Find the Latest Status about देखो यार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देखो यार.
हिमांशु Kulshreshtha
White हम मुस्कुराते हैं... दरअसल हम रो रहे होते हैं हम बात करते हैं... सच ये है कि तन्हाई चाहते हैं... हम दिखाई देते हैं जैसे बेहद ख़ुश हैं... लेकिन हम खुश नहीं हैं... कुछ चीजें बस हमें यूंही करनी पड़ती हैं बस यूंही..... यही जिन्दगी है यार चेहरे पर ओढ़े कई कई नकाब ©हिमांशु Kulshreshtha यही जिंदगी है यार....
यही जिंदगी है यार....
read moreDevesh Dixit
जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको साकार करना होगा। ख्यालों से बाहर निकलना होगा, उड़ान को अपनी भरना होगा। खुला आसमान है ये देखो यारों, उस आसमान को छूना होगा। लक्ष्य को भी अब तो पाना होगा, जिद्द है इसे हासिल करना होगा। रुकावटें आएँ चाहे जितनी भी, उन सबको भी पार करना होगा। धीरज को बनाये भी रखना होगा, मंजिल की ओर नित बढ़ना होगा। फ़सल कटती जैसे समय आने पर, कर्म फल ही उसके अनुसार होगा। हांँ जीत का जज्बा अब रखना होगा, क़ायम भी तो उस पर रहना होगा। छोड़ दिये हैं सारे गिले-शिक्वे पुराने, उन यादों को अब बिसराना होगा। ................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको
#जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको
read morePiyush Patel
White एक यार ऐसा है मेरा _________________ उसे कोई और पसंद है , और मुझे वो।। ©Piyush Patel यार ।।।।यार
यार ।।।।यार
read moreAnuj Ray
अजीब फैशन तैयार उसका" अजीब फैशन था यार उसका, लिबास काट काट के, टुकड़ों में जिस्म दिखाने का। न चाहते हुए भी नज़र चली ही गई वर्बश, और दिल किया, एक गुनाह करके मर जाने का। पता नहीं ये किसका असर था मेरे दिमाग़ पे, बहके हुए मौसम, हसीन साक़ी या मैखाने का। ©Anuj Ray # अजीब फैशन था यार उसका"
# अजीब फैशन था यार उसका"
read moreBazirao Ashish
एक बार प्रिये तुम भी; दरखत होकर देखो न। तुम भी समझोगे हाल मेरा; धोखा खाकर देखो न। तुम क्या पाओगे क्या खोओगे? खुद का समर्पण करके देखो न। इक बार प्रिये तुम भी; दरखत होकर देखो न। •आशीष द्विवेदी ©Bazirao Ashish #एक बार प्रिये तुम भी; दरखत होकर देखो न। तुम भी समझोगे हाल मेरा; धोखा खाकर देखो न। तुम क्या पाओगे क्या खोओगे? खुद का समर्पण करके देखो न। इक
#एक बार प्रिये तुम भी; दरखत होकर देखो न। तुम भी समझोगे हाल मेरा; धोखा खाकर देखो न। तुम क्या पाओगे क्या खोओगे? खुद का समर्पण करके देखो न। इक
read more