Find the Latest Status about माणसांना दंश करणारे कीटक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माणसांना दंश करणारे कीटक.
Parasram Arora
हमारे जीवन मे गम है दर्द है पीड़ाये है लेकिन उनसे छुटकारे का उपाय हमेँ दिखता नहीं है.. किन्तु उन्हे कम करने का उपाय जरूर किया जा सकता है.. वो भी थोड़ी छोटी छोटी खुशियाँ लाकर.. दर्द और पीड़ा के दंश कोकुछ हद तक कम किया जा सकता है इसके अलावा दर्द पीड़ा और रुदन मे भी संतुलन कायम करने मे मदद मिल सकती है ©Parasram Arora दंश
दंश
read morerajeshwari Thakur
अल्फाजों को तौलकर उसमें जरा सा विष घोलकर कितना मजा आता हैं तुम्हे सर्प दंश सा चुभोकर ©rajeshwari Thakur #ink #सरप दंश
Chintoo Choubey
चिता को क्या पता किसी के वेदना की, उस शैय्या से पूछो कितना भार लिए जल रहा है, राख हो कर भी नहीं है शांत जो, पानी पा कर भी धुआं सा उठ रहा है, अंश को क्या करेगा तू बहाकर, दंश तो फिर भी मुझ पर ही पड़ा है, लाचार सा यूं ही किनारा तक रहा हूं, कुछ नहीं बस घाटों का पानी चख रहा हूं, अशांत मन को बहला रहा हूं, अपने आप किनारे लगा रहा हूँ अंश का दंश
अंश का दंश
read moreParasram Arora
पीड़ा क़े भी कितने अजीब से रंग होते हैँ न जाने कितनी बार ये परिभाशित भी हुई लेकिन हर बार वो वांछित संदेश देने मेंअसमर्थ रही है कई बार वो किसी क़े कंधों पर सर रख कर रो भी लेती है अपनी व्यथा की कथा सुनाते सुनाते पूरी रात भी बीत जाती है इसके बावजूद उसकी व्यथा का दंश कम नहीं हो पाता कई बार वो करती है कोशिश खुदकशी की उसमे भी वो कामयाब हो नहीं पाती है ©Parasram Arora पीड़ा का दंश
पीड़ा का दंश
read moreParasram Arora
दुख देने वाले सभी कारणों क़े उत्पादक तत्व तो मेरे भीतर ही विकसित हुए हैँ.. इन्हें मैंने ही पाला पोसा था सजाया था संवारा भी था जिन ख्वाहिशों को पाँव पसारने की मैंने इज़ाज़त दीं वे ज़ब पूरी न हो पाई तो मेरे दिल और दिमाग़ क़े बीच ज़बर्दस्त ज़ंग छिड़ी थी जिससे दुख का दंश और भी बढ़ गया था ©Parasram Arora # दुख का दंश
# दुख का दंश
read more