका था, चीख रही थी मैं, सानसें मेरी अटकी थी, तेरी गोद मैं लहूलुहान मैं ढाई साल कि बच्ची थी। इसलिये मैं आप सब से कहता हूँ, उस मासूम सी बेटी का कर्ज़ चुकाया जाए अभी, सारे दोषियों को सूली पर चढाया जाए अभी। वरना है बेटी समझेगी कि हर इंसान दरिंदा है, ट्विंकल माफ करदो हमें हम इंसान शर्मिंदा हैं।। 😓 © Aman ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार जब तक मैं ये सीखती , उससे पहले ही मुझे स्टार बना दिया, लेकिन जब तक मैं चमकती, उससे पहले ही मुझे बुझा दिया,
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार जब तक मैं ये सीखती , उससे पहले ही मुझे स्टार बना दिया, लेकिन जब तक मैं चमकती, उससे पहले ही मुझे बुझा दिया,
read moreAbhishek Vishwakarma
शास्त्री जी के जन्म दिवस पर... 👇👇 (Caption) शास्त्री जी के जन्म दिवस पर एक गीत सुनाने आया हूँ। उनका एक छोटा सा परिचय तुम्हें कराने आया हूँ।। जन्म हुआ द
शास्त्री जी के जन्म दिवस पर एक गीत सुनाने आया हूँ। उनका एक छोटा सा परिचय तुम्हें कराने आया हूँ।। जन्म हुआ द
read moreDr Upama Singh
घूंँघट की आड़ (लघुकथा) अनुशीर्षक में👇👇:// बात उन दिनों की है जब भारत देश में छोटे से उम्र में विवाह कर दी जाती थी। मेरी दादी का भी 13 साल की उम्र में मेरे दादाजी के साथ जो ख़ुद 15 सा
बात उन दिनों की है जब भारत देश में छोटे से उम्र में विवाह कर दी जाती थी। मेरी दादी का भी 13 साल की उम्र में मेरे दादाजी के साथ जो ख़ुद 15 सा
read moreSwarima Tewari
"एक और निर्भया" प्यारी निर्भया, आज मेरा मन बहुत उदास है सोचा तुमसे कुछ उदासी बांटू.. सब कहते हैं तुम चली गई, पर ऐसा तो नहीं हुआ तुम तो आज भी यहीं हो हम सबके बीच फिर किसी लड़की के रूप में.. पर क्या अब तुम मेरी एक बात मानोगी? जब इसबार जाना तो तुम इस देस वापस मत आना निर्भया.. (full in caption)👇 प्यारी निर्भया, आज मेरा मन बहुत उदास है सोचा तुमसे कुछ उदासी बांटू..सब कहते हैं तुम चली गई पर ऐसा तो नहीं हुआ तुम तो आज भी यहीं हो हम सबके
प्यारी निर्भया, आज मेरा मन बहुत उदास है सोचा तुमसे कुछ उदासी बांटू..सब कहते हैं तुम चली गई पर ऐसा तो नहीं हुआ तुम तो आज भी यहीं हो हम सबके
read moreUnconditiona L💓ve😉
"याद आएंगे" एक दूसरे से बिछड़ने के बाद शायद हम पलटकर भी ना देखे अपनी बातों में एक दूसरे का जिक्र भी ना करे कभी खोलकर भी ना देखे पुराने लिखे खतों को और मन मे बचे प्रेम को झुठला दे लेकिन हम फिर भी एक दूसरे को याद आएंगे जब मेरी बिटिया पहनकर दिखाएगी मुझे झुमके और तेरा बेटा उदासी में तेरे कंधे पर सर झुकायेगा हम तब भी एक दूसरे को याद आएंगे..!! देख लेना तुम, हमारे आँखों में होंगे थोड़ी सी आँसू, तब भी हम दोनों होले से मुस्कुरायेंगे..!! हाँ.. हम तब भी एक दूसरे को याद आएंगे..!! Unconditional #love "💗" __________________________ वो वक्त था जब करोना के कारण सब घर में बंद थे. मेरा भी स्कूल बंद था घर में पढ़ाई करते
Unconditional love "💗" __________________________ वो वक्त था जब करोना के कारण सब घर में बंद थे. मेरा भी स्कूल बंद था घर में पढ़ाई करते
read more