Find the Latest Status about विश्वामित्र की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विश्वामित्र की.
Ravendra
भगवान श्रीराम की लीलाओं का कलाकारों ने किया मंचन बहराइच के नंदा गांव में आयोजित धनुष यज्ञ मेले में कलाकारों ने श्री रामजी की लीलाओ का मंच
read moreSK NIGAM
हम बिहार हैं ©SK NIGAM #बिहार *हम बिहार हैं* भक्त प्रहलाद की जन्म भूमि हम महादानी कर्ण की कर्म भूमि हम, हम वो भूमि हैं जहां सूर्य ने स्वयं पधारे
#बिहार *हम बिहार हैं* भक्त प्रहलाद की जन्म भूमि हम महादानी कर्ण की कर्म भूमि हम, हम वो भूमि हैं जहां सूर्य ने स्वयं पधारे
read moreMysterious Girl
read #caption n Video pura zarur dekhna aap log🙏 बक्सर एक छोटा मगर Developed District है.. इसे विश्वामित्र की नगरी भी कहा जाता है ...कहा जा
read moreHindi poem the heart of nation
विश्वामित्र आगमन राक्षश जन से चिन्तित होकर, विश्वामित्र पधारे राम संग ले जाने का, दशरथ को वचन सुनाए। महामुनी ये बालक हैं अभी, इनपर कृपा करो राक्षश वध के खातिर संग में, मुझको ले चलो। दोनों अनुज चले संग मुनि के, सबसे आशिर्वाद लिया जंगल पथ पर ही दोनों ने, कितनों का संहार किया। मारीच बिन फर बाण से जाकर ,सौ योजन के दूर गिरा एक ही बाण में रामचन्द्र ने, ताड़का का उद्धार किया। विश्वामित्र समर में, जो उचित लगा वह काम किया बल की नहीं जरुरत हो तो, माया का उपयोग किया। पत्थर बनी महामुनी पत्नी,को चरणों से स्पर्श किया हुई सचेत फिर झुककर उसने, भगवन का सत्कार किया। विश्वामित्र आगमन
विश्वामित्र आगमन
read morePrashant Mishra
दूर दूर भागता रहा मैं जिस बालिका से, उसका स्वभाव कैसे मेरा मित्र हो गया दूर रहना मैं चाहता था मोह-माया से परन्तु खेल किस्मत का विचित्र हो गया सोचता हूँ जब कभी होता है यकीन नहीं,छिन्न भिन्न कैसे ये मेरा चरित्र हो गया एक रात्रि स्वप्न में आई थी मेनका सी तुम,ब्रह्मचारी हृदय मेरा विश्वामित्र हो गया --प्रशान्त मिश्रा विश्वामित्र हो गया
विश्वामित्र हो गया
read morePrashant Mishra
दूर दूर भागता रहा मैं जिससे प्रशांत आज उसका ही मै अभिन्न मित्र हो गया माया मोह ममता से दूर मैं रहा परन्तु हृदय में खिचा चित्र ही विचित्र हो गया जिसेआज तक मैं संभालेरहा सोचता हूँ छिन्न भिन्न कैसे वो मेरा चरित्र हो गया मेनका का आगमन जानकर मेरा मन कल था वशिष्ठ आज विश्वामित्र हो गया --प्रशान्त मिश्रा विश्वामित्र हो गया
विश्वामित्र हो गया
read moreBharat Kumar
प्राचीनकाल में धौम्य, च्यवन ऋषि, द्रोणाचार्य, सांदीपनि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, वाल्मीकि, गौतम, भारद्वाज आदि ऋषियों के आश्रम प्रसिद्ध रहे। बौद्
read moredream saler
मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ #yqbaba
मैं तेरा इक इत्र बनना चाहता हूँ प्रेम का एक चित्र बनना चाहता हूँ तेरा उर्वशी सा रूप सौंदर्य देखकर आज मैं विश्वामित्र बनना चाहता हूँ #yqbaba
read moreRakesh frnds4ever
उलझन इस बात की है कि हमें .......उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की दुनिया के झमेले की या मन के अकेले की पैसों की तंगी की या जीवन कि बेढंगी की रिश्तों में कटाक्ष की या फिर किसी बकवास की दुनिया की वीरानी की या फिर किसी तनहाई की अपनी व्यर्थता की या ज़िन्दगी की विवशता की खुद के भोलेपन की या फिर लोगो की चालाकी की अपनी खुद की खुशी की या दूसरों की चिंता की खुद की संतुष्टि की या फिर दूसरों से ईर्ष्या की खुद की भलाई की या फिर दूसरों की बुराई की धरती के संरक्षण की या फिर इसके विनाश की मनुष्य की कष्टता की या धरती मां की नष्टता की मानव की मानवता की या फिर इसकी हैवानियत की बच्चो के अपहरण की या बच्चियों के अंग हरण की प्यार की या नफरत की ,,जीने की या मरने कि,,, विश्वाश की या धोखे की,, प्रयास की या मौके की बदले की या परोपकार की,,, अहसान की या उपकार की ,,,,,,ओर ना जाने किन किन सुलझनों या उलझनों या उनके समस्याओं या समाधानों या उनके बीच की स्थिति या अहसासों की हमें उलझन है,,, की हम किस बात की उलझन है..==........... rkysky frnds4ever #उलझन इस बात की है कि,,, हमें ...... उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी #मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की #दुनि