Find the Latest Status about have from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, have.
....
One Day, Can we not upload our pictures on any social networking sites and share those beautiful moments nuncupative with someone , creating true memories? Can we chat with people orally? Can we write some captions in our life book? Can we try to make a real personal best profile? Can we like or make a nice comment on things in our surroundings? Can we introspect and find out our true bio? Can we filter our thoughts and move with positive perspective? Can we be original in this so called digital world? #trysomethingdifferent #beoriginal #haveaniceday #havealook
Sonal Gupta
It's ok if you fail at the first go, God is not that cruel that you will not get a second chance but it depends on you how efficienciently you perform #itsnevertoolate #beleive #havefaith #havefaithinyourself
Ammu
Today would be a lovely day to be a butterfly ©Ammu #Butterfly #GoodMorning #haveaniceday #haveagoodday
#Butterfly #GoodMorning #haveaniceday #haveagoodday
read moreMr Nigam
शहर की एक भूतिया हवेली के बारे में है। यह हवेली राजा महाराजा के समय में बनाई हुई थी। लेकिन पिछले अठारह सालों से इस हवेली में आज तक कोई भी रहने के लिए नहीं आया है। इच्छा होने पर भी इस हवेली में कोई भी नहीं रह पा रहा था, क्यूंकि लोगो का कहना थी की इस हवेली में भूत-प्रेत का साया है। जब अजीतसिंह को इस हवेली के बारे मे पता चला तो उसने तय किया की वो इस रहस्य को जान कर ही रहे गा, क्यों लोग इस हवेली में नहीं रह पा रहे है। उस ने मजबूत इच्छा शक्ति से हवेली मे रहने की पूरी तैयारी कर ली। जब उसने हवेली के अंदर जाने के लिए पैर आगे बढ़ाये तो दरवाजे पे किसी अनजान व्यक्ति ने उसे रोक लिया। और नजदीक जाके बोलै, “कौन हो आप, और किधर जा रहे हो?” अजित सिंह ने जवाब देनेके बजाय उसने सामने सवाल किया। “जी, आप कौन?” मेरा नाम अर्जुन सिंह है, और मैं यही पास मे ही रहता हूँ। अजित सिंह ने कहा, “ओह अच्छा, मैंने सुना है की यह एक भूतिया हवेली है। और यंहा कोई नहीं आ पाता है।” इसलिए मैं इस हवेली में एक दिन रुकने का फैसला किया है। अर्जुन सिंह ने कहा, “जी हाँ।।।। आप ने सही सुना है।” और आप भी अंदर मत जाइये, मेरी माने तो आप भी वापस लौट जाइये। यंहा बहुत खतरा है। यह सुन कर अजीत सिंह खुश हो गया। जैसे उन्हें कोई लॉटरी लग गई हो। अर्जुन ने उसकी खुशी को देखकर बोला, “आप क्यों खुश हो रहे हो, आप को तो भूत का नाम सुनकर डर लगना चाहिए।“ शायद आप को पता नहीं होगा की, मैं भूत प्रेत मै काफी दिलचस्पी रखता हु। अगर इस हवेली मे भूत है तो मै अंदर जररु जाऊंगा और सारी सच्चाई का पता भी लगाऊँ ग इतना कह कर अजीत सिंह उस हवेली में चले गए। अंदर जाके अजित ने अपनी बैग को साइड में रखा और हवेली के चारो ओर देखने लगा। सरे रूम भी चेक कर लिए। बाद में ड्रॉइंग रूम में आके सोफे पर बैठ गया। उसने वहां बैठ कर दारु के दो-चार पेग भी पिए। वंही अचानक उस रूम में लाइट का एक बल्ब चालु-बंध होने लगी। लेकिन अजीत ने उस पर ध्यान नहीं दिया थोड़ी देर