Find the Latest Status about na aana is des laado episode 4 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, na aana is des laado episode 4.
#sadDeepak1992
तुम फिर आना... (अध्याय-1-भाग-03) मिसेज माथुर की उस क्रोध-भरी आवाज से अपने बिस्तर पे उछल पड़ा सोता हुआ अनन्त।आंखे खोलीं तो सामने उसकी दादी खडी थीं जो ग़ुस्से से उसी की ओर देख रहीं थीं। "ये कोई वक़्त है तेरे सोने का अनन्त?? "तुझे ये अच्छी तरह से पता है कि कितनी मुश्किल से मैंने तेरा एडमिशन इस शहर के जाने-माने स्कूल में कराने के लिए वहां के प्रिंसिपल मिस्टर ब्रिगेंजा को राजी किया है।और एक तू है कि मेरी सारी मेहनत पर पानी फेरने पर तुला हुआ है।" (आज से पहले अनन्त ने अपनी दादी का ऐसा स्वरूप पहले कभी नहीं देखा था।सिर्फ 4 साल का था वो जब उसने अपने माता-पिता और अपने दादाजी को खो दिया था।तब से उसे उसकी दादी ने ही पाला था।आज अपनी दादी का ऐसा स्वरूप देख हक्का-बक्का रह गया मासूम अनन्त। मगर दादी...! (मिसेज माथुर से कुछ कहना चाहता था अनन्त, परन्तु इससे पहले वो कुछ भी बोल पाता दोबारा फिर अनन्त पर भड़क उठीं मिसेज माथुर) "अब क्या पूरा दिन यहीं खड़ा रहेगा?जा जल्दी से तैयार हो जा।तेरा टिफिन तैयार कर के रख दिया है मैंने टेबल पर। (इससे पहले कि कुछ और बोलतीं मिसेज माथुर रॉकेट की भांति अपने कमरे से बाहर निकल गया अनन्त। (To be continue) प्यारे दोस्तों!आपको कहानी कैसी लग रही है please कमेंट करके ज़रूर बताएँ।धन्यवाद। ©#sadDeepak1992 Tum fir aana-episode-03
Tum fir aana-episode-03
read moreVansh Kumar
It was the 9 th of December 2019 . It was English period going on. Suddenly my class teacher who was also my English Teacher called me . She told me to explain tense to the class. I was a little bit nervous but I said OK. She gave Me the chalk and went on the seat acting as a student. I started teaching tense. And the class co- operated with Me. They also answered my asked questions from what have I taught and I also cleared their queries . After finishing when I was going to ma'am she came before and than patted me and said I liked it. I then told her that I have written a poem yesterday. She asked me is it myself composed. I said yes. She asked me will I like to come with her to 10 a. I went and there the seniors clapped for my performance. The other teachers praised me and said wow!. When it was asked to me that who I dedicated it ? I didn't now my teachers name. She told me that her name is Jennifer. I said I dedicated it to Jennifer Ma'am. She than said me bye and to take care and today I have a large collection of poems. My self composed poems . She likes hearing me and trust on me and always says that see sees a buddying writer in me for the future generations. Episode 4 Encouraged
Episode 4 Encouraged
read more#sadDeepak1992
