Find the Latest Status about धरातल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धरातल.
pramod malakar
मैं धरातल हूं धरती का, मुझे इंतकाम का जाल मत समझना! समंदर से भी गहरा है मेरा जीवन, मुझे दर्द भरा जाम मत समझना! अनंत रुसवाईयां भी है मेरे जेहन में, मुझे बंजर मैदान मत समझना! गैरों का दर्द पिने कि शक्ति है मुझमें, मुझे कभी अकेला मत समझना! सर्वशक्तिमान शक्ति के चरणों का धूल हूं मैं, मुझे सर का ताज कभी मत समझना! मैं धरातल हूं धरती का, मुझे इंतकाम का जाल मत समझना!! """""""""""""""""""""""""""""""***** प्रमोद मालाकार ©pramod malakar #मैं धरातल हूं धरती का....
#मैं धरातल हूं धरती का....
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी और ना कर नाटक जरा होश में आइये बहुत हो चुके वायदे धरातल पर कुछ दिखाइये भय भूख और भ्र्ष्टाचार के दल दल में जनता के कोप भाजन से कमल को बचाइये प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Likho धरातल पर कुछ तो दिखाईये #nojotohindi
#Likho धरातल पर कुछ तो दिखाईये #nojotohindi
read moreEk villain
यह पढ़कर आपको हैरानी भले ही हो लेकिन सच यह है कि धरातल पर वह निरंतर घट रहे हैं जबकि कागजों व वन क्षेत्र साल दर साल बढ़ रहा है अलार्म जी है कि देश के नक्शे से 34% बन गया भूख हो चुके हैं लेकिन इससे किसी को सुरभि ही नहीं है 34% के इस राष्ट्रीय आंकड़े में उत्तर प्रदेश हिंदी झारखंड छत्तीसगढ़ उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश पंजाब और हरियाणा सहित सभी राज्य केंद्र शासित प्रदेशों का हिस्सा शामिल है इंडिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 को आधार बनाकर तैयार की गई सेंटर ऑफ साइंस एंड रखती है क्षेत्र आईएसएफआर 2021 में 5% करोड़ है किक्रेटर यानी कुल 1 क्षेत्र के आसपास जमीन पर ही वन आवरण बताया गया है शेष 2 पॉइंट 5 यानी 34% क्षेत्र की स्क्रब अथवा झाड़ियों में भी वर्गीकृत नहीं किया गया हैरत की बात यह है कि 2019 और 21 के बीच देश के वन क्षेत्र में केवल 0% यानी 1 लीटर की वृद्धि हुई है जबकि घोषित क्षेत्र की जमीन पर आया हुआ है रिकॉर्डिंग वन क्षेत्र कानून रूप से विभिन्न श्रेणियों में बांटा रक्षिता रक्षिता वर्तमान पिछले तीन दशकों से यह रिपोर्ट बन मोटे तौर पर यात्राएं लेकिन आवरण स्वास्थ्य क्षेत्र जहां 1 मौजूद है उसमें अभी संगठन जंगल माध्यम घने जंगल और खुले जंगल हो सकते हैं इसके अलावा स्क्रब या इंडियन यह है कि वन भूमि है जिसमें 10% से कम है और वह किसी भी वर्ग में शामिल नहीं है आप ©Ek villain #धरातल पर घट रहा है वन क्षेत्र #KashmiriFiles
#धरातल पर घट रहा है वन क्षेत्र #KashmiriFiles
read moreAlka Goyanka
सुख के आसमान में, जो इंसान अपने ऐबों में, मशरूफ रहता है, दुःख के, धरातल पर वही, दुनिया भर में ऐब, तलाशा करता है । सुख-दुःख #आसमान #ऐब #धरातल #सच्चाई #Myquote #MyPoems
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी भटकना ही मकसद जिंदगी का हो गया है गांवों में सीमित संसाधन,गुजारा मुश्किल हो गया है झिल मिलाते शहर,आकर्षित बहुत करते है पनाह तो सबको देते है,उम्मीद भी भरते है मगर गुजारे के लिये, वेतन भी कम पड़ते है रीढ़ की हड़्डी ये से ही टूटी जा रही है डिप्रेशन की शिकार जिंदगी होती जा रही है रोटी कपड़ा मकान की कीमत बढ़ाकर जिंदगियाँ यहाँ तबाह की जा रही हैं गैर गुजरी है अब तक नीतियाँ सरकारो की गुमराह कर के,गुमनामी में धकेला जा रहा है अखर रहा है सबको,सौतेलापन इनका धरातल पर किसी को टिकने नही दिया जारहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Connections धरातल पर किसी को टिकने नही दिया जा रहा है #nojotohindi
#Connections धरातल पर किसी को टिकने नही दिया जा रहा है #nojotohindi
read more#suman singh rajpoot
नाम रहा हवाओं में धरातल पर कुछ नहीं था। ना आगोश में थे ना होश में थे! ©#suman singh rajpoot #chaandsifarish नाम रहा हवाओं में धरातल पर कुछ नहीं था। ना आगोश में थे ना होश में थे!
#chaandsifarish नाम रहा हवाओं में धरातल पर कुछ नहीं था। ना आगोश में थे ना होश में थे!
read morepramod malakar
मुझे चमेली से गुलाब बनाने पर क्यों तुले हो, मुझे चमन से शवाब बनाने पर क्यों तुले हो। मैं संगमरमर हूं मुझे धूल बना दो, चमकता रहूंगा धरती मां के तन पर। मैं पंचतत्व हूं मुझे त्रिशूल बना दो, खड़ा रहूंगा शिवशक्ति के बाहों में। मैं धरातल हूं, मुझे धरती मां की चरणों से लिपटे रहने दो।। ********************************** प्रमोद मालाकार की कलम से 17.08.2021 """"""""""""""""" ©pramod malakar #मैं धरातल हूं Shahed malik VED PRAKASH 73 Aarchi Advani Baba Brownbeard (Jugaadi Jat) Niyaz Ahmad Krishan Sharma
#मैं धरातल हूं Shahed malik VED PRAKASH 73 Aarchi Advani Baba Brownbeard (Jugaadi Jat) Niyaz Ahmad Krishan Sharma
read moreParul Sharma
नक्काशी मेरे शब्दों की और तेरे प्यार का धरातल एक ताजमहल बनाया है मेरी यादों ने तेरे लिये पारुल शर्मा नक्काशी मेरे शब्दों की और तेरे प्यार का धरातल एक ताजमहल बनाया है मेरी यादों ने तेरे लिये पारुल शर्मा
नक्काशी मेरे शब्दों की और तेरे प्यार का धरातल एक ताजमहल बनाया है मेरी यादों ने तेरे लिये पारुल शर्मा
read moreparveen mati
रिश्तों की तुरपाई में वक्त कट गया तन्हाई में हम धरातल पर खोज रहे वो जा बैठे गहराई में माटी #true life
read more