Find the Latest Status about आयेगा जब रे बुलावा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयेगा जब रे बुलावा.
Nilesh Bhawsar
मनवा रे दुख तो सदा साथ आयेगा…. सुख की बेला में दुख भी याद आयेगा, दुख के पलों में सुख भी याद आयेगा। अपनी करनी से भव सागर पार हो जायेगा, भंवर फंसी नाव धीरज से पार हो जायेगा।। मनवा रे दुख तो सदा साथ आयेगा…. दे कर दुख किसी को खुद भी दुख पायेगा, दे कर सुख किसी को खुद भी सुख पायेगा। तेरा किया, तेरा दिया, तेरे साथ जायेगा, मुर्शीद कर्मों का लेखा तेरे साथ जायेगा।। मनवा रे दुख तो सदा साथ आयेगा…. अपना पराया कोई नही सबको सगा पायेगा, दुख आन पड़ा तो सब को पराया पायेगा। दोस्त दुश्मन में कुछ ना फर्क समझ आयेगा, गला काटेगा वो ही जिसको गले तू लगाएगा।। मनवा रे दुख तो सदा साथ आयेगा…. ©Nilesh Bhawsar मनवा रे दुःख तो सदा साथ आयेगा #coldmornings
मनवा रे दुःख तो सदा साथ आयेगा #coldmornings
read moreehsanphilosopher
बरे मायूस सा एक शख्स पड़ा है। गुजर जाने के दहलीज पे खड़ा है। तुम जलाते रहो अदब के दीप हर पल। कौन जाने बुलावा किस दर पड़ा है। बुलावा
बुलावा
read moreamit raizada
लिखी से अपनी टक्करा रहा हू, हां, आज फिर तुझे बुला रहा हू | 1| भुझा दिए थे सबी चिराग रिश्तों के मैने , आफताब, रोज़ नये फिर उगा रहा हू |2| बुलावा
बुलावा
read moreBhawana dixit
bench जिंदगी दिल खोल कर जियो, ना जाने कब बुलावा आ जाए!! ©bhavna trivedi #बुलावा
dhanraj solanki
बिना सेलेरी के जब तू आयेगा तब पता चलेगा कि कियो रोते हैं ©@d.r~ solanki~~ जब तू आयेगा तब पता चलेगा
जब तू आयेगा तब पता चलेगा
read moreEkta Gour
सुबह कि चाय पर बुलाया है आपको आज हमने जान पहचान बनाये रखना आप हमसे इसलिए, #चाय #बुलावा
Shailesh Aggarwal
कभी इस गरीब की भी कुटिया में आओ कान्हा आकर मुझे गले से अपने लगाओ कान्हा कभी इस गरीब की भी...... चौकी सजाई तेरी रस्ता तेरा निहारू आ जा ओ मुरली वाले कब से तुझे पुकारू अब देर ना लगाओ ना रूठ जाओ कान्हा आकर मुझे गले से अपने लगाओ कान्हा कभी इस गरीब की भी ...... जो कुछ है पास मेरे सब आपका दिया है मांगू क्या और तुझसे सबकुछ तो दे दिया है बस एक आरज़ू है गर मान जाओ कान्हा आकर मुझे गले से अपने लगाओ कान्हा कभी इस गरीब की भी...... श्रृाद्धा सुमन तुम्हारे चरणों में मै चढ़ाउ जो भी है रूखा सूखा तुम्हे प्यार से खिलाऊं तुम सावरे कन्हैया "शैलेश" है सुदामा आकर मुझे गले से अपने लगाओ कान्हा कभी इस गरीब की भी कुटिया में आओ कान्हा आकर मुझे गले से अपने लगाओ कान्हा ©Shailesh Aggarwal कान्हा को बुलावा
कान्हा को बुलावा
read more