Find the Latest Status about निद्रा लाग्दैन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निद्रा लाग्दैन.
Parasram Arora
#Lohri कैसी कसक है इन तीन शब्दों मे क्या ये. महज़ इत्तीफाक है की सभी भाषाओं मे "नींद या निद्रा " एक स्त्री लिंग वाचक शब्द है नींद का ज़ब भी अनुभव होता है वह इक कोमल भाव स्त्री क़े नर्म रेशमी आलिंगन की भाँती होता है दिन भर की आपधापी क़े बाद व्यक्ति ज़ब बिस्तर पर लेटता है और चारों ओर अँधेरे का गुबद उसको घेर लेता है तब उसे अँधेरे से भय नहीं होता क्योंकि यह अपने साथ एक मीठी विश्रामपूर्ण मूर्छा को लेकर आता है l आमतौर पर अंधकार से डरने वाला व्यक्ति उसके आगोश मे ख़ुशी ख़ुशी प्रवेश करता है क्योंकि वह उसका मिलन उसकी प्रियतमा नींद से कराने का आश्वासन देता . है ©Parasram Arora नींद ..... निद्रा.....
नींद ..... निद्रा.....
read moreEkta Gour
बैचेन दिल को चैन कहाँ बिना बात किये तुमसे आँखो में निंद कहाँ #बैचन #निद्रा #goodnight
Ekta Gour
मै जागती हूँ इसलिए कयोकि मुझे निंद नहीं आती| देर से भी सोऊँ तो सुबह जल्दी निंद खुल जाती| जलती हुई शंमा भी जल कर बुझ जाती पर मेरी निद्दीयाँ मेरी ना हो पाती| जब ना वो माँ पास तो में डर जाती कही खयालो की चपेट में मै आ जाती| #निद्रा #जागतीआँखें #yqdidi #yqquotes
#निद्रा #जागतीआँखें #yqdidi #yqquotes
read morepratik prabhakar
हारा मैं हारा, पूछो मैं किसके शरण किससे हूँ पराजित, किसने किया हरण शायद ही बच पाया उससे कोई बताओ किस कारण से मेरा नाम कुम्भकरण।। भाई निद्रा के घोर शिकार मुझमें लगा ग्रहण जगाओ तो न जागूँ, भगाओ न करूँ भ्रमण रोको सोने से, मुझसे न करो दुःसाहस शायद यह नींद ख़त्म हो,जब हो मरण।। ©pratik prabhakar निद्रा के शरण #World_Sleep_Day
निद्रा के शरण #World_Sleep_Day
read moreAmbrish Shukla
'निद्रा' हम सभी को 'नया दिन' दिखाती है वहीं 'चिरनिद्रा' हमको 'नया जीवन' दिखाती है दोनों ही आवश्यक है हम सबके लिए निद्रा अल्पविश्राम और चिरनिद्रा दीर्घ विश्राम लाती है #निद्रा #चिरनिद्रा #अल्पविश्राम #दीर्घविश्राम #शायरी
#निद्रा #चिरनिद्रा #अल्पविश्राम #दीर्घविश्राम #शायरी
read moreVibha Katare
निद्रा में आये स्वप्न कभी कभी स्वप्न में आई निद्रा.. सो जायूँ या सपने देखूँ, सपने देखूँ या सो जायूँ, हर रोज यही है दुविधा । #स्वप्न #निद्रा #दुविधा #yqdidi #nightowl
Vibha Katare
जब घड़ी के उत्तरीय ध्रुव पर मिनट और घंटे की सुइयाँ अपनी तयशुदा मीटिंग करने ही वाली हो.. या आंखों के दरवाजे स्वतः ही किसी जगमगाते मॉल के आटोमेटिक प्रवेश द्वार की भांति ओपन शट का गेम खेलने लगे.. या आपके मष्तिष्क के तंत्रिका तन्तु के सभी प्रोटॉन और इलेक्ट्रान आपस मे युद्ध छेड़ दे औऱ न्यूट्रॉन्स को गेहूं के घुन समझ बेहाल करने लगें तब आप अपनी व्यस्त या अस्त व्यस्त दिनचर्या को विराम दें अपने फोन / लैपटॉप/ टी वी की जगमगाती दुनिया को विश्राम दें और नए दिन के लिए सपनों को रिचार्ज करने की प्रक्रिया अर्थात निद्रावस्था में विस्थापित हो जाएं । शुभ रात्रि । #cinemagraph #midnightthoughts #goodnight #निद्रा #hindiquotes #yqdidi
शुभी
इमारतों का जज़ीरा नज़र आता है इधर, समन्दर में जाने कितने ख़्वाब गए होंगे। और कौन है जो निद्रा से वंचित है?
और कौन है जो निद्रा से वंचित है?
read more