Find the Latest Status about ऑपरेशन ऑल आउट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऑपरेशन ऑल आउट.
Shahab
आप कितने भी अच्छे हो चाहे आप कितना भी अच्छा काम कर लो पर एक बात हमेशा याद रखना आपको जो गलत समझता है वो मरते दम तक आपको गलत ही समझेगा क्योंकि नजर का ऑपरेशन किया जा सकता है पर नजरिए का नहीं... ©Shahab #ऑपरेशन
Ek villain
यह राहत की एक बड़ी खबर है कि यूक्रेन में घमासान सेना वाले शहर समूह में फंसे करीब 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली यह सफलता इसलिए उल्लेखनीय है क्योंकि कभी रूस तो कभी यूक्रेन विराम के बिना बनी समिति का उल्लंघन कर रहे थे इससे सेमी में फंसे भारतीय सेना की मुसीबत बढ़ रही है संकट से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना केवल यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बात करनी पड़ी बल्कि संयुक्त राष्ट्रीय और भारतीय प्रतिनिधि को इन दोनों देश के रवैया पर आपत्ति जतानी पड़ी क्योंकि शुरुआती दिनों में कोई देश भी देवराम के लिए तैयार नहीं था और यदि कोई भी तैयार भी होते तो उसके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे थे ऐसे हालत में 17000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाना पड़ा एक बड़ा काम है इस काम की किसी भी सर्वोच्च इस पर हत्या कर दी गई इससे समझा जा सकता है कि ना केवल चार केंद्रीय मंत्री को यूक्रेन की पड़ोसी देश में भेजा गया बल्कि भारतीय वायु सेना की सेवा ली गई है भारत ने एक बार फिर साबित किया कि वे युद्ध अथवा अन्य किसी आपदा में फंसे कोई कसर नहीं रखता ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में भी उसने ऐसा ही किया और तभी निकालने के मामले में हाथ खड़े कर दिए थे भारत के तहत किया था ©Ek villain #ऑपरेशन गंगा #Moon
Vikas Sharma Shivaaya'
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की भले ही रोज हम अपने बुजुर्गों को दुआ सलाम करते हों -चरण स्पर्श करते हों पर क्या हम वो मुकाम हासिल कर पाए जहाँ वो दिल से उठ कर खड़े होकर हमें अपने सीने से लगा कर फक्र महसूस करें ...? जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में उत्तार चढ़ाव सबके आते हैं -अच्छा बुरा वक़्त सबका आता है बस ये ध्यान रहे की हम गलती से भी कभी किसी के बुरे वक़्त की वजह ना बनें ..., जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कभी भी अपने सपनों की उड़ारियाँ दूसरों से पूछ कर नहीं तय करनी चाहिए ,यकीन मानिये अगर आपके सपने वाकई सच्चे हैं -वो आपका लक्ष्य हैं तो फिर आपको कोई इंसान -परिस्तिथि -हालात -मुश्किल नहीं रोक सकते नहीं तो इल्जाम लगाने बहुत आसान है की इस वजह से ये नहीं हो पाया ..., आखिर में एक ही बात समझ आई की जिंदगी के इम्तिहान आउट ऑफ़ सिलेबस होते हैं जहाँ समय कम प्रश्न मुश्किल और ज्यादा होते हैं और इस इम्तिहान में पास होने के लिए आपको हर व्यक्ति -रिश्ते के द्वारा कहे गए हर अल्फाज को पीना आना चाहिए और सबसे बड़ी बात श्रद्धा और सबुरी ... निश्चित मानिये जीत आपकी होगी ...! बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱 🌈🚩🔯 ⚛️🔯☸️🪔🔱 ©Vikas Sharma Shivaaya' आउट ऑफ़ सिलेबस
आउट ऑफ़ सिलेबस
read moreMithun
जिसका वजूद नहीं, वो हस्ती किस काम की,, जो मजा ना दे,, वो मस्ती किस काम की, जहां दिल ना लगे, वो बस्ती किस काम की हम आपको याद ना करें,, तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की!!! ©mithun mondal ऑल लाइक #Flower
ऑल लाइक #Flower
read more