Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गरीबों की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गरीबों की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गरीबों की.

पलक यादव

गरीबों की बातें

read more

ck bable

गरीबों की आवाज़

read more
"इस हालात पर"
ग़रीबी रेखा का बयान है, 
आरक्षण का जो सिस्टम है
 उसी सिस्टम में
थोड़ा- सा  बदलाव 
होना चाहिए
 कि अब 
बी.  पी .एल. वालों को ही 
आरक्षण मिलना चाहिए
अगर आरक्षण
गरीबों के लिए था तो 
बस इतना ही 
आर्थिक आरक्षण में 
लागू होना चाहिए 
हाँ, 
जिस जाति का जितना आरक्षण है
वह इसी तरह बरकरार रहना चाहिए !
देश पर सबका अधिकार होना चाहिए
क्या हर जाति में 
उसी को आरक्षण का लाभ मिलेगा 
जो ग़रीबी रेखा से नीचे हैं ?
गरीबों के हक में लड़ने वालों
अब  देखें 
तुझ में कितनी ईमानदारी है!

©ck bable गरीबों की आवाज़

UKG

गरीबों की स्थिति

read more
 गरीबों की स्थिति

अजय आदिल

गरीबों की पुकार

read more
बूढ़े हैं,
बीमार हैं।।
मगर गरीबों की,
तलवार हैं।।
साजिशों की ,
शिकार हैं।।
याद रखना ,
सामंतवादी यों!!!
हर बिहारी!!
की पुकार हैं।।
आनेवाली 
बिहार की सरकार हैं।।
asdf गरीबों की पुकार

Mukesh gupta

गरीबों की जान #bornfire

read more
प्यार में सौदा करने की आदत इन अमीरों की  जान ले लेती है हम जैसे गरीबों की,💔💔

©Mukesh Gupta गरीबों की जान

#bornfire

VJ Sharma

#गरीबों की पुकार

read more
दीप्त लहू की ज्वाला में प्राण हमने गवाएं हैं,
एक रेलगाड़ी से ना जाने कितने गर्दन कटवाए हैं !

विजय शर्मा✍️ #Nojoto #गरीबों की पुकार

Rahis Ahmad

गरीबों की मदद करें

read more
ज़िन्दगी क्या है?

ज़िन्दगी वो है जो गरीब और बेसहारा लोगो की मदद करने के काम आ सके
हमें अपने आसपास के लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए। गरीबों की मदद करें

govind bundelkhandi

गरीबों की बुलंद आवाज

read more
हे राजनीति के शिरोमणि तुमको मेरा प्रणाम है 
तुम सकल विश्व में उत्तम व्यक्तित्व हो 
मोदी तुम्हारा नाम है 
हर भूखे को अन्न खिलाना 
हर नारी को न्याय दिलाना 
यही तुम्हारा काम है 
हे राजनीति के शिरोमणि तुमको मेरा प्रणाम है गरीबों की बुलंद आवाज

Abhshek

कोरोना में गरीबों की हालत।

read more

VJ Sharma

#Labourday #गरीबों की पुकार

read more
आज जो सरकार ने कदम उठाया है अगर वह उस समय ध्यान दी जाती तो क्या यह दिन आते हैं?
सरकार को सारी बातें मालूम कि कैसे बदसलूकी और कठोरता की जा रही है 
 फिर भी media Central Government State Government sub chup the saram nahi aai ?

कविता का शीर्षक है,
 गरीबों की पुकार ,

एक पारस एक पत्थर एक मोम का समंदर
पिघली हुई आश, पांव में छाले और खुद पर विश्वास
ये हैं गरीबी की पुकार

बंजर सी डगर तड़पता हुआ मंजर द्वंद अनपढ़ के आंसू और निर्धनता की डंकार
यह है गरीबी की पुकार

विजय शर्मा ✍️

( पारस-politics , 
पत्थर-  government
'मोम का समंदर-गरीब असहाय
द्वंद-दो वस्तुओं के टकराव की आवाज) #Labourday #गरीबों की पुकार #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile