Find the Latest Status about संभावनाओं की आहट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संभावनाओं की आहट.
Faniyal
खामोशियाँ, तन्हाइयाँऔर संग थीं कुछ कुछ खुशियाँ, गुस्ताखियां, अटखेलियां, अनगिनित रंगरलियाँ फिर इक बार मै अतीत की ओर चल पड़ा! ©Faniyal #आहट #अतीत की...
Mamta kumari
खुद को अलग करके निकल गया था तेरी यादों से दूर लेकिन तेरी कदमों की आहट से ही मैं पीछे मुड़ के देखा था सोचो अकेले हो के भी अकेले नही था तेरे कदमों के आहट मेरे पास था। ©Mamta kumari #कदमों की आहट।
#कदमों की आहट।
read moreUrvashi Kapoor
और किसी को ना पाया शायद "मैं" अपनी तन्हाई से इतना परेशान था...?? ©Urvashi Kapoor #कदमों की आहट....
#कदमों की आहट....
read moreANMOL BHASKAR
एक अनजान सी राह से होकर मैं गुजर रहा था, रात थी तो उस राह पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था अंधकार की कालिमा मेरी आंखों की पुतलियों को अपने में समेट रही थी। मेरे कदम बढ रहे थे सड़क की सफेद पट्टी को देखते हुए आगे बढ़ ही रहा था की कुछ दूर चलने के बाद कि पीछे से कदमों की आहट सुनाई दी कदमों की आहट सुनते ही मैं पीछे मुड़ा... पीछे कोई नहीं था। था तो केवल घनघोर अंधेरा बर बार बार यही सोच रहा था मैं कि शायद कोई है कोई है शायद वह मेरा वहम था। मैं आराम से घर आया और बाद में खुद पर मुस्कुरा रहा था। ©ANMOL BHASKAR कदमों की आहट
कदमों की आहट
read moreSatish Kumar
मुड़ते ही खयाल आया तुम तो बहुत पीछे छूट गए हो मेरी उम्मीदों से बहुत दूर निकल गए हों ©Satish Kumar कदमों की आहट
कदमों की आहट
read moreMohan Sardarshahari
दरवाजों पर कहां डर है डर छिपा है घट में निडर कर्तव्य पथ से ना डिगते कायर ढूंढे बहाना खुद के पदचापों की आहट में।। ©Mohan Sardarshahari पदचापों की आहट में
पदचापों की आहट में
read moreSneh Lata Pandey 'sneh'
कदमों की आहट सुनते ही, मैंने पीछे मुड़कर देखा तेरी यादों गलियों से, तुमको छिपकर आते देखा। देखा मैंने चाँद सितारे, सभी मगन हैं धुन में अपने। वो बूढ़ा बरगद जर्ज़र सा, खड़ा अभी तक अंत निकट है। तेरी गलियों की आबोहवा, कुछ जानी पहचानी सी लगती है। मैं तेरा प्रतिविम्ब निहारुँ तो वो हौले से मुस्काने लगती है। खड़े चम्मच चीनी वाली चाय, रामू मुझको पकड़ाता है। तेरे होठों का विम्ब उभर कर, आँखों में छा जाता है। भाती थी ठंडी चाय तुम्हें, मैं गर्म कड़क ही पीता था। करती तुमदेरी पीने में तो मेरा धैर्य फिसलता था। आज अभी इतनी यादें जीकर इन गलियों से जाता हूँ। तेरे कदमों की आहट पीछे से बरबस आती है जब भी इन गलियों में आता हूँ। ©Sneh Lata Pandey 'sneh' #तेरे कदमों की आहट
#तेरे कदमों की आहट
read more