तुम फिर आना... (अध्याय-1,भाग-04) मिसेज माथुर ने आज से पहले कभी भी अपने पोते अनन्त के साथ ऐसा बर्ताब नहीं किया था।परन्तु आज अनन्त पर उनके गुस्सा करने की सिर्फ और सिर्फ एक ही वजह थी वो वजह सिर्फ ये थी कि वो ये बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि उनका इतने बर्षों का त्याग यूँ ही व्यर्थ न चला जाये।इस मतलब भरी दुनिया मे एक अकेली विधवा स्त्री का अपने साथ एक और ज़िन्दगी का गुजारा करना कितना मुश्किल होता है ये वे भलीभांति जानती थीं।मिस्टर माथुर और उनके बेटे और बहू के गुजरने के बाद उनकी माली हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उन्हें पास में ही एक डांस स्कूल में डांस सिखाने के लिए नौकरी भी करनी पड़ी।पर ये काफी नहीं था।डांस स्कूल में मिलने वाली 3000 रुपये की तनख्वाह में उनका गुज़ारा करना बड़ा ही मुश्किल होता था।मगर उन्होंने बड़ी ही लगन और शालीनता के साथ अपना और अपने पोते अनन्त पेट पाला।जो स्थिति मिसेज माथुर की अब थी बैसी पहले बिल्कुल न थीं।एक बड़ा साइंटिस्ट होने के नाते मिस्टर माथुर के पास धन की कोई कमी न थी ।परन्तु एक दिन जब उन्हें एक ऐसी अद्भुत चीज की जानकारी हुई जो हमारी पौराणिक कथाओं से संबंध रखती थी।तो उन्होंने उसी दिन से अपने उसी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु कर दिया।उसमें आने वाला जितना भी ख़र्च होता था उसे वे खुद ही उठाते।मिस्टर माथुर का एक बेटा भी था आरब।उन्होंने आरब की पढ़ाई में भी बहुत सारा पैसा खर्च किया था ताकि वो उसे इस काबिल बना सकें ताकि बड़ा होकर वो भी उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट में उनकी मदद कर सके। (To be Continue) प्यारे दोस्तों!आपको मेरी कहानी कैसी लग रही है,प्लीज कमेंट करके बताये।धन्यवाद। ©#sadDeepak1992 Tum fir aana(episode-04)#deepqk1992
Tum fir aana(episode-04)#deepqk1992
read more#sadDeepak1992
(तुम फिर आना...) (अध्याय-१,भाग-२) ...उनके इस क्रोध का कारण सिर्फ इतना ही था क्योंकि मिसेज माथुर ये नहीं चाहती थीं कि अपने आलस की वजह से उनका पोता अनन्त पहले ही दिन अपने स्कूल में देरी से पहुंचे।अनन्त जो कि अभी 10 साल का ही है,मगर मिसेज माथुर ने उसे कभी ये एहसास ही नही होने दिया कि वो एक बच्चा है।अनन्त के माता-पिता की एक हवाई-जहाज दुर्घटना में मौत होने के बाद मिस्टर माथुर और मिसेज माथुर बुरी तरह से टूट चुके थे।किसी तरह से अपने जबान बेटे और बहू की मौत का ग़म मिसेज माथुर तो सह गयीं परन्तु मिस्टर माथुर अपने बेटे की मौत का गम ज्यादा दिनों तक बर्दास्त न कर सके और एक रात वो अपने बेटे को याद करते-करते इस दुनिया से अलविदा कह गये।अचानक से हुईं इन मौतों से मिसेज माथुर भी उस दिन पूरी तरह से टूट चुकी थीं।उस दिन मिस्टर माथुर की मौत के बाद मिसेज माथुर ने भी अपनी ज़िंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया था परन्तु अनन्त के मासूम चेहरे की मासूमियत ने उन्हें ऐसा न करने के लिए विवश कर डाला। उन्हें अनन्त के उस मासूम चेहरे में अपने बेटे की छबि दिखने लगी थी।उस दिन उन्होंने ये फैसला कर लिया कि वो अनन्त को भी अपने पति और बेटे जैसा एक बड़ा साइंटिस्ट बनायेगीं। क्योंकि जो सपना उनके पति यानी मिस्टर माथुर ने देखा था और जिसे पूरा करने के लिए ही उसका बेटा अपनी बहू के साथ हबाई-जहाज से अमेरिका जा रहा था,वो एक अनहोनी की वजह से अधूरा रह गया था।उस सपने को पूरा करने की ठान चुकी थीं मिसेज माथुर।परन्तु ये इतना आसान भी नहीं था। आज अनन्त को इतना निश्चिंत सोता हुआ देखकर मिसेज माथुर को ऐसा लगा जैसे उसका सपना चूर-चूर होने वाला हो। (दोस्तों!स्टोरी कैसी लग ही है कमेंट करके ज़रूर बताना।) (To be continue) ©#sadDeepak1992 Tum fir aana(Episode-2#sadDeepak
Tum fir aana(Episode-2sadDeepak
read moreNojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)
Na Aana Is Desh Meri Laado by Neha Soni at Nojoto Open Mic Gwalior #Hindi #Nojoto #nojotohindi video #Poetry
read more