Find the Latest Status about काँटा का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काँटा का पर्यायवाची शब्द.
Parasram Arora
कोई पुरखो को पानी पहुंचा रहा हैँ कोइ गंगाओ मे पाप धो रहा हैँ कोई पथर की प्रतिमाओं के सामने बिना भाव सर झुकाये बैठा हैँ धर्म के नाम पर हज़ार तरह की मूढ़ताएं प्रचलन मे हैँ धर्म से संबंध तो तब होता हैँ जब आदमी जागरण की गुणवत्ता हासिल कर लेता हैँ जहाँ जागरण होगा वहा अशांति कभी हो ही नहीं सकती क्यों कि जाग्रत आदमी विवेकी होता हैँ इर्षा क्रोध की वृतियो से ऊपर उठ चुका होता हैँ औदेखा जाय तो धर्म औऱ शांति पर्यायवाची शब्द हैँ धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
read moreParasram Arora
खून को पानी का पर्यायवाची मत मान. लेना अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै उस बसती मे सच बोलने का रिवाज नही है यहां कोई भी आदमी सच.को झूठ बना कर पेश कर सकता है ताउम्र अपना वक़्त दुसरो की भलाई मे खर्च करता रहा वो ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही सकता है ©Parasram Arora पर्यायवाची......
पर्यायवाची......
read moreShankar
फूलों की आँच पर आंसू उबाल कर तो देखो बनेंगे रंग किसी पर डाल कर तो देखो। आपके हांथो से भी आएगी गुलाब की ख़ुशबू, किसी के पांव का काँटा निकाल कर तो देखो।। ©Shankar किसी के पांव का काँटा #Butterfly
किसी के पांव का काँटा #Butterfly
read moreDr. Sonam Rajput
कोशिश कर रहे थे, जहा को रोशन करने की, खुद ही बदनाम हो गए, आज फिर एक बार अपने ही, गुलिस्ता मे हम, कांटे के सामान हो गए..... #काँटा
manoj kumar jha"Manu"
धरती का दुःख क्यों, समझते नहीं तुम। धरा न रही अगर, तो रहोगे नहीं तुम।। सुधा दे रही है वसुधा हमें तो, भू को न बचाया, तो बचोगे नहीं तुम।। "भूमि हमारी माता, हम पृथिवी के पुत्र"* वेदवाणी कह रही, क्या कहोगे नहीं तुम।। (स्वरचित) * माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या: (अथर्ववेद १२/१/१२) धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।
धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।
read moreRashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"(sunshine)
कांटा कहता है गुलाब से- मुझे तुझसे तकलीफ नही , तुझे मुझसे तकलीफ नही ; फिर तकलीफ़ क्यो इंसानो को है। मेरा भी मन कोमल सा है है,अगर काटा है तो क्या हुआ । तुझे टुटने से बचाता हूँ। तेरा अधिकार छिन्न के नही ,तेरे साथ अपना अधिकार पाना चाहता हूँ। अपने प्राण निछावर कर - तुझे सजने देता हूँ ,;फिर क्यो नही मेरे त्याग का महत्व ,इंसानो को समझ मे आता है। #आहत काँटा
#आहत काँटा
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
काँटा करे सुरक्षा किसी की घाव किसी को देता दूर भागती दुनिया इससे कोई नहीं सुधि लेता इसके आँगन में भी फिर भी फूल खुशी के खिलते आती है बहार चुपके से जब उनके लब हिलते काँटा है पर हाथ मदद के अपने सदा बढ़ाता इसके बिना न निकले कोई चुभा पाँव में काँटा दुश्मन के राहों में इसको जब कोई रखता है बेखुद पास न आने देता प्रहरी बन जगता है ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #काँटा@कविता
#काँटा@कविता
read moreRukhsar Khanam
मैं काँटा हुँ मुझे मुरझाने का खौफ नही, मगर किसी अपने को ना चुभ जाऊं, इसका डर जरुर रहता हैं, ✍️मेरे अल्फाज़✍️ ©Rukhasar Khanam #मैं काँटा हुँ मुझे मुरझाने का खौफ नहीं
#मैं काँटा हुँ मुझे मुरझाने का खौफ नहीं
read moreJogendra Singh writer
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची क्या है Answer in comment section ©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची #Light
nojoto ka पर्यायवाची #Light
read moreajay jain अविराम
[[[【【काँटा और चुभन】】]]] काँटा और चुभन एक ही है, लेकिन एक धंसी कलिखता की फांस का समर्थन करता है। दूसरा वही काँटा इस फांस को निकालने हेतु चुभन को मान्यता देता है। फैसला आपका, आपके भविष्य का निर्धारण करेगा। काँटा + चुभन= केवल चुभता काँटा + चुभन= भविष्य की शुभता अविराम काँटा और चुभन
काँटा और चुभन
read more