Find the Latest Status about कहती है फूलों की रिदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहती है फूलों की रिदा.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी है अकेला तू,गति कर्मो की है चेतना की सुध भी नही लेता तू मोहपाश में ज्यो ज्यो फ़ँसा तू बन्धनों में ऐसा जकड़ा तू राग द्वेष का व्यापार चलाता तू किसी से प्रीती किसी से दुश्मनी कर भावो की सतत सरिता में बहकर नित पापो से कलुषित आत्मा करता क्यू भोग ही जीवन नही है योग संजोग निज तत्वों में ला भटकावों के सजे है मेले दुनियाँ में तू इनमे फँसने, बार बार जन्म ना पा क्लोज करो यहाँ कर्मो का एकाउंट बार बार के जन्म मरण से आत्मा को मुक्ति करो प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
#sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
read moreShiv Narayan Saxena
ज्ञान की सबको ज़रुरत है. स्कूली, किसी भी बोर्ड या प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र अपने लाभ के लिए मेरी प्रोफाइल पर दिए गए मेरे चैनल लिंक पर subscribe करके जुड़ें. ©Shiv Narayan Saxena ज्ञान की सबको ज़रुरत है.....
ज्ञान की सबको ज़रुरत है.....
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White डाल कर आदत..... मोहब्बत की...! अब कहती है.....!! टाईम नही है मेरे पास.... ©Rameshkumar Mehra Mehra # डाल कर आदत,मोहब्बत की,अब कहती है,टाईम नही है मेरे पास....
# डाल कर आदत,मोहब्बत की,अब कहती है,टाईम नही है मेरे पास....
read moreSk
White अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले। ©Sk अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
read moreSrinivas
झूठ की चमक पल भर की है, सच्चाई का आलोक सदियों तक बरकरार रहता है। ©Srinivas झूठ की चमक पल भर की है, सच्चाई का आलोक सदियों तक बरकरार रहता है।
झूठ की चमक पल भर की है, सच्चाई का आलोक सदियों तक बरकरार रहता है।
read moreVic@tory
White रोने की सज़ा है न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकलते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है। ©Vic@tory #दिल लगाने की सज़ा है।
#दिल लगाने की सज़ा है।
read moreसौरभ अश्क
White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क #flowers #प्रेम #प्रकृति #फूलों #सौरभ अश्क