Find the Latest Status about भतीजी के जन्म पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भतीजी के जन्म पर शायरी.
SURENDRA SINGH
पूनम के चांद ईद के चांद हो जायेंगे, साथ बिताए पल अब याद बनकर आयेंगे। तुमसे दूर जाने को ये मन तो नहीं करता, विरह के ये क्षण बहुत सताएंगे। हां चले गए दूर तुमसे, लेकिन क्या तुम बिन रह पाएंगे। आ जायेगी फिर ये बिन बुलाई दूरियां, कैसे विरह के पलों को काट पाएंगे ? पल पल के समय कल्प जैसे बीतेंगे, सदियों से लंबे अब दिन लगने लगेंगे। अमावस की ये एक रात है, तुम्हारे ईद का चांद होने से पहले पूनम की रात लेके आयेंगे। ©SURENDRA SINGH #भतीजी
Rameshkumar Mehra Mehra
मन चंगा हो पटौती में गंगा.. 5 जनबरी.. संत श्री शिरोमणि गुरु रबिदास जी की जन्म जंयती पर उन्हे कोटि- कोटि नमन.. ©Rameshkumar Mehra Mehra #gururavidas के जन्म जयंती पर कोटि- कोटि नमन....
#gururavidas के जन्म जयंती पर कोटि- कोटि नमन....
read moreBhati
मेरी प्यारी भतीजियों,एक एक करके जो तुम घर छोड़ कर जा रही हो ना मेरे दिल पर एक खरोंच सी देकर जा रही हो तुम्हारे होने से मेरे पीहर में रौनक रहती है बार बार आती है बुआ क्योंकि तुम सब से मिलने की चाहत रहती है तुम्हारे साथ बैठकर जोर से ठहाके लगाना अच्छा लगता है तुम से दिल का रिश्ता सच्चा लगता है जब तुम सब चली जाओगी, खामोशियां अपनी जगह बनाने लगेगी हम सब आएंगे, जाएं गे पर किसके साथ यूं बैठकर मुस्कुराएंगे © Bhati भतीजी की शादी
भतीजी की शादी
read moreमुदित कुमार सिंह।
युगों तक नाम तेरा सदा पथ प्रदर्शक हो,मार्ग हर एक का हो प्रसस्त तुम बनो विद्वान प्रखर.प्रारब्ध में उगता डूबता सूर्य किंचित सदा,तुम बनो हर उजाले अंधकारों से जगत को निपटाने वाले प्रखर प्रेरक प्रसंग सदा.प्रखर के जन्मपर समर्पित पंक्ति। भतीजे प्रखर के जन्म पर आशीर्वाद सहित ये पंक्ति।
भतीजे प्रखर के जन्म पर आशीर्वाद सहित ये पंक्ति।
read more