Find the Latest Status about उडाला दिल के तोता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उडाला दिल के तोता.
MiMi Flix
"मीना तोता की मददगार प्रवृत्ति: बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा की प्रेरणादायक हिंदी कहानी" - मीना तोता की मददगार प्रवृत्ति" एक प्रेरणादायक हिंदी
read morePagal shayer
हम कहा आपके लिए खास है।। खास तो बो है जो आपके दिल के पास है।। ©Pagal shayer जो आपके दिल के पास है।।
जो आपके दिल के पास है।।
read morePagal shayer
अक्सर वही लोग सबसे खास होते है।। जो जिंदगी से दूर.... पर दिल के पास होते है।। ©Pagal shayer दिल के पास होते है।।
दिल के पास होते है।।
read moreseema patidar
इस बात से मुझे दुःख नहीं बल्कि प्रसन्नता होगी कि तुम्हे बहुत लोग पसंद करते है मुझे दुःख तब भी नहीं होगा जब तुम और लोगो को पसंद करो मेरे लिए अथाह दुःख का विषय तब होगा जब तुम मेरा स्थान किसी और को देने लगोगे। ©seema patidar अल्फाज़ दिल के ❣️
अल्फाज़ दिल के ❣️
read moreSushil
White मेरे नसीब में नहीं हों मैं जानती हूं जिना बहुत ही मुश्किल है तेरे बैगर मैं मानती हूं ना जान पाओगे दर्द मेरे दिल का जानती हूं ना कह पाऊंगी राज गहरे आज भी दिल आपके लिए ही तरसता है चाहे लाख लगालो पहरे ©Sushil #sad_shayari दिल के अल्फाज़
#sad_shayari दिल के अल्फाज़
read moreseema patidar
सुनो ........ जब कभी न बोल पाऊं मैं कुछ तो समझना गला रुंधा है मेरा जब कभी न पड़ पाऊं मैं तुम्हे तो समझना आंखे भरी है मेरी ऐसे में मत देना कोई ......... सलाह के पुलिंदो की सौगात बस चुपचाप से कसकर गले लगा लेना दे हाथो में अपना हाथ । अनकहा...... ©seema patidar अल्फाज़ दिल के ❣️
अल्फाज़ दिल के ❣️
read more@DeepTalk
White एक तोता होता है वो सोचता है कास मैं भी कभी पिंजरे के उस पार खुली आसमान में अपना पंख फैला पाता तभी अचानक पिंजरा जमीन पर धड़ाम से गिरता है दरवाजा जो पिंजरे में लगा था वो टूट जाता है और पंछी आजाद हो जाता है वो बाहर निकलता है अपने पंखों को पूरी शक्ति से फड़फड़ाता है और खुली आसमान में निकल जाता है पूरे दिन वो उधर से इधर,इधर से उधर उड़ता रहता है और शाम होते ही एक वृक्ष के डाल में बैठ जाता है उस दिन वो बड़े सुकून से पेड़ के डाल में ऐसे सो जाता है जैसे एक शिशु अपने मां के गोद में थोड़ी देर बाद तोता पेड़ में लगे फलों को खाने लगता है थोड़ा आम का थोड़ा जामुन का तो बेर का फल खा खा के मौज से नीचे गिरा रहा होता है भूख भी तो जोरो की था खाने का इतना वैरेटी देख वो बड़ा प्रसन्न रहता है पर इसला सुकून ज्यादा वक्त का नही होता सुबह होते ही उस पेड़ के पास एक माली आता है उसकी आने की आहट सुन तोता तुरंत वहा से दूर एक कुटिया में जाकर बैठ जाता है तभी उसकी नजर एक बच्चे पे पड़ता है जो भूख से बिखला रहा होता है मां से खाने की जिद करता है मां भी कहती है रुक जा बेटा थोड़ी देर गुजर जाने दे अभी पानी पीले थोड़ा दिन को और ढल जाने दे फिर खा लेना बच्चा कहता है क्यों मां मां कहती है बेटा रोटी एक है दिन पूरे 24 घंटे का है अभी खा लेगा तो बाद में भूख लगेगी तो क्या खायेगा उनकी इस बात को सुन तोता द्वंद में पड़ जाता है सोचता है भगवान इनके पास आजादी है पर खाने को खाना नही मेरे पास खाना है पर जीवन में आजादी नहीं मैं सोच रहा था आजाद है वो कितने सुखी है पर इनके भूख को देख मुझे मेरा गुलामी ही प्रिय लग रहा तभी मां रोटी का छोटा सा टुकड़ा तोते की ओर फेंकता है तोता यह देख चौंक जाता है चौकने का बात ही था जेब भरी हो तो दान करना आसान होता है खाली हो तो उतनी ही कठिन पर यह कठिन कार्य मां कितने सहज भाव से कर दी तोता से रहा नही गया तोता ने मां से पूछ लिया मां भूखी तो तुम भी हो ये रोटी का निवाला तुम भी तो खा सकते थे पर तुमने मुझे क्यों दिया मां मुस्कुराई और बोली बेटा पेट चाहे इंसान का हो या पंछी का भूख तो सबको लगती है और रही बात मेरे भूख की तो ऊपर वाला उसे भी भर देगा इतना सुन तोता के आंखो में आशु आने लगता है इतने में दहलीज में उसका पति का आना होता गमछे में कुछ बांध रखा होता है जब वो गमछा खोलता है उसमें से बहुत सारे मीठे मीठे फल निकलते हैं पर सभी फलों में एक समानता होती है उस फल को कोई थोड़ा थोड़ा खाकर छोड़ दिया होता है तोता की नजर मां के पति पर पड़ता है वो वही माली होता है जिसे देख वो भागा था और वो वही फल होता जिसे खाकर तोता ने छोड़ दिया था इस दृश्य को देख तोता को यकीन हो जाता है के जो दोगे तुम्हे वही मिलेगा ©@DeepTalk तोता को मिला जीवन का मूल मंत्र#sad_shayari
तोता को मिला जीवन का मूल मंत्रsad_shayari
read more" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
सुनो!!! भले ही तुम मेरे फ़ोन की गैलरी में रहो या ना रहो, मगर दिल के इक हिस्से में, हमेशा रहोगे।। ©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #दिल के हिस्से में
#दिल के हिस्से में
read more