Find the Latest Status about मूँछों पर ताव देना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मूँछों पर ताव देना.
Shashi Bhushan Mishra
बारिश का ताव, कागज की नाव, सहमे हुए लोग, दहशत में गाँव, नदियों में उफान, ढूँढते सब ठाँव, बहते हुए पेड़, मिट्टी में कटाव, सब्ज़ी का खेत, फसल चढ़े दाँव, आवक हुआ कम, बढ़ने लगे भाव, सड़कें हैं जलमग्न, तैर रहे ऊदबिलाव, कट रहे किनारे, कहीं पर भराव, नेताओँ का दौरा, कहीं पर घेराव, जीवन की जंग, बंद हो बिखराव, रोगों का प्रकोप, दवा का छिड़काव, 'गुंजन' की पुकार, अब नहीं सताओ, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' समस्तीपुर बिहार ©Shashi Bhushan Mishra #बारिश का ताव#
#बारिश का ताव#
read moreRavi Kataria
अगर तुम गरीब पैदा होते हो तो तुम्हारा कोई कसूर नही ......अगर तुम गरीब होकर मरते हो तो ये तुम्हारा कसूर है।। (वक्त की बात)👍 बात पर ध्यान देना
बात पर ध्यान देना
read morekishan mahant
कुछ उलझनों के हल वक़्त पर छोड़ देना चाहिए बेशक ज़वाब देर से मिलेगा लेकिन वक़्त बेहतरीन ज़वाब देगा ©kishan mahant #वक़्त पर छोड़ देना चाहिए
#वक़्त पर छोड़ देना चाहिए
read moremangalviras
अपनी आदतो को सुधारने की बजाय लोग और भी कुछ नई हरकते और आदते अपनै जिवन मे बडाते रहते है जिससै रिश्ते बननै और सवंरनै की बजाये और भी टुटतै और बिखरते हुए नजर आनै लगते है ः इसलिये हमे अपनी खुबियो की बजाय खामियों पर ध्यान देना चाहिए ः ः।। मंगल विरास ।।ः ©mangalviras अपने आप पर ध्यान देना
अपने आप पर ध्यान देना
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी दबदबा मूछो का था शान मर्दो की बढ़ाती थी वीरो वाली गाथा इनसे ही गायी जाती थी जब से मूछ मुंडे हुये नारी सवारी करती है इज्जत सब खाक में मिली राज अब बीबी करती है सामर्थ और ताकत जाती है ताव अपना,फैशन में गया पल्लुओ में मुँह छिपाते फिरते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" ताव अपना,फैशन में गया #nojotohindi
ताव अपना,फैशन में गया #nojotohindi
read moreMansee Chaurasia
हमे दूसरों के जीवन से ज्यादा , अपने जीवन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, तभी हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे, और दूसरे हमसे जल पाएंगे, 👍✨💯😊😍 ©Mansee Chaurasia अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए
अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए
read moreEk villain
आम बजट में मानते व्यवस्था की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए एक अच्छी पहल है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा कि गुणवत्ता मानसिक रास्ते पर अमित और संभल देखने से जुड़ी हुई सीमाओं तक पहुंचने में सुधार के लिए एक राष्ट्रीय तेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया जाएगा कोविड-19 के कारण उपजे हालात से मानसिकता व्यवस्था की समस्या और बढ़ गई है इससे सभी उम्र के लोगों को मैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ावा मिला है आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 एक स्वस्थ के शिकार लोगों की संख्या 40 से 8% है हमारे सामाजिक परिवार परिवेश में मानसिक व्याधियों को लेकर जागरूकता और से करता कि आज भी कमी है साथ ही चिकित्सा इस मोर्चे पर भी एक सुविधाजनक ढांचे से भक्तों की कमी बनी हुई है ऊपर से कोविड-19 को लेकर अनिश्चित आर्थिक परिस्थितियों को बिगड़ना बेरोजगार परीक्षण जैसे जीवन से जुड़ी उत्पन्न स्थिति काफी बिगड़ गई है यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 10 से 19 वर्ष की आयु में से एक बात है और किशोरी के समान ही महिलाओं से प्रभावित हुआ शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आर्थिक स्थिति या सामाजिक परिवारिक संबंध हर पहलू पर गौर बराबरी की स्थिति चेतावनी हो चली है ©Ek villain #मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक #proposeday
#मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक #proposeday
read more