Find the Latest Status about १ ग्राम गोल्ड प्राइस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, १ ग्राम गोल्ड प्राइस.
Rakesh frnds4ever
White काश ,,,,,, !!!!!!! कभी जो तुम मेरी होती ,,,,,,,,,,,,तो,,,,,,,,,,, होली ना मेरी बेरंगी/फीकी होती काश कभी जो तुम मेरी होती जगमग हर दिवाली होती,,,, ,,,,, " तेरे संग खेली होली ,,,,,तेरे संग थी दिवाली,,, ,,,,,,मेरे अंगनों की छाया,,,, ,,,,,,,,तेरे संग सावन आया,,,,,""" ,,,,,,,,,,,,,,,,,, १ ,,,,,,,,,,,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #काश ,,,,,, !!!!!!! #कभी जो #तुम मेरी होती ,,,,,,,,,,,,तो,,,,,,,,,,, #होली ना मेरी बेरंगी/फीकी होती
Rakesh frnds4ever
White कोई क्या जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोई कैसे रहता है कोई क्या जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,, कोई क्या क्या सहता है ये कोई जाने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ना जाने कोई कोई माने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ना माने कोई कोई नहीं था ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कहीं नहीं था कोई नहीं है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कहीं नहीं है,,,,,,,,१,,,,,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #कोई_क्या_जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोई कैसे रहता है कोई क्या जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,, #कोई क्या क्या #सहता है ये #कोई जाने ,,,,,,,,,,,,
#कोई_क्या_जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोई कैसे रहता है कोई क्या जाने कि ,,,,,,,,,,,,,,,, #कोई क्या क्या #सहता है ये #कोई जाने ,,,,,,,,,,,,
read moreसंस्कृतलेखिकातरुणाशर्मा-तरु
हमारी वास्तविक आवाज शीर्षक साथ निभाना भाग १ विधा लेख विचारनुमा भाषा शैली हिन्दी . .
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
White विषय हिन्दी :- विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रहा , भारत को सम्मान । हिन्दी ही पहचान है , करो सदा गुणगान ।।२ हिन्दी-हिन्दी रट रहे , हिन्दी में कुछ खास । हिन्दी पढ़ ले आप तो , हो जाए विश्वास ।।३ प्रथम बोल नवजात के , माँ से हो शुरुआत । हिन्दी के यह बोल है , होता सबको ज्ञात ।।४ हिन्दी भाषा में भरा , सुनो ज्ञान भण्डार । वर्ण-वर्ण पढ़कर कभी , तुम भी करो विचार ।।५ ************************** मुक्तक :- हमें तो बोलना भी माँ सिखाती है सुनों हिन्दी । सभी स्वर के अलग लक्षण बताती है सुनों हिन्दी । रहूँ मैं दूर क्यूँ इससे सभी हैं काम रुक जाते - हमारी तो सभी खुशियां दिलाती है सुनों हिन्दी ।।१ नहीं भाषा गलत कोई मगर पहचान है हिन्दी । हमारी सभ्यता का नित करे व्याख्यान है हिन्दी । इसी में तो समाहित आज हिंदुस्तान है सारा - तभी तो हिन्द की देखो बनी अभिमान है हिन्दी ।।२ १४/०९/२०२३ महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विषय हिन्दी विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रह
विषय हिन्दी विधा दोहा हिन्दी हिन्दस्तान की , सुन लो होती शान । इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१ हिन्दी से नित मिल रह
read moreRavendra
सफेद बोरी में भैंस का माँस 3 जिन्दा भैंस (पड़वा) तथा एक पिकप पुलिस ने किया बरामद पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अ
read moreRavendra
डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि सर्च आपरेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागो
read moreRavendra
शहीद सैनिक के घर पहुंचे एसडीएम नानपारा बहराइच । जनपद के तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गुरघुट्टा निवासी भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सैनिक द
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
#hunarbaaz तरन्नुम *मुखलिस सनम की अदना हसरत लिए हुए,बालो मे चांदी आ गई कसरत लिए हुए//१ *शुद्ध*अधिकता मै जी रही हुं फ़िक्र मे गुरबत लिए हुए
read moreamnewsnational
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार। रायपुर छत्तीसगढ़। हेड लाइन - रायपुर (छ.ग) की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गनौद-खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि आरोपियों में 5 महिला शामिल है। बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंटी क्राइम,साइबर यूनिट और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहनों, होटलों, लॉज और ढाबों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के वेलकम होटल में ठहरे कुछ संदिग्ध लोग ठहरे है। जिससे पुलिस और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, श्रीमती सुभद्रा यादव जी ने दबिश देकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना नाम अरविंद कुमार 24 वर्ष, पूजा देवी 35 वर्ष, सुनीता देवी 20 वर्ष, सपना देवी 30 वर्ष, आशा देवी 58 वर्ष और कौशल्या देवी 58 वर्ष बताया। ये सभी आरोपी जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से तीनों चेन बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना राखी में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ©amnewsnational छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
read more