Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुसुम योजना की पात्रता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुसुम योजना की पात्रता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुसुम योजना की पात्रता.

Stories related to कुसुम योजना की पात्रता

Parasram Arora

# पात्रता.......

read more
अतीत की  दैदीप्यमान  गाथा क़े 
किरदार थे 
राम   कृष्ण    मोहम्मद  और  इशू 
जिन्होंने  अपने अपने  युगों  को   संभाला था 
तराशा  था 
ज्ञान  और  प्रेम का  संदेश  देकर  ये  संदेश  दीया था 
क़ि  जीवन का खजाना   अकूत  है  
इसकी  गहराई   अथाह  है  l
अभी  तुम  स्वर्ग  मे होने का   तजुर्बा . यहां    जीतेजी  ले  लो 
क्या पता  मरने क़े बाद  कोई  स्वर्ग  हो    न हो  पर    कम से कम   स्वर्ग  मे   रहने  की    पात्रता   तो तुममें 
आ ही  जायेगी # पात्रता.......

Parasram Arora

पात्रता

read more
सूखी हुई घास को नमी देने वाली  उस
ओस क़ी नन्ही बूँद ने कभी धन्यता पाने क़ी
अपेक्षा नही रखी
क्योंकि वो जानती  है कि
अगले कुछ क्षणों मे  सूरज अपनी  प्रखर
किरणों को भेजनें वाला हैऔर उस घास को फिर सुखा देगा  उस 
ओस क़ी नन्ही बूँद क़ी नमी को पीकर
तों वह किस मुँह से  धन्यवाद पाने क़ीअपनी पात्रता  सिद्ध करें.. क्योंकि अल्प समय के लिये सूखी घास
को नमी देकर उसने कोई बड़ा  उपकार का काम नही किया है

©Parasram Arora पात्रता

Deepak Dilwala

#नए-इश्क़-की-योजना..

read more
दोबारा मोहब्बत होती जा रही है अब हमें,
अब उन पुरानी गलतियों को ना दोहराएंगे हम।
अब फैल तो नही होंगे...इश्क़ के इम्तिहान में
फर्स्ट डिवीज़न से पास होकर दिखाएंगे हम। #NojotoQuote #नए-इश्क़-की-योजना..

Ek villain

#सो पात्रता #selflove

read more
धार्मिक कार्यक्रमों में पूजा शुरू करने से पहले कलश स्थापना की जाती है कलसा मिट्टी से लेकर धातु तक होता है कलश स्थापित करते समय प्रथम दृष्टि देख लिया जाता है कि कल शानदार से टूटा या गंदा तो नहीं है कल से यदि चटका हुआ या क्षेत्र युक्त होता तो उसमें रखा हुआ जल इस्तेमा रहकर बह जाएगा यदि अंदर का हिस्सा गंदा होगा तो कल से मैं जो जल भर जाएगा वह भी गंदा होकर रहेगा इससे अपेक्षित प्रयोजन सिद्ध नहीं हो सकेगा मनुष्य को भी पंच भौतिक तत्वों से निर्मित सरूपी को पवित्र और स्वच्छ रखना चाहिए जिस प्रकार टूटे-फूटे कल से मैं नहीं रह सकता है वैसे ही मनुष्य के शरीर यदि मानसिक विकारों के चलते स्वच्छ नहीं है तो प्राकृतिक से निरंतर निकलती कृपा से मैं पूरी तरह वंचित हो जाएगा सूर्य चंद्रमा आकाश तारों से तारों से निरंतर उर्जा निकल रही है इसलिए प्राकृतिक को मां और देवी की संज्ञा दी गई है जिस प्रकार मां संतान को अपनी दृष्टि चिंतन और परिश्रम से निरंतर शक्तिमान बनाती है वही काम पूरा कर दें कि लोग मां भी करती रहती है निरंतर प्रगति होती प्रकृति कृपा आशीर्वाद के लिए सुपात्र होना आवश्यक है सोनिया राजद की कलश क्यों ना हो यदि वह वर्षा ऋतु में पलट कर रखा जाए तो गाना बर्बरता भी बावजूद भरा नहीं सकेगा

©Ek villain #सो पात्रता

#selflove

S. Bhaskar

कतल की योजना #yqdidi #yqbaba #yqkatl

read more
कतल की योजना

मेरे उठते जनाजे में कई बार ये सवाल आया है,
कि योजना मेरे कतल की क्या अपनों ने बनाया है।

मैं मजे में था और रूहानी खुशी से भरपूर था,
क्या होती है खलाए मैं मासूम अभी इनसे दूर था,
मेरे खुशियों को जाने किस से मैंने नजर लगवाया है,
की अपने लहू में सने मैंने हाथ अपनों का पाया है।

दोस्ती का ये नायाब सिलसिला मिला है,
मतलब परस्त ही अब बागान खिला है,
हमें गैरों में भी अपना ही मकान नजर आता है,
पर अपनों को अपना बनाने का हुनर हमें नहीं आता है।

हमारी हुनर बस इतनी सी है कि हम चुप हो जाते है,
और बिन बोले ही सब कुछ समझ जाते है,
मुझे अशांत मन दूसरों का बुलाता हैं,
पर खुद को कैसे शांत करे समझ नहीं आता है।

हज़ार टुकड़े मेरे हुए और लहू ने सवाल उठाया है,
मेरे अपने लहू को क्या अपनों ने बहाया है।
 कतल की योजना
#yqdidi #yqbaba #yqkatl

Dilipkashyap

#एक कविता राष्टीय सेवा योजना की

read more

Geeta Sharma

Sailing ## लूटने की पंचवर्षीय योजना 🙏

read more

Dilipkashyap

#एक कविता राष्टीय सेवा योजना की

read more
समाज की गंदी आदतें
समाज की गंदी बातें
सब मीट रही हैं
NSS से बढ़ रहा है भारत स्वच्छता की ओर
बढ़ रहा है भारत आगे की ओर
समाज सुधर रहा है
लोग बदल रहे हैं
सोच में बदलाव आ रहा है
NSS से बदल रहा है भारत नये सोच की ओर
बढ़ रहा है भारत बदलाव की ओर
समाज विकास कर रहा है
व्यक्तित्व का निर्माण हो रहा है
निखर रहा है टैलेंट
समाज की हर गलियों से
NSS से बढ़ रहा है भारत उन्नति की ओर
बढ़ रहा है भारत विकास की ओर
हम समाज सेवक बन गए हैं
हम समाज पोषक बन गए हैं
साथ - साथ बन गए हैं पर्यावरण संरक्षक
NSS से बढ़ रहा है भारत सेवा की ओर
उभर रहा है भारत नये स्वरूप की ओर
नये स्वरूप की ओर #एक कविता राष्टीय सेवा योजना की

Bhakti_vat

Amarjeet Kumar

परमेश्वर की योजना में बने रहे आमीन

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile