Find the Latest Status about कतरा का अर्थ हिंदी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कतरा का अर्थ हिंदी में.
vishal
Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है. कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में प्रगति लाने के लिए या आजीविका चलाने के लिए जो कार्य करता है उसे करियर कहते है. आजीविका उस कार्य को कहते है जिससे जीविकोपार्जन होता है. उदाहरण के लिए शिक्षक, वकील, कलाकार, डॉक्टर, ब्लॉगर, ड्राइवर आदि कुछ आजीविकायें है. अक्सर हम अपने दोस्तों के साथ जब बात करते है तो उनसे पूछते है कि तुम किस क्षेत्र में अपना करियर बनाओगे। यानि तुम किस क्षेत्र में विकास करोगे। या किस क्षेत्र में रोजगार या नौकरी करोगे। कई सफल लोगो से सलाह भी लेते है कि किस क्षेत्र में करियर बनाना उचित रहेगा। कई प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट बच्चों की काउन्सलिंग करते है ताकि सही करियर चुनने में उनकी मदत की जा सके. अगर माता-पिता शिक्षित होते है तो बच्चे की रुचि और शौक के अनुसार उसे कार्य करने देते है और उसको उसमें अपना करियर बनाने देते है.h ©vishal Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है.
Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है.
read moreCK JOHNY
तेरा इक कतरा भी है समुंद्र की तरह अपनी शक्ल पे बनाया है हो जाऊँ मैं भी तेरी तरह। उतार के फेंक दूँ तमाम माया के रंग मैं मिल जाए अगर तेरी रहमत का टुकड़ा जरा। बी डी शर्मा चण्डीगढ़ कतरा समुंद्र का
कतरा समुंद्र का
read moreKamal bhansali
जुनून थे वो मेरे जिन्हें में प्यार कहता था हकीकत में तेरी मुस्कराहटों का गलत पैगाम था दोष तुम्हारा नहीं मेरी नासमझी का था शिरकत, प्यार ऐसे ही करता शायद, ये मेरा जज्बा ए ख्याल था तेरी नयनों की मदहोशी का कोई बेनाम अंजाम था तुम्हारी बेवफाई और मेरी वफ़ा का जुदा होने का शायद ये शादाब अंदाज था लिख दिया आज कतरा कोई याद का बाकी था कतरा याद का
कतरा याद का
read moreVikas sharma
तू पीछे छूट रहा जैसे बर्फ़ का कोई कतरा तिल तिल पिघल रहा ©Vikas sharma बर्फ का कतरा
बर्फ का कतरा
read moreRupesh Rahi
आंखों में तूफ़ां दिल में अरमान बोलेगा तीन रंगों का ध्वज अपनी पहचान बोलेगा वतन-परस्ती की खातिर कुर्बान अगर जो हो जाएं कतरा-कतरा लहु का हिंदुस्तान बोलेगा 🇮🇳 ~ रूपेश "राही" कतरा-कतरा लहु का हिंदुस्तान बोलेगा 🇮🇳
कतरा-कतरा लहु का हिंदुस्तान बोलेगा 🇮🇳
read moreVishal Chandaravanshi Vvn
रोज तुम्हारी यादों का कतरा कतरा अब पीते हैं, नशा ये तुम्हारा उतरता नहीं यू ही बस तुम्हारी उम्मीदों के सहारे ही जीते हैं। रोज तुम्हारी यादों का कतरा कतरा पीते हैं
रोज तुम्हारी यादों का कतरा कतरा पीते हैं
read moreAdarshpatel
वो क़तरा क़तरा लहू का मेरे निचोड़ेगा, फिर उसके बाद कही जा के मुझ को छोड़ेगा। तु आज जितनी भी करनी है कर ले मनमानी, तेरा ज़मीर कभी तो तुझे झिझोड़ेगा। बहुत अज़ीज़ समझता है तू जिसे अपना, वो सब से पहले मुसीबत में तुझ को छोड़ेगा। जो रखने आया है बुनियाद भाईचारे की, सियासी ईंट,मुहब्बत की कह के जोड़ेगा। दुहाइ देता है दिन रात जो वफ़ाओं की, वही तो अहदे वफ़ा सब से पहले तोड़ेगा। जिसे हक़ीर समझती है आप की दुनिया, वही तो सर चढ़ी आंधी के रुख़ को मोड़ेगा। "आदर्श" नाम है उसका यक़ीन मानो तुम, वही जुदा जुदा कड़ियों को फिर से जोड़ेगा। ©Adarshpatel #वो कतरा कतरा लहू का मेरे निचोड़ेगा... #dryleaf
वो कतरा कतरा लहू का मेरे निचोड़ेगा... #dryleaf
read moreChitra Chakraborty
हमसे फ़र्क नहीं पड़ता इस ज़माने को। बचा क्या है ज़िन्दगी में और गवाने को। हम टूट के बिखरे या फिर संभल जायें। इक कतरा बहुत है इतिहास रचाने को। ©Chitra Chakraborty #हौसलें का इक कतरा
#हौसलें का इक कतरा
read more