Find the Latest Status about आकर्षण का नियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आकर्षण का नियम.
Jitendra Rathor
आकर्षण का नियम #LearnIndia #lowofattraction challenge #JalFlute Kajal Maheshwari KajalSharawat Anshula Thakur Shriprakash Kashyap
read morezईशान जब्बार
वो देखते नही,मग़र! दिल मे उतर जाते है । ख्वाबों के समंदर में ,आकर! ना जाने कितने गोते लगाते है । मग़र ये पल दो पल का इश्क़, होता है!ज़ीशान । वो उजाले की तरह आते है ,और! अंधेरे में फ़ना हो जाते है । #z ईशान जब्बार #पल दो पल का आकर्षण
#पल दो पल का आकर्षण
read moreAditya Kumar Bharti
सूरत पे फिदा सारा जमाना, सीरत से भला क्या दिल लगाना? आदित्य कुमार भारती #Attraction of face#श्रीमुख का आकर्षण
#Attraction of faceश्रीमुख का आकर्षण
read moreParasram Arora
डबरों मे रहने वाली बतक भला कैसे पहुंच पाएगी मानसरोवर तक केवल डबरों का आकर्षण उसे हँस बनने देगा नहीं कभी ©Parasram Arora आकर्षण
आकर्षण
read moreparineeta
कुछ है तुममें...... जैसे कोई चुम्बक......। और मैं, लोहे की कील.......।। #आकर्षण
पूर्वार्थ
Attraction""आकर्षण""..." दोस्तों आज आपके सामने एक ऐसे विषय को लेकर बात कर रहा हूँ जिसे लेकर अक्सर लोग संदेह में रहते हैं कभी कभी सब कुछ जानते हुए भी लोग खुद को झूटी तसल्ली देते रहते है... आज के जमाने मे रिश्तों की सिर्फ इतनी ही वैधता रह गयी है कि पहले आप उन्हें आकर्षण के साथ स्वीकार करते हो और पूरी तल्लीनता के साथ अपना उस रिश्ते में the best देने की कोशिश करते हो और फिर वक़्त के साथ वही आकर्षण आपको उस इंसान के कुछ करीब भी ले जाता है शुरुवात का ये नया एहसास ऐसा होता है जिसे आप खुद एक्टिव रहके निभाते हो धीरे धीरे जब एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानने लगते है उनकी पसंद नापसंद अच्छा बुरा सब कुछ...एक वक्त ऐसा भी आता है जब वो इंसान आपके लिए बहुत खास सा हो जाता है और बाकी रिश्ते उसके बाद...इन रिश्तों को जब तक आप वक़्त देकर सींचते हो तब तक ये अच्छे से पनपते है लेकिन जैसे ही आप वक़्त में कमी करने लगते हो ये रिश्ते कटी पतंग की तरहः देखते ही देखते आंखों से ओझल से होने लगते हैं...कुछ लोग इस आकर्षण की तुलना प्रेम से भी करने लगते है जिसे वो बहुत गंभीरता से लेने लगते है और फिर यही आकर्षण वाला प्रेम वक़्त के साथ कही खो जाता है...दोस्तों सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूँ किसी से दिखावे के रिश्ते मत बनाओ और ना ही किसी को झूटी तसल्ली दो की आप उनके लिए कितनी जरुरी हो...कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इन झूठे रिश्तों को दिल से लगा लेते है औऱ फिर बाद में इनसे निकलने में जमाने गुजर जाते है...जब आप किसी से किसी भी तरह जुड़ते हो तो वो शख्श आपकी उम्मीद से जीने लगता है आपको बहुत एहमियत देने लगता है और आपसे यही उम्मीद रखता है कि आप उनके साथ ऐसे ही रहे. ..लेकिन जब आपके बर्ताव में अचानक बदलाव नजर आने लगे तो शायद वो इस बात से परेशान होने लगता है कि आखिर इन सबकी अचानक क्या वजह हुई क्यों ये बदलाव...शायद उसके मन को पहली बार यही एहसास होता है कि किसी पर विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन अंधविश्वास करना खुद के साथ खिलवाड़ करने जैसा है...आपको हमेशा ऐसे रिश्तों की चाहत होती है जो आपको समझे और आपको सच्चाई के साथ निभाकर चले...और ये तलाश तब तक रहती है जब तक आपकी कमी को पूरा करने वाला वो इंसान आपके साथ न हो चाहे अप्रत्यक्ष ही सही... दोस्तों ये जीवन सिर्फ एक बार मिलता है इसलिये किसी भी इंसान से जुड़ने से पहले खुद को संतुष्ट करले की आपका फैसला उचित तो है ना...क्योंकि आपका एक फैसला आपकी पूरी ज़िंदगी बदल कर रख देगा...इसलिए जल्दबाजी में फैसला न ले... ©purvarth #आकर्षण