Find the Latest Status about सोए हुए हैं भाग मेरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सोए हुए हैं भाग मेरे.
Anuj Ray
सोए हुए अरमानो को, नींदों से उठाकर, तुमने दिल में प्यार के, एहसास भर दिए। बेजान सी, बेरंग सी, बुझी बुझी सी ज़िंदगी में,मिलते ही मोहब्बत के, तुमने रंग भर दिए। यूं इस तरह से इतना ,दिल के करीब आके, सांसो में तूफान के, शोलों को भर दिए। ©Anuj Ray # सोए हुए अरमानों को,
# सोए हुए अरमानों को,
read moreRazzj D
सुबह-शाम तो हम तो तेरी यादों में खोय रहते हैं तेरी एक झलक पाने को तरसते हैं तु आएगी मेरे सपने यही सोचकर तो हम रात भर सोए रहते हैं।।। ©Razzj D सोए रहते हैं... #sunkissed
सोए रहते हैं... #sunkissed
read more@tul maurya(IT)
रात भर चलती रहती है उंगलियां मोबाइल पर , ❤❤❤ किताब सीने पर रख कर सोए हुए एक जमाना हो गया ! सोए हुए एक जमाना हो गया.... #Nojoto
सोए हुए एक जमाना हो गया....
read moreZindagi Ki kimat
ये भाग दौड़ भरी दुनिया हैं, दोस्त यहाँ कोई किसी के लिए नही रूकता!! ©Zindagi Ki kimat ये भाग दौड़ भरी दुनिया हैं मेरे दोस्त..
ये भाग दौड़ भरी दुनिया हैं मेरे दोस्त..
read moreNaveen Kumar
सोए पड़े हैं देश के रक्षक मानवता हुई लाचार बेबस तमाशा देख रही है दुनिया अपनी आँखे पसार ©Naveen Kumar सोए पड़े हैं देश के रक्षक
सोए पड़े हैं देश के रक्षक
read moremr.love 2146
मेरे कलम उस रात को लिखते हैं जिस वक्त अंधेरी राह पर सब सोए रहते हैं। मेरे कलम उस रात को लिखते हैं जिस वक्त अंधेरी राह पर सब सोए रहते हैं।
मेरे कलम उस रात को लिखते हैं जिस वक्त अंधेरी राह पर सब सोए रहते हैं।
read moreRukhsar Khanam
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए हमने लिखें हैं ये अल्फाज बताने के लिए उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए यूं जालिम को तुम अपना तरफदार ना समझो यू सियासी घरानों को तुम अपना वफादार ना समझो ये आपको यूं ही लाचार बना रखेंगे मंदिर मस्जिद में भेद करा रखेंगे ये अपने बच्चों को ऊंचे ओहदे पे बिठा रखेंगे हम सबको यूं ही मजबूर बेबस लाचार बना रखेंगे यूं सियासी घरानों का पर अपना ना इतना ऐतबार जताओ अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ उनको हर ओहदे का सलाहकार बनाओ पंचर ना फूलों की उनसे ना कोई दुकान लगाओ अपने बच्चों को तुम सब कलाम बनाओ अपने बच्चों को तुम धोनी रोहित यूसुफ पठान बनाओ अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ उनके पंचर ना फूलों की कोई दुकान लगाओ उनके इरादों को लोहे की तरह मजबूत बनाओ उनको मिल्खा कि तरह भागना भरपूर सिखाओ अपने बच्चों को मंदिर मस्जिद में ना भेद सिखाओ अपने बच्चों को हर मजहब के प्रति प्यार और स्नेह सिखाओ अपने बच्चों को भारत की सभ्यता और संस्कृति बताओ उनको टीपू सुल्तान और महाभारत की कहानी सुनाओ अपने बच्चों को सब इंसान बनाओ इंसान बनाओ इंसानियत की दौलत से सबको नवाजों फिर जो चाहे वो बना दो पहले लाजिमी है इंसान बना दो इंसान बना दो गीता या कुरान के इनको पाठ पढ़ाना हिंदू मुस्लिम में ना कभी भी भेद सिखाना झूठ और फरेब नफरत से सबको बचाने के लिए हमने लिखे हैं ये अल्फाज बताने के लिए उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए उनके आंखों के पड़े पर्दे हटाने के लिए हमने लिखे हैं ये अल्फ़ाज़ बताने के लिए ✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️ ❣️🇮🇳❣️ ©Rukhasar Khanam #अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
#अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
read moreShruti sharma
उन्हें क्या पता हम उनकी यादों में खोए रहते हैं छुपाया करते हैं आंसू अपने दुनिया समझती है हम सोए रहते हैं दुनिया समझती हम सोए रहते हैं
दुनिया समझती हम सोए रहते हैं
read more