Find the Latest Status about कसमें खाई थी हमने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कसमें खाई थी हमने.
Heer
White जिंदगी में देखा है हमने..... ख्वाहिशों की धज्जियां उड़ाते, सपनों को बिखरते देखा है। रिश्ते टूटते बिखरते, हाथों से फिसलते देखे है। अरमानों का कफन, प्रेम को खोते देखा है। सब कुछ देख कर अब... तसल्ली रखना सीखा है हमने।। 🥺🥺🥺 ©Heer बहुत कुछ देखा है हमने...!! #sad_shayari
बहुत कुछ देखा है हमने...!! #sad_shayari
read moreranjit Kumar rathour
थी एक दोस्त (दीपा ) ************* किसकी बात कर रही हो अरे यार दोस्त के बारे ऐसा नहीं कहते हा यही तो दुख हैँ अब दीपा नहीं रही... सन्न थे ग्रुप के सभी दोस्त सहेलियां थे हम बचपन से जवानी तक साथ रहे है हम फिर अपनी दुनिया मे गुम रोज घर परिवार पुराने दिनों के किस्से कहानिया थोड़ी मस्ती और शरारत और फिर एक दिन डरा देने वाली खबर किसी ने लिखा पता है अपनी शैतान बीमार है वो बड़ी परेशानी मे है हम पांच सहेलियों मे से एक सबने दुआएं कि बोला यार तू घबराना मत हिम्मत रखना डार्लिंग! तू तो हम सबकी जान है तुझे कुछ नहीं होगा लेकिन एक दर्द उभरा चंद दिन पहले लिखा नहीं डिअर अब मेरा समय करीब है और फिर एक सितम्बर आज़ ही के दिन दीपा मेरी जान! हम सबकी पावर हाउस हर बात पर मस्ती शरारत का कोई मौका नहीं छोड़ती नाम भी कितना सुंदर दीपा.. जिसकी जलना ही नियति थी याकायाक बुझ गयी... दोस्त क़ो स्नेह भरा आलिंगन काश! हम सब साथ होते और एक बार फिर गले मिलते एक तस्वीर तेरी पसंद से खिचवाते हा! नियति ने मुझे तुमसे चंद दिन पहले मिलने का मौका दिया था मैं भाग्यशाली हूं.. अपने यार को मिल पाया तू जहाँ भी रहेगी दमकती रहेगी हा हम सारे दोस्त तुम्हे मिस करेँगे हा तुझे..मुझे अपने घर लाने का वादा अधूरा रहा गया माफ़ी चाहती हूं लेकिन तेरी हर बात न्यारी थी यार तू हमारी प्यारी दोस्त थी..सदा रहोगी मगर एक शिकायत ऊपर वाले से इतनी जल्दी भी क्या थी अभी तो दीपा क़ो काफ़ी कुछ सवारना था बाबू के जीवन मे उजाला भरना था ये तेरा न्याय ठीक नहीं.. और भगवान आपसे एक मिन्नत है मेरी ही नहीं हमारी जान क़ो अपने चरणों मे जगह देना बहुत प्यारी है वो हा बहुत प्यारी है तुझे इस कदर लिखना अच्छा नहीं लगता और अब इतनी हिम्मत नहीं कि तुझे और लिख पाऊं... अश्रुपूरित नयन, बेकल मन से तुझे नमन करती। हुँ 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🙏🙏🙏 ©ranjit Kumar rathour एक थी दोस्त (दीपा )
एक थी दोस्त (दीपा )
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White // आजादी कैसे पाई थी // देश के हजारों वीरो ने फांसी के फंदे पर झूले थे, लाखो वीरो ने गोलियां भी यु खाई थी । तब कही बड़ी मुश्किल से हमने, इस भारत में यु आजादी को पाई थी ।। कहते है कि , कुछ सत्ता के लोभी थे यु लोग, आजादी का वो चरखा चला कर खुद आई थी । तुम उन वीरों को वे अब भूल गए हैं, जिन्होंने काल कोठरी में यातना पाई थी ।। वीर सावरकर को अब भूल गए हैं, जिसने आजादी की वो ज्योति जलाई थी । कील , कांटो और अपने नाखूनों से , आजादी का ये नारो को ,जिसने को लिखाई थी ।। भगत सिंह को हम सब भूल गए हैं, जिसने छोटी सी उम्र में यु फांसी खाई थी ।। आजाद को अब कौन यु ही याद करे, जिसने भारत को , उन अंगरेजो के गुलामो से आजादी दिलाई थी ©बेजुबान शायर shivkumar #happy_independence_day #happyindependenceday #IndependenceDay2024 #IndependenceDay2025 #IndependenceDay #Nojoto #IndependenceDayIndia //
Nurul Shabd
follow for more ©Nurul Shabd #हमने #पहनी तो खूबसूरत लगी, हाय, नथनी सुनार की कहाँ खूबसूरत थी।