Find the Latest Status about ऊर्जा मिलती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऊर्जा मिलती है.
अभिलाष सोनी
एक साथ 4 टेस्टीमोनियल देने के लिए दिल से आभार प्रिय मंच। आपके इस प्रोत्साहन से हमें सदैव नई ऊर्जा मिलती है।— % & एक साथ 4 टेस्टीमोनियल देने के लिए दिल से आभार प्रिय मंच। आपके इस प्रोत्साहन से हमें सदैव नई ऊर्जा मिलती है। #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #मेरी_ख्वाहिश
एक साथ 4 टेस्टीमोनियल देने के लिए दिल से आभार प्रिय मंच। आपके इस प्रोत्साहन से हमें सदैव नई ऊर्जा मिलती है। #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #मेरी_ख्वाहिश
read moreyogesh atmaram ambawale
सकारात्मक सोच सिर्फ़ सोच न रहे, वो कृती में भी नज़र आए| ऊर्जा मिलती है सकारात्मक सोच से, अच्छे कार्य भी फ़िर होते जाए| OPEN FOR COLLAB✨ #ATdearpositivethoughts • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ Write a letter to positive thoughts.✨ • Must use hashtag
OPEN FOR COLLAB✨ #ATdearpositivethoughts • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ Write a letter to positive thoughts.✨ • Must use hashtag
read moreKulbhushan Arora
कर्म की ऊर्जा.. कर्म से ऊर्जा... कर्म करना ही पड़ता है ना, कर्म करते समय मन अगर केवल कर्म में लगा है, तो उत्साहित हो कर कर्म करेगा, मन में आशंका है ... दृष्टि कर्म की सफलता
कर्म करना ही पड़ता है ना, कर्म करते समय मन अगर केवल कर्म में लगा है, तो उत्साहित हो कर कर्म करेगा, मन में आशंका है ... दृष्टि कर्म की सफलता
read moreVaishali Kahale
तिल चीनी के लड्डू आज मैं आपको तिल के लड्डू बनाने की बहुत ही आसान विधि बताउंगी। न तो कड़क बनेंगे और न ही बिखरेंगे ! तिल और चीनी
read moreवंदना ....
#Delhi #Hindi.. #Delhi #Technological #university.. dhanyvad Delhi🙏 library granthalay...यह स्टूडेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती
read moreRavi Shankar Kumar Akela
ज्योतिशास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनकी अनदेखी करने से बड़े नुकसान हो सकते हैं. जीवन में अंधकार पैदा हो सकता है, घर से खुशहाली छिन सकती है. इसलिए जरूरी है कि वास्तु से जुड़े नियमों की गलतियां करने से बचें. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं खाने से जुड़ी गलतियों के बारे में. दरअसल, हिंदू धर्म में भोजन पकाने को बेहद पवित्र काम माना गया है. क्योंकि इससे न केवल शरीर को ऊर्जा मिलती है, बल्कि भगवान को अर्पित भी किया जाता है. ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. दरअसल, हिंदू धर्म में माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी बताया गया है. वे मां लक्ष्मी का ही रूप हैं. इसलिए भोजन करने से जुड़ीं कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. इसमें भोजन बर्बाद करना सबसे गलती है. ऐसा करने मां लक्ष्मी घर नहीं रुकती हैं, जिससे घर में आर्थिक संकट आ सकता है. ©Ravi Shankar Kumar Akela #Wochaand ज्योतिशास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनकी अनदेखी करने से बड़े नुकसान हो सकते हैं. जीवन में अंधकार पैदा हो सकता है, घर से ख
#Wochaand ज्योतिशास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनकी अनदेखी करने से बड़े नुकसान हो सकते हैं. जीवन में अंधकार पैदा हो सकता है, घर से ख
read moreDeep Kush
आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है। जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक नही रह सकता ठीक वैसे ही आप सब के बिना जिंदगी के बारे सोचना कठिन है। आप सबने जिंदगी को जीने का एक अलग ही तरीका सिखाया है । आप सब के बिना जिंदगी बोरिंग है। आप सब के होने मात्र से ही मेरे चेहरे पे एक अलग मुस्कान दौड़ जाती है। मूड कितना भी ऑफ क्यों न हो ,आप सब चहरे पे मुस्कान ले ही आते हो। आप सब के पास हर परेशानियों का हल होता है भले ही वो काम करे या नही ये अलग बात है 😉😉😉 अगर मैं पेड़ हु तो आप सब में से कुछ मेरे लिए कॉर्बन ढाई ऑक्साइड, कुछ सूर्य की किरण, कुछ खनिज लवण, कुछ जल जिनके होने से ही एक पेड़ जीवित रहता है। भगवान ने मुझे ये जिंदगी दी और उसमें ढेर सारे आप जैसे दोस्त दिए उसके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। मित्रता दिवस की शुभकामनाएं आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है। जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक
आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है। जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक
read moreRavendra
नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक सेना नायक हिमांश
read moreAvadhoot Trinetra Dhar Dubey
आयुर्वेद दोह:- पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! *धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!* दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!! *ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!* कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!! *प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!* बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!! *ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!* करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!! *भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!* चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!! *प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!* सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!! *प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!* तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!! *भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!* डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !! *घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!* एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!! *अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!* पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!! *रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!* सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!! *सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!* भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश ! *देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!* अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^ *दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!* बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!! *सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!* दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!! *भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!* पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!! *अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!* यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल! *पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!* श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!! *अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!* आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!! *फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!* ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!! *चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!* गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!! *रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!* बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!! *भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!* पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!! *लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!* तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान! *चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !* ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !! *सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!* अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!! *सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!* घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!! *हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!* सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!! *अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!* नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!! *तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!* मिट जाते हर उम्र में,तन के सारे रोग। 🙏त्रिनेत्र🙏🏻 जय जय आयुर्वेद ©Avadhoot Trinetra Dhar Dubey #Corona_Lockdown_Rush आयुर्वेद दोह:- पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! *धनिया की पत्ती मसल, बूंद न
#Corona_Lockdown_Rush आयुर्वेद दोह:- पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! *धनिया की पत्ती मसल, बूंद न
read moreAB
पूजावसानसमये दशवक्रत्रगीतं यः शम्भूपूजनपरम् पठति प्रदोषे। तस्य स्थिरां रथगजेंद्रतुरंगयुक्तां लक्ष्मी सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भुः ॥17॥ अर्थात- प्रात: शिवपुजन के अंत में इस रावणकृत शिव ताण्डव स्तोत्र के गान से लक्ष्मी स्थिर रहती हैं तथा भक्त रथ, गज, घोड़ा आदि संपदा से सर्वदा युक्त रहता है,! ॥ इति रावणकृतं शिव ताण्डव स्तोत्रं संपूर्णम् ॥ ll🌸ll ॐ नमः शिवाय ll🌸ll __________________________________________________ इसी के साथ ही तांडव स्तोत्र के सुंदर श्लो
ll🌸ll ॐ नमः शिवाय ll🌸ll __________________________________________________ इसी के साथ ही तांडव स्तोत्र के सुंदर श्लो
read more