Find the Latest Status about मनमोहन का गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनमोहन का गाना.
Beena
दिल ना लगे दुनिया में मेरा दिल ना लगे दुनिया में मोहे अपने नगर को बुलाओ मनमोहन दरस दिखाओ संसार किराए का घर सा लगे अंधियारा है बड़ा डर सा लगे चितवन में प्रकाश फैलाओ राहों में जोत जलाओ मनमोहन दरस दिखाओ तोहें ढूंढे इत उत नैन मेरे बिरहा में कटे दिन रैन मेरे बंशी की धुन तो सुनाओ बिरहा की अगन मिटाओ मनमोहन दरस दिखाओ थक जाते हैं दो ही क़दम पर रूक जाते हैं झूठे भरम पर यह जाल भरम का मिटाओ गिरधारी हाथ बढ़ाओ मनमोहन दरस दिखाओ स्वरचित बीना राय ©Beena #मनमोहन
Sarita Singh
मनमोहन तुम लाजवाब बन गए, जीवन के हर सवाल का जवाब बन गए, दिया ज्ञान गीता का तुमने हमें, कान्हा तुम मेरी किताब बन गए, गोपियों कि मुस्कान बन गए, मोहन मुरलिया कि तान बन गए, बाल गोपाल का रूप लिया, कान्हा गोकुल की शान बन गए, मीरा के दिल कि आवाज बन गए, सुदामा कि दोस्ती का नाज़ बन गए, नाचे भक्त जिसकी आवाज़ पे, ऐसा सुरीला साज़ बन गए, #मनमोहन #कृष्णमेरे
Divyanjli Verma
शीर्षक- चिडियों का गाना वो गाती है एक सुरीला गाना मुझे भी चुगने जाना है दाना सुबह उठ के चहचहाना मुझे अच्छा लगता है आसमान मे उड़ जाना वो कहती है मुझसे चू चू करके सारा फ़साना दूर कहीं जो उन्हें दिखता है बगीचा आती है बताने उस बगीचे का ठिकाना मेरा तो चिडियों से है याराना पुराना वो गाती है एक सुरीला गाना मुझे भी चुगने जाना है दाना ©Divyanjli Verma चिडियों का गाना
चिडियों का गाना
read moreकवि अशोक कुमार शर्मा
तेरे अधरों की मुस्कान लगे है प्यारी तेरी झील सी दोउ अंखिया अति कजरारी तो मे प्राण बसें हैं गोकुल के जाती वारी यशोदा महतारी तेरी लीला न्यारी गिरधारी तेरी सूरत प्यारी प्यारी मनमोहक छवि अति न्यारी तो पे मोर मुकुट अति सोहे तेरी लटें अति कारी घूँघरारी तेरी मोहक छवि अति न्यारी मांथे चन्दन तिलक विरोचन तन पर पिताम्बर धारी गले माल पड़ी वैजन्ती मुकुट मणि की चमक अति भारी तेरो रूप अनोखा बनवारी तोहे छप्पन भोग न भावे माखन मिशरी अति प्यारी तुम रीझ गए तंदुल पे तीनो लोक की श्रष्टि दे डारी माखन मिशरी लगे प्यारी तुम भाव भक्ती के भूखे नटवर तुम प्रेम पूजारी तुम साग वदुर घर खाये हो भक्तो के हितकारी तेरी मुरली की धुन प्यारी जग रीझा तो पे मोहन दुनिया तो पे मन हारी हे माधव कृष्ण मुरारी करुँ नमन मैं कोटि तिहारी हे माधव कृष्ण मुरारी ©कवि अशोक कुमार शर्मा मनमोहन गिरधरी #janmaashtami
मनमोहन गिरधरी #janmaashtami
read more