Find the Latest Status about बादलों पर आधारित कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बादलों पर आधारित कविता.
pramod malakar
नूपुर शर्मा पर आधारित कविता **************************** कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। सच इस्लाम का कह गई वह , देश को एक कर गई वह । चलो नूपुर का साथ निभाए , आओ हम एक हो जाएं । पाकिस्तानियों का साथ लेकर , मानव बम का धमकी देकर । देश में कांटा बो रहा है , हिंदू चुपचाप सो रहा है । संघर्ष हम करते नहीं , सच पर हम लड़ते नहीं ।। नहीं चलेगा जिहादी तान , नहीं सहेंगे हम अपमान । कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। मुर्दे को जगायेंगे , सोए को उठाएंगे । दुश्मनों को हम , नींद में सुलाएंगे , अमन देश में लाएंगे । ला कर दुनिया से हिंदू , भारत में बसाएंगे । हिंदुस्तानी हैं हम , हिंदू राष्ट्र बनाएंगे ।। सनातन संस्कृति की राह , देश को चलाएंगे , सूरज की तरह , भारत को , हम चमकाएंगे ।। हिंदू है हम , हिंदू राष्ट्र के वासी कहलाएंगे । उठा लो श्रीराम का तीर और कमान , हिन्द है हमारा गीता और पुरान । कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। +++++++++++++++++++++++++++++++++++++ प्रमोद मालाकार की कलम से ©pramod malakar #नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।
#नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।
read moreShivam raja Chauhan
क्यों हो रहा बेचैन तू रुक जरा, सव्र कर उमड़ पड़ी है आंधियां चारों ओर देख तू, दिशा बची नहीं कहीं, हुआ प्रचंड विश्व भी, हिम की भी पुकार है, सर्वनाश हो तेरा, उलझ पड़ा है विश्व के उस गुरु महान से, ये कविता चीन भारत विवादों पर आधारित है
ये कविता चीन भारत विवादों पर आधारित है
read morerj_rohit
कहां तो तय था प्यार हर एक दिल के लिए, कहां प्यार मयस्सर नहीं महफ़िल के लिए, यहां तो इश्क के साए में लोग जलते हैं, चलो यहां से चले हम उम्र भर के लिए।। --rj_rohit #LastDay #rj_series दुष्यन्त कुमार साहब की कविता पर आधारित है।।
#LastDay #rj_series दुष्यन्त कुमार साहब की कविता पर आधारित है।।
read moreNojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)
आज 'तुम और कविता' पर आधारित कोई विचार लिखें। #TumAurKavita
आज 'तुम और कविता' पर आधारित कोई विचार लिखें। #TumAurKavita
read moreAnup Sooryavanshi
कोई भी व्यक्ति बहुत ज्यादा बोलने से विद्वान नहीं कहलाता है। जो धीरज रखने वाला, क्रोध से रहित,नीडर होता है,वही विद्वान व्यक्ति कहलाता है। अनुभव पर आधारित
अनुभव पर आधारित
read more