Find the Latest Status about विश्वामित्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विश्वामित्र.
Hindi poem the heart of nation
विश्वामित्र आगमन राक्षश जन से चिन्तित होकर, विश्वामित्र पधारे राम संग ले जाने का, दशरथ को वचन सुनाए। महामुनी ये बालक हैं अभी, इनपर कृपा करो राक्षश वध के खातिर संग में, मुझको ले चलो। दोनों अनुज चले संग मुनि के, सबसे आशिर्वाद लिया जंगल पथ पर ही दोनों ने, कितनों का संहार किया। मारीच बिन फर बाण से जाकर ,सौ योजन के दूर गिरा एक ही बाण में रामचन्द्र ने, ताड़का का उद्धार किया। विश्वामित्र समर में, जो उचित लगा वह काम किया बल की नहीं जरुरत हो तो, माया का उपयोग किया। पत्थर बनी महामुनी पत्नी,को चरणों से स्पर्श किया हुई सचेत फिर झुककर उसने, भगवन का सत्कार किया। विश्वामित्र आगमन
विश्वामित्र आगमन
read morePrashant Mishra
दूर दूर भागता रहा मैं जिस बालिका से, उसका स्वभाव कैसे मेरा मित्र हो गया दूर रहना मैं चाहता था मोह-माया से परन्तु खेल किस्मत का विचित्र हो गया सोचता हूँ जब कभी होता है यकीन नहीं,छिन्न भिन्न कैसे ये मेरा चरित्र हो गया एक रात्रि स्वप्न में आई थी मेनका सी तुम,ब्रह्मचारी हृदय मेरा विश्वामित्र हो गया --प्रशान्त मिश्रा विश्वामित्र हो गया
विश्वामित्र हो गया
read morePrashant Mishra
दूर दूर भागता रहा मैं जिससे प्रशांत आज उसका ही मै अभिन्न मित्र हो गया माया मोह ममता से दूर मैं रहा परन्तु हृदय में खिचा चित्र ही विचित्र हो गया जिसेआज तक मैं संभालेरहा सोचता हूँ छिन्न भिन्न कैसे वो मेरा चरित्र हो गया मेनका का आगमन जानकर मेरा मन कल था वशिष्ठ आज विश्वामित्र हो गया --प्रशान्त मिश्रा विश्वामित्र हो गया
विश्वामित्र हो गया
read moredream saler
मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ #yqbaba
मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ #yqbaba
read moreBharat Kumar
प्राचीनकाल में धौम्य, च्यवन ऋषि, द्रोणाचार्य, सांदीपनि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, वाल्मीकि, गौतम, भारद्वाज आदि ऋषियों के आश्रम प्रसिद्ध रहे। बौद्
read moreKP STORY HD
KP TAILOR HD wallpaper HD ©KP TAILOR वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayana) में तो सीता स्वयंवर का वर्णन ही नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं सीता स्वयंवर को लेकर इन दोनों ग्रंथों में काफ
वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayana) में तो सीता स्वयंवर का वर्णन ही नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं सीता स्वयंवर को लेकर इन दोनों ग्रंथों में काफ
read moreKh_Nazim
लंकेश तड़प कुछ इस कदर थी उसे देखने की बदला भेश हो गए साधु हम भी , पता न था उसकी कुटिया का तब हाथ फैला कर हो गए भिखारी हम भी रास्ता जंगल वन से गुजरता गया दण्डकवन से जानकी का कुछ संदेह ऐसा मिला हो गया मेघ बिजली सा मन मेरा देखा विश्वामित्र प्रिय मैने तब पाया मुक्ति का साधन विवश हो के मैं रोने लगा, जनक पुत्री मैं हरने लगा जो संत का चोला ओढ़ था अब मैं उसे उससे छलने लगा मेघ रथ पे ले गया, स्वर्ण वाटिका .... सम्मान से रखा अंत तक अपने पीतवासा के आने तक मुक्ति का साधन मिला मुझे मेरे घर से जासूस जो निकाला दिया अपने ग्रह से वो जा मिला मेरे मित्र से हो गया मुक्त मैं अपने आराध्य से । लंकेश #तड़प कुछ इस कदर थी उसे देखने की बदला भेश हो गए #साधु हम भी , पता न था उसकी #कुटिया का तब हाथ फैला कर हो गए #भिखारी हम भी रास्ता #जंगल
Manju (Queen)
***वक्त की महिमा *** वक्त बनाये राजा औ रंक वक्त ही मानो तो भगवन राम को वनवास कराया पांडवों का राज्य विहीन बनाया द्रोपदी को दासी बनाया जनक दुलारी को कांटों पर चलाया मर्घट को हरिश्चन्द्र का वास बनाया पत्नी को पति के हाथ बिकवाया कृष्ण को आधी रात गोकुल पहुँचाया द्वारिकाधिस रणछोड नाम कहलाया शकुंतला को पति विहीन कराया भरत पुत्र जननी बनाया एक गौ पाने की खातिर राज पाठ छुडवाया विश्वामित्र को ब्रम्हऋषी का पद दिलवाया भिष्म की अखंड प्रतिग्याँ ने कौरव वंश मूल नसाया अर्जुन को ब्रिहनला रुप धराया अपनी आन-मान की खातिर राणा को वन-वन भटकाया स्वाभिमान व लाज की खातिर छबिली मनू ने प्राण गवांया तेरी महिमा जाय न बखानी तू करता अपनी मनमानी पल में मिट्टी को सोना तू कर दे राजमहल को खडंहर बना दे इंसा की बिसात क्या ईश को भी कठपुतली सा नचाया तेरा कोई ओर न छोर तेरा ही बसेरा सब ओर #NojotoQuote ***वक्त की महिमा *** वक्त बनाये राजा औ रंक वक्त ही मानो तो भगवन राम को वनवास कराया पांडवों का राज्य विहीन बनाया
***वक्त की महिमा *** वक्त बनाये राजा औ रंक वक्त ही मानो तो भगवन राम को वनवास कराया पांडवों का राज्य विहीन बनाया
read moreशब्दिता
सिया राम का मिलन होगा । तभी वध रावण का होगा ।। सिया राम को तभी मिलेगी। जब राम सा कोई पुरुष मिलेगा।। विदेहराज ने वैदेही का स्वयंवर जो रखवाया एक शर्त को पूरा करने परमवीरो को बुलाया उठाकर धनुष शिव का जो भी प्रत्यंचा चढ़ाएगा वहीं परमवीर प्रताप
विदेहराज ने वैदेही का स्वयंवर जो रखवाया एक शर्त को पूरा करने परमवीरो को बुलाया उठाकर धनुष शिव का जो भी प्रत्यंचा चढ़ाएगा वहीं परमवीर प्रताप
read more