Find the Latest Status about कृतज्ञता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कृतज्ञता.
Sangeeta Patidar
'कृतज्ञता की भावना' कोई बुराई कर रहा, मतलब उनके दिल में सँवर गए हैं हम, क्यों जाऊँ ख़िलाफ़ उनके, अब तो उनसे निखर गए हैं हम। कमियाँ गिनाने को, कितनी गहराई से पढ़ते वो मेरी तहरीरें, क्यों करूँ मैं सवाल, जब उनकी आदत से सुधर गए हैं हम। देखो! ग़ुरूर भी नहीं उन्हें, सरेआम बातें मेरी किया करते हैं, क्यों उठाऊँ उँगली उनके सहारे तो नीचे से ऊपर गए हैं हम। ख़ास उनका किरदार, उनके साथ तराशता मेरी भी दास्तान, क्यों चाहूँ बुरा, उनकी हँसी से जाते-जाते से ठहर गए हैं हम। कोसूँ या कहूँ मैं उन्हें शुक्रिया, सब नज़रिये का फर्क़ है 'धुन', क्यों गिनाऊँ ग़लतियाँ,'मैं' मैं ही रही जैसे, जिधर गए हैं हम। Rest Zone 'कृतज्ञता की भावना' #restzone #rztask69 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #कृतज्ञताकीभावना
Rest Zone 'कृतज्ञता की भावना' #restzone #rztask69 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #कृतज्ञताकीभावना
read moreJupiter and its moon
हरी-भरी डालियों, पत्तों, शाखाओं, फलों और फूलों से लदा हुआ वो पेड़ सोचता है, क्या होता अगर, उस बीज को किसी ने मिट्टी में ना दबाया होता? किसी ने उस नन्हे पौधे को पानी ना दिया होता? किसी ने उस नाज़ुक वृक्ष को बाड़ लगाकर पशुओं से ना बचाया होता? किसी ने ख़ाद देकर उसको और मज़बूत ना बनाया होता? क्या होती फिर उसकी शख्सियत? क्या ऐसी हीं होती? शायद इसीलिए वो फलों से लदकर थोड़ा और झुक जाता है। क्यूंकि उसे पता है, इनके पीछे की मेहनत सिर्फ उसकी नहीं। आज़ की उसकी शख्सियत सिर्फ उसकी नहीं। ©Pratima Tiwari #कृतज्ञता #आत्म_बोध
अनीस 'इंसान'
मज़हबों के कीचड़ों में सन कर नहीं चलते 'इंसान' कभी मज़हबी बन कर नहीं चलते बड़ा गूरूर था हमें अपनी शख्शियत पर जब से सच सुना है यूँ तन कर नहीं चलते #इंसान #सच #कृतज्ञता
brijesh mehta
.. कृतज्ञता सकारात्मक जीवन का प्रवेश द्वार है .. ©brijesh mehta कृतज्ञता सकारात्मक जीवन का प्रवेश द्वार है। ..
कृतज्ञता सकारात्मक जीवन का प्रवेश द्वार है। ..
read moreDr. uvsays