Find the Latest Status about पाना सोनी मोबाइल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाना सोनी मोबाइल.
the pankaj jaat
दौर ना जानें कहां गया वो शाम को अक्सर बूढ़े मिलकर बैठा किया करते थे शोर ना जानें कहां गया वो जो पड़ोसी बच्चे किया करते थे। ©the pankaj jaat #Kaarya #मोबाइल
Balwant Mehta
अपनी सुनाओ तुम कैसे हो मोबाइल में उलझे रहते हो कब सोते हो,कब जगते हो? न जाने कहां खोये होते हो? ©Balwant Mehta #devdas #मोबाइल
Manju Sharma 'kanti'
नशा ना करें इंसान मेरा मूझसा खतरा न दूजा मूझसा नशा न दूजा मत फंस इस नशे में तू समय जाएगा एक-एक पल और तू सब कुछ खोता जाएगा वक्त रहते जाग जितना कम हो सके इस्तेमाल कर मेरा मैं आज हूं कल नया रूप लेकर आऊंगा जैसे-जैसे वक़्त गुजरेगा मेरा जन्म और भी रूपों में होगा मैं बड़े से छोटा बना इतना छोटा मेरा रूप अब तेरे हाथ पर भी सजाया हर वक्त मैं तेरे साथ रहता हूं सोते, जागते ,नहाते और खाते नासमझ इंसान मेरा मन तो नहीं भरेगा पर तू तो समझ मेरा यह मन सात समंदर से भी बड़ा है जो ना कभी भरा है ना भरेगा न जाने कितने नामों से लोग मुझे पुकारते कोई मुझे सेलफोन कहता तो कोई मुझे स्मार्टफोन कहता तो कोई मोबाइल कहता पर सच कहूं तो मैं एक नशा हूं जिसे मेरा नशा चढ़ा उसे कोई और नशा ना चढ़ा जो मेरा है उसका कोई भी नहीं जो मेरा नहीं उसकी पूरी दुनिया हैं हां मैं बहुत लाचार हूं बेबस हूं मैं कुछ कर नहीं सकता अफसोस........ ©Manju Sharma 'kanti' मोबाइल-3
मोबाइल-3
read moreManju Sharma 'kanti'
यह मेरी ताकत यह मेरी आदत बन गई है नित रोज में नया बनता नित रोज में कुछ नया अपनाता रोज मुझ में कुछ नया परिवर्तन कर मैं लाखों लोगों के हाथों में सजता धीरे-धीरे लोग मुझ में खोते और अपनों से दूर होते सारे रिश्ते मैंने मिटाए सारे रिश्ते मैंने बनाए पूरे दुनिया को दोस्त बनाया पर सारे संसार में अकेला भी किया लोगों का मिलना जुलना खत्म कर इंसान को अकेला किया जब मैं हूं तो कोई और क्यूं हर जगह बस मैं ही मैं हूं, मैं ही मैं हूं इंसान का दिल दिमाग मेरे बस में मेरे खातिर यह माता-पिता से लड़ता मेरे खातिर जान भी है देता हां मैं लाचार हूं बेबस हूं मैं कुछ कह नहीं सकता पर मैं वह दिमक हूं जो कभी भी पीछा ना छोडूं जब तक दिमाग का चुरा चुरा ना कर दूं ©Manju Sharma 'kanti' मोबाइल-2
मोबाइल-2
read moreManju Sharma 'kanti'
हां मैं बहुत लाचार हूं पर मैं कर कुछ नहीं सकता मुझे बनाने वाले ने बहुत सी खूबियों से बहुत से गुणों से सजाया है मुझे पर मेरे ऐ दोस्त हर नायाब चीज़ अच्छी नहीं होती ठीक वैसे ही मैं हूं मैं लाचार हूं बेबस हूं मैं जानता हूं सब कुछ पर कुछ कह नहीं पाता कुछ बता नहीं पाता हर चीज का मैंने कुछ ना कुछ लिया घड़ी का समय में निकल गया टॉर्च की रोशनी में खा गया दुनिया की लगभग सारी किताबों का ज्ञान मैंने लिया रेडियो के सुरीले गाने भी मैंने गाए समाचार एक बटन से दुनिया को बताया इतने में भी भरा पूरा नहीं तो पूरी टीवी मैं खा गया हजारों मिलो की दूरियों को मैंने मिनटों में मिटा डाला पर पल भर की दूरी को मैंने मिलो मैं बदल दिया ©Manju Sharma 'kanti' मोबाइल-1
मोबाइल-1
read moreVickram
आज के दौर में साथ रहकर खामोशी कैसी,,,, चलो आज नाराजगी हटा कर कुछ बात कर ले,, काफी वक्त बीत गया बिना कुछ बात किये,, चलो आज इन ख़ामोशियों को तोड कर देखे ,, ना जाने क्यों इतनी दूरियां आ गई हर जगह,, नहीं है कोई कमियां आज जिंदगी हम से बोले , एक ही छत के नीचे हो कर हम मिले ही नहीं,, वजह क्या थी जो कभी तुम से हम ना बोले ©Vickram मोबाइल फोन,,,
मोबाइल फोन,,,
read moremiss.shayri
"मोबाइल" मोबाइल से लोग इस कदर बंध गए है कि आजकल वो अपने रिश्तों को छोड़कर Facebook, WhatsApp, Instagram जैसी चीजों को महत्त्व देने लग गये हैं। आजकल के तो बच्चों के हाथ में किताब हो ना हो जेब में मोबाइल ज़रूर होगा। ©Neha Yadav #मोबाइल📱
मोबाइल📱
read more