Find the Latest Status about अंगदान का महत्व from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंगदान का महत्व.
CK JOHNY
मैं ऐसा अंगदान करुँगा अंधे को आँखें बहरे को कान दूँगा लंगड़े को टाँगे गूँगे को जुबान दूँगा। किसी बेसहारा को दे देना बाजुयें मेरी इनसानियत की हों पूरी आरजुयें मेरी। मेरा दिल लगा देना किसी बेवफा को कि वो वफा करना सीख जाये मुहब्बत में मैं कुछ ऐसा मुकाम करुँगा। हाँ मैं कुछ ऐसा अंगदान करुँगा। बी डी शर्मा चण्डीगढ़ अंगदान
अंगदान
read moreNilam Agarwalla
मरने के बाद भी 'बंदे', अमर तुम हो जाओगे। जरूरतमंदों को अगर, अपने अंगदान कर जाओगे। जीते-जी जाने-अनजाने, कितने पाप किए होंगे सारे पापों को धोकर, पावन तुम हो जाओगे।। दुनिया में आने का, मकसद भी पूर्ण हो जाएगा नासवान देह से, कितनों का भला कर जाओगे। सब दानों से श्रेष्ठ है, दुआ कितनों की पाओगे रोते हुए चेहरों पर,अमिट मुस्कान दे जाओगे।। ©Nilam Agarwalla #अंगदान
Shivshankar pathak
जो राजनेता अंगदान का आग्रह, जनता से कर रहे हैं ....! उनसे मेरा विशेष आग्रह है कि, पहले वो स्वयं अपने-अपने शरीर-अंगों का दान करें...! ~शिवशंकर पाठक "शिवसागर " ©Shivshankar pathak #अंगदान #शिवशंकरपाठक_शिवसागर
Ek villain
मन की बात कार्यक्रम में 99 संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुदान के महत्व को पृथ्वी का सबसे बड़ा अंग दान बताया इससे बढ़कर कोई योगदान नहीं हो सकता आपका एक फैसला कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है जिंदगी बना सकता है हमारे देश में आज बड़ी संख्या में ऐसे जरूरत मंद है जो स्वास्थ्य जीवन की आशा में किसी अंग दान करने वाले का इंतजार कर रहे हैं ©Ek villain #mela अंगदान जरूरी
#mela अंगदान जरूरी
read moreneeraj
मिट्टी का शरीर है एक दिन मिट्टी मे ही मिल जाएगा, पर आप जब अंगों का दान कर देते है तो किसी के जीवन की उम्मीद बन जाते है। ©Neeraj Writes विश्व अंगदान दिवस #WorldOrganDonationDay
विश्व अंगदान दिवस #WorldOrganDonationDay
read moreChiranjiv
लोग क्या कहेंगे इस बात पर हमकुछ यूँ उलझते जा रहे हैं।दिल कुछ और करना चाहता है।हम कुछ और ही करते जा रहे हैं।सोचते हैं वक़्त बहुत है हमारे पासइतनी भी क्या जल्दी पड़ी हैअभी औरों के हिसाब से चल लेंख़ुद के लिए तो सारी उम्र पड़ी है।दिल और दिमाग़ की इसी कश्मकश मेंज़िन्दगी के पन्ने बड़ी रफ़्तार से पलटटे जा रहे हैं।उतना तो हम जीए ही नहीं अभी तकजितना हम हर रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं। ©Chiranjiv जिंदगी का महत्व
जिंदगी का महत्व
read moreMamta kumari
शिक्षा प्राप्त करने पर ज्ञान मिलती है। समाज में अलग पहचान मिलती है। व्यक्ति तुम भूलो नहीं, शिक्षित व्यक्ति को ही समाज में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिलती है। ©Mamta kumari #शिक्षा का महत्व।
#शिक्षा का महत्व।
read more