Find the Latest Status about famous story books for kids from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, famous story books for kids.
Rahul Anand
जो करीब थे मेरे यारो, दूरी उनसे मैंने आज खुद ही बनाई है, अहंकारी बनकर,दिखावा करके आज झूठी तसवीर दिखाई है | मानता हूँ आज हर शख्स मैंने अपने खिलाफ़ कर लिया है, हालात हैं कुछ ऐसे, जो सुननी पढ़ रही आज मुझे बुराई है | इतना वाकिफ़ कौन हो सका है,किसी की शख्सियत से कभी, किसी का किरदार क्यूँ ऐसा है,झूठ के पीछे कितनी सच्चाई है| झूठे,धोखेबाजो का है दौर,असलियत कहाँ कौन जानता है, झूठ सच्चा है आज, सच को ही देनी पड़ती अब सफ़ाई है | लोगों ने जो कहा, तुम उसे ही सच मान बैठे हो, क्या कहें, अरे!सच तो पूछ लेते, जो आज तूने नजर से नजर चुराई है | बुरा बना दिया जाता है, जब खुशी किसी की देखी ना जाए, बताओ!दुश्मन की खुशियाँ कब ये दुनिया देख सहार पाई है | जो जैसा है अब वैसा दिखा पाए,अब कहाँ है मुमकिन यारो, बुरा बनना ठीक है,अब धोखेबाजो से करनी ना मुझे लड़ाई है| ©Rahul Anand #Famous #Books
Dr. Jasjit Delow
एक छोटे गाँव में एक नन्हीं सी लड़की थी , नाम था ' परी ' ॥ अपने ही ख़्वाबों में रहती थी गुम । स्कूल जाती थी अपनी सहेलियों संग , रहती थी अपने आप में मगन ॥ एक दिन जब आ रही थी स्कूल से घर , घबरा गई वो देखकर एक मंज़र .... एक कार बहुत तेज़ी से आई , दाना चुगते हुए कबूतर की जान पर बन आई ... ' परी' भागी तेजी से , बचाने कबूतर की जान पर ... वो कार ? कबूतर तड़प रहा था , ' परी ' ने उसी उठाया , अपनी गोद में बिठाया अभी वो मदद मांगना ही चाहती थी , कि कबूतर ने प्राण त्याग दिए . ' परी ' उसे अपने घर ले गई , उसे नहलाया और माँ से सफेद कपड़ा मांगा। फिर उसने घर के आँगन में ही गड्ढ़ा खोदा कर उसे दफना दिया ॥ सीख ---- इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमें हर एक जीवन के लिए करुणा भाव रखना चाहिए ॥ #NojotoQuote #story for kids. Its A true story
#story for kids. Its A true story
read moreDr. Jasjit Delow
एक छोटे गाँव में एक नन्हीं सी लड़की थी , नाम था ' परी ' ॥ अपने ही ख़्वाबों में रहती थी गुम । स्कूल जाती थी अपनी सहेलियों संग , रहती थी अपने आप में मगन ॥ एक दिन जब आ रही थी स्कूल से घर , घबरा गई वो देखकर एक मंज़र .... एक कार बहुत तेज़ी से आई , दाना चुगते हुए कबूतर की जान पर बन आई ... ' परी' भागी तेजी से , बचाने कबूतर की जान पर ... वो कार ? कबूतर तड़प रहा था , ' परी ' ने उसी उठाया , अपनी गोद में बिठाया अभी वो मदद मांगना ही चाहती थी , कि कबूतर ने प्राण त्याग दिए . ' परी ' उसे अपने घर ले गई , उसे नहलाया और माँ से सफेद कपड़ा मांगा। फिर उसने घर के आँगन में ही गड्ढ़ा खोदा कर उसे दफना दिया ॥ सीख ---- इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमें हर एक जीवन के लिए करुणा भाव रखना चाहिए ॥ #NojotoQuote #story for kids. Its A true story
#story for kids. Its A true story
read more