Find the Latest Status about anath ashram for ladies in mumbai from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, anath ashram for ladies in mumbai.
shreya upadhayaya
एक शाम मस्तानी थी, ऋतु बड़ी सुहानी थी। कुटुंब का मेला था, पर वो अकेला था। रिश्तों की आस थी, माँ ना उसके पास थी। एक प्रश्न सबके साथ था, क्या वो अनाथ था? हाँ वो अनाथ था। Shreya Upadhayaya 🎭 anath
anath
read moreAkanksha Mishra
Please Read This…. A Lady’s Simple Questions&Surely It Will Touch A Man’s heart… ———————— देह मेरी , हल्दी तुम्हारे नाम की । हथेली मेरी , मेहंदी तुम्हारे नाम की । सिर मेरा , चुनरी तुम्हारे नाम की । मांग मेरी , सिन्दूर तुम्हारे नाम का । माथा मेरा , बिंदिया तुम्हारे नाम की । नाक मेरी , नथनी तुम्हारे नाम की । गला मेरा , मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का । कलाई मेरी , चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की । पाँव मेरे , महावर तुम्हारे नाम की । उंगलियाँ मेरी , बिछुए तुम्हारे नाम के । बड़ों की चरण-वंदना मै करूँ , और’सदा-सुहागन’का आशीष तुम्हारे नाम का । और तो और – करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी तुम्हारे नाम के । यहाँ तक कि कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा, और बच्चा ? बच्चा तुम्हारे नाम का । घर के दरवाज़े पर लगी ‘नेम-प्लेट’तुम्हारे नाम की । और तो और – मेरे अपने नाम के सम्मुख लिखा गोत्र भी मेरा नहीं, तुम्हारे नाम का । सब कुछ तो तुम्हारे नाम का… Namrata se puchti hu? आखिर तुम्हारे पास… क्या है मेरे नाम का? For ladies #lostinthoughts
For ladies #lostinthoughts
read morevineetapanchal
#अनाथ चीथडो में लिपटे धूल में सने अनाथ बच्चे यहाँ वहाँ भीख मांगते दिखते है हाल पर इनके तरस खाकर लोग कुछ दे देते है जब पूछो स्कूल क्यों नहीं जाते तो सूनी आँखों से तांकते हैं गालों पे झुर्रियां लाठी टेकते अनाथ बुजुर्ग धर्मिक स्थलों पर जाकर बैठते हैं दया भाव में कुछ लोग इन्हें दे देते है जब पूछो कोई हैं तुम्हारा तो बड़ी आस से आंखों में झांकते है ये हटे कट्टे घर से भागे हुए अनाथ लड़के रेड लाइट के किनारे खड़े रहते हैं बेशर्मी से सबके आगे हाथ फैला देते हैं जब पूछो काम क्यों नहीं करते तो बस अपनी ही हांकते है ©vineetapanchal #Anath #bache #bujurg