बाद दूसरा बल्ब चालु-बंध होने लगा, फिर तो हवेली की सरे लाइट चालू भंध होने लगी। यह सब देख कर अजीत अपनी जगह पे खड़ा हो गया और सम्पूर्ण सावचेत हो गया। अचानक उसके सामने एक छोटा टेबल हवा मे उड़ने लगा। करिबन 6 फुट हवा में ऊपर जाके गोल गोल घूमने लगा। और बाद में अजीत की और तेजी से आने लगा। Real Horror अजित ने तुरंत ही अपने जगह बदल दी और दूसरी ओर चला गया और वो टेबल वंही जाके गिरा जंहा अजित खड़ा था। अजीत कुछ समझ पाता उतने मैं सोफे की शीट उसकी ओर आने लगी। वो जल्द खड़ा हो गया और छलांग लगा के दूसरी और कूद गया। जिसके कारण सोफा दीवाल को टकराया और अजीत बच गया। अचानक सब कुछ शांत हो गया। अजित ने चारो और सतर्कता से देखा और बड़ी आवाज में बोला, “तुम जोभी हो सामने आकर के बात करो।” वंही एक बड़ी परछाई उसके सामने आयी। अजित ने उस परछाई को देख कर बोला, “कौन हो तुम? और क्यों मुझे मारना चाहते हो?” परछाई : तुम्हारी भूल के कारण अजित : मेरी भूल? मैंने कोनसी भूल की? वो पदछाइने जवाब दिया, आज से अठारह साल पहले इस हवेली के मालिक ने मुझे यही पे ही मार डाला था। मेरी कोई गलती भी नहीं थी। इस कारन की वजह से मेरी आत्मा इस हवेली में भटकती रहती हे। मै किसी को भी इस हवेली में नहीं रहने दूंगा क्यूंकि इस हवेली में मेरा खून हुआ था। इस हवेली में जो भी रहने के लिए आएगा उसकी मौत होगी। अजित ने कहा, “मै तुम्हे अपने असली रूप में देखना चाहता हु।” तुम्हे मार ने से पहले मै तेरी यह इच्छा अवस्य पूरी करूँगा। और उस पड़छै ने एक भयानक दरम्याना रूप ले लिया। उस का चेहरा इतना भयानक था कि अजीत भी एक क्षण के लिए डर गया था, लईकिन देसरी ही क्षण में उसने अपने आप पर काबू पा लिया। बाद में इसने अपनी जेब में से सफ़ेद पावडर निकाला और उस भूत के पर फेंक दिया। भूत के पर पवडर पड़ते ही वो जलने लग गया। बड़ी बड़ी ज्वाला इ उठने लगी। वो बहुत जोर जोर से चिल्लाने लगा और बाद में पूरी तरह से जल गया। उसके बाद अजीत ने चैन से सांस लिया और वंही पर सो गया। दूसरे दिन सुभह जब अजीत को सही सलामत हवेली से बहार आते देख अर्जुन को आशर्य हुआ। अर्जुन ने अजित से पूछा, “तुम कैसे जिन्दा हो?” जब अजीत ने अर्जुन को कल रात को घटी घटना को परी तरह से बताया और बोला अब यह हवेली भूतिया हवेली नहीं रही। दोस्तो आपको यह कहानी (राजस्थान के कोटा की भूतिया हवेली) कैसी लगी प्लीज़ हमे कमेंट कर के जरूर बताए। ©Mr Nigam #horrorstory #Dar #Bhoot #HaVeLi_PEसब #havelikabhut #H💘eartखनक #mrnigam
#horrorstory #Dar #Bhoot #HaVeLi_PEसब #havelikabhut H💘eartखनक #mrnigam
read moreDaisy Dooz
Fuel yourself with positivity and let that fuel propel you into positive action. #cousinsday #havefun #havefaithinyourself #loveyourself #behappy #bebright #beyou
Dr. uvsays
जिस दिन आप क्विट कर जाते हो; उसदिन आप सिर्फ अपने माता-पिता या जिनकी नजरों में आप हीरो हैं, का ही अपमान नहीं करते हो बल्कि ईश्वर की बनाई हुए उस डेस्टिनी का भी अपमान करते जो आपके लिए निश्चित किया था, बस चंद कदम ही तो चलने थे धैर्य और विश्वास के साथ। ©uvsays #uvsays #mtv_1197 #youarespecial #dontquitdoit #YouAreHero #godhavetheplan #HaveFaithInGod #havefaithandbelieve #havepatince
neelu