Find the Latest Status about kothimbir vadi recipe in marathi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, kothimbir vadi recipe in marathi.
Aman Kumar
मन खराब हो तो भी गलत शब्द ना बोलें क्योंकि मन सही हो सकता है परंतु बोले गए शब्द नहीं। ©Aman Kumar #madhur#vadi
Ek villain
वाणी का प्रभाव वाणी हमारे व्यक्तित्व का अमूल्य भूषण है इसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है वाणी का सम्मोहन अद्भुत होता है वाणी की मिठास से किसी का भी हृदय जीत लिया जाता है अगर वाणी में कड़वाहट हो तो हम ऑल लोग कर रहे हो जाते हैं कोई भी हम से संबंध नहीं रखना चाहता वाणी की कटुता से शत्रुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होती चली जाती है राजा यदि कड़वा बोलने वाले हो तो उसका राजकाज अधिक समय तक नहीं चलता ठीक उसी तरह वेद और डॉक्टर के व्यवहार में वाणी की मिठास होने से और शादी भी कार्य करने लगती मरीज का रोग कम हो जाता है वह और अधिक पीड़ित नहीं होता ठीक इसके उल्टा वेद अपनी वाणी के प्रभाव से आधा रोग बिना अशुद्धि के ठीक कर दिया जाता है वह रोग के भीतर आत्मविश्वास जागृत कर उसे रोग से लड़ने के लिए तैयार करता है यही सब वाणी का ही कमाल है जब हम किसी नए स्थान पर जाते हैं तो हमारी वाणी ही हमारा सारा होती है हम अपने व्यवहार व वाणी की मिठास से दूसरों को अपना बना लेते हैं इससे हम अकेलापन महसूस नहीं करते साधु संतों की अमृतवाणी भला कैसे आकर्षित नहीं करती उनका एक-एक शब्द आशीर्वाद लगता है उनकी वाणी के प्रभाव से अनोखा आकर्षण पैदा होता जाता है जिससे व्यक्ति स्वयं उनके पास खिंचा चला आता है वाणी जीवन में हमारी उन्नति और अभिनेत्री दोनों का कारण बन सकती है यह हमें तय करना है कि हम किस तरह इसका प्रयोग करते हैं वाणी का विवेकपूर्ण उपयोग हमें तुरंत लाभ प्रदान करने लगता है वर्क सिद्धि प्राप्त व्यक्ति जीवन में अद्भुत फैसला प्राप्त करता है उसकी सफलता की गारंटी 7% हो जाती है इसलिए हमें अपनी वाणी का संयम व विवेक प्रयोग करना चाहिए वाणी आत्मीय हो मिठास से पूरित हो पुरुष के समान हो इसके लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ©Ek villain #Vadi #Butterfly