Find the Latest Status about लालकुआं तो बरैली ट्रैन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लालकुआं तो बरैली ट्रैन.
Radhe Chandan jha
न सुधरी है हालात मेरी न सुधरेगा, पहले भी ठूसा के जाते थे आज भी जाएगा -मजदूर का ट्रैन जिसके बटुआ में होगा पैसा वही जहाज से उड़ जाएगा -अमीर का जहाज ©Radhe Chandan jha #DarkCity ट्रैन
#DarkCity ट्रैन
read moreHariom Suryawanshi
सूरज आग उगलता हुआ सर के ऊपर था। ट्रैन के चलने का मुझे भी इंतज़ार था ,उसे भी इंतज़ार था। वो नाक में गुस्सा और चहरे में मासूमियत लिए ट्रैन के पहियों के घूमने की राह देखती अचनाक समा बदला ट्रैन का पहिया घुमा ,उसके चेहरे पे मुस्कुराहट उसकी नज़र मुझ पर ,मेरी नज़र उस पर उसकी नज़रो का तो पता नही ,मगर मेरी नज़रे उसके मुस्कुराते चहरे पर थम सी गई और सुरु हुई एक अनोखी कहानी to be continued...... ट्रैन वाला प्यार
ट्रैन वाला प्यार
read moreHariom Suryawanshi
मैं उसके सामने ,वो मेरे सामने मेरी नज़र उस पर पड़ती, वो मुस्कुरा कर मुह फेर लेती। उसकी नज़र मुझ पर पड़ती ,मैं शर्मा कर मुह फेर लेता। वो भी मुझ से कुछ पूछ लेना चाहती थी ,मैं भी उससे कुछ जान लेना चाहता था घड़ी की सुई टिक-टिक करती आगे बढ़ी, और हमारी नज़रे -नज़रे की बाते जुबा में उतरी। मैंने भी उससे पूछा उसने भी मुझसे पूछा ,"नाम क्या है तुम्हारा"। पहिये ट्रैन को उसकी मंजिल की ओर ले जा रहे थे, और हमारी बाते हमे एक -दूसरे के करीब। समा फिर बदला ,ट्रैन का पहिया रुका हमारी मंजिल का स्टेशन एक ही था दोनो ने ट्रेन का साथ छोड़ा, एक -दूसरे का हाथ थामा मैं उससे कुछ कह देना चाहता था ,वो मुझसे कुछ सुन लेना चाहती थी मैन वक्त लिया और "चाय" offer किया उसने मुस्कुराया और offer स्वीकार किया दोनो के बीच लगभग 600 seconds के सन्नाटे के बाद मैन pocket से wallet निकाला और सारी कहानी बदल गई to be continued....... ट्रैन वाला प्यार part 2
ट्रैन वाला प्यार part 2
read moreNeeraj Upadhyay 9548637485
पटरी पर लेट कर फोन पर बात करती रही,और ट्रैन निकल गई ऊपर से। #ट्रैन
read morePooja Udeshi
जिंदगी एक ट्रैन की पटरी **************************** जीवन जिंदगी रेल की पटरी की तरह हैं हर मोड़ पर राह पर ट्रैक बदलती हैं घुमाती हैं चक्कर खिलाती हैं, धक्के देती देती मंजिल तक पहुंचाती हैं खट्टे मीठे कड़वे experiences करवाती हैं किसी से मिलवाती हैं किसी को छुडवाती हैं, दर्द भी देती हैं और मरहम भी लगाती हैं, अंत मे ऐसे स्टेशन पर पहुँचती हैं कि वापस लेने नहीं आती हैं जहनुम का रास्ता दिखाती हैं और ये समझाती हैं कि अब आराम कर बहुत जी लिया बहुत काम कर लिया बहुत दुख झेल लिया अब सौ जा हमेशा के लिए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😇😇😇 ©POOJA UDESHI #Jindagi जिंदगी एक ट्रैन की पटरी #POOJAUDESHI #Anshuwriter
#Jindagi जिंदगी एक ट्रैन की पटरी #POOJAUDESHI #Anshuwriter
read moresatyam thakur
गरीब के घर में जन्मे हम गरीबी ही हमारे नसीब में आयी कड़ी धूप में बहाया खून पसीना तब जाके नसीब में सूखी रोटी आयी ऐ खुदा तू बता क्या हो गई थी हमसे खता जिंदगी गुजर गई बाहर रह कर मौत भी घर पर नहीं आयी Satyam Thakur ✍️ कुछ लाइन औरंगाबाद ट्रैन एक्सीडेंट के ऊपर लिखा हूँ
कुछ लाइन औरंगाबाद ट्रैन एक्सीडेंट के ऊपर लिखा हूँ
read moreHariom Suryawanshi
मेरी आंखों में मेरे सपने तैरने लगे । दिमाग की बत्ती जली तो समझ आया , जिस ट्रैन का देरी से चलना ,लग रहा था किस्मत का साथ देना असल मे वो था कुदरत का परीक्षा लेना मेरे सामने दो रास्ते थे -पहला रास्ता मेरे सपनों की ओर जाता था । और दूसरा रास्ता अनजान था जिसमे बस उसका साथ था मैं थोड़ा घबड़ाया ,थोड़ा हिचकिचाया तभी मेरे फ़ोन की घंटी बजी और मेरी आँखों के सामने वो नाम था जिसका सपना ही मेरे सपनों का पूरा होना था निर्णय लिया पहले रास्ते को पकड़ा ,दूसरे रास्ते को छोड़ा और कहा अगर ये किस्मत का साथ देना था तो हम फिर मिलेंगे उसने हाथ थामा और कहा हमे भी इंतज़ार रहेगा बस इतनी सी थी ये कहानी।। -Hariom Suryawanshi ट्रैन वाला प्यार part-3#part1#part2#part3#completed#nojoto
ट्रैन वाला प्यार part-3part1part2part3completednojoto
read moreZeeshan Ahmad
AB AAO QISMAT SANWAARE DONO RAHENGE KAB TAK KUNWAARE DONO *मुन्तज़िर इस क़दर तुम्हारे हैं* *जैसे आती हुई ट्रैन के लोग*
*मुन्तज़िर इस क़दर तुम्हारे हैं* *जैसे आती हुई ट्रैन के लोग*
read more