Find the Latest Status about दलितांचे शोषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दलितांचे शोषण.
Er.Mahesh
शोषण ,हमेशा अपने से ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति ही करवाता है पहले वो शोषित को डराता है , फिर भटकाता है, और लगातार आपका शोषण करता जाता है केवल एक स्वतंत्रता की आश ही व्यक्ति में शोषण के खिलाप जोश जगाता है वही जोश व्यक्ति में फौलादी एकता को बढ़ाता है एवम उस शोषण को जड़ से खत्म कर जाता है वही व्यक्ति अपने जीवन में आनंद और सम्मान पाता है ©Er.Mahesh #शोषण
NEERAJ SIINGH
कभी कभी मैं जब स्त्री शोषण, बाल शोषण और भी अन्य शोषण को देखता हूँ मेरी रूह काँप जाती हैं पर उतना ही बल भी मिलता हैं कि गलत चीजो से लड़ने के लिए सकारात्मकता का बल , गलत आचरण का और गलत नकारात्मकता का विरोध करो आज हम अगर गलत चीजों का विरोध नही करेंगे तो कल हम पर ये सब चीजें हावी होंगीं— % & #neerajwrites स्त्री शोषण , बाल शोषण , और अन्य शोषण का विरोध करें
#neerajwrites स्त्री शोषण , बाल शोषण , और अन्य शोषण का विरोध करें
read moreMadan
कोई भी अविश्वसनीय असाधारण या मौजूदा मानवीय शक्ति से अधिक कार्य या निर्माण किया जाता है तो उसके पीछे अंधविश्वास अनंत शोषण या छुपी हुई शक्तियों से और बेहतर प्राप्त करने का लोभ होता है ©Madan शोषण #cloud
शोषण #cloud
read moreanuragbauddh
⚘नारी और वृक्ष एक जैसे होते हैं खुश हों तो दोनो फूलों से सजते हैं ⚘दोनो ही बढते और छंटते हैं इनके छांव मे न जाने कितने लोग पलते हैं ⚘देना-देना ही इनकी नियती है, औरों की झोली भरना दोनो की ही प्रकृति है ⚘धूप और वर्षा सहने कि पेड की शक्ति है दुःख पाकर भी सह लेना नारी ही कर सकती है ⚘नारी और पेड मे एक अबूझ सा रिश्ता है जो दोस्ती से मिलता जुलता है ⚘पेड चाहता है कुछ पानी और कुछ खाद नारी चाहती है सिर्फ प्यार और सम्मान ©anurag bauddh #आजाद #महिला #शोषण
poonam atrey
नन्हे नन्हे कँधे हैं , और बोझ परिवार का उठाते हैं, हर दिन हर पल ,शोषण की चक्की में पिसते जाते हैं, कोई नही समझ पाता ,इनके नन्हे से कंधों का ग़म, होंठो पर मुस्कान है झूठी, आँखे हरदम रहती नम, भविष्य भारत देश का देखो , मारा मारा फिरता है, नन्हे नन्हे पैरों से ,पल पल चलता , उठता ,गिरता है, कल न जाने क्या होगा , जब वर्तमान ही बेबस है, शोषण की भट्टी में जलता ,आज बेचारा बचपन है ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #शोषण #बचपन #बालमजदूरी
Pushpendra Maurya
जातीय शोषण वर्गीय शोषण की ही एक देन है वर्गीय शोषण के समापन के रास्ते ही इसका अंत है और जातीय एकता और कट्टरता वर्गीय शोषण के समापन के रास्ते में एक बड़ी रुकावट है #जातीयता #शोषण #वर्गसंघर्ष