Find the Latest Status about बराबर झूम शराबी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बराबर झूम शराबी.
Ghumnam Gautam
यूँ तो मैख़ाने में काफ़ी लोग पीते हैं मगर जो शराबी हैं अदब से पेश उनसे आइए ©Ghumnam Gautam #अदब #ghumnamgautam #शराबी
AwadheshPSRathore_7773
White "तुम खूब मनाओ दिपावली की खुशियाँ मगर ईन खुशियो में दीप के साथ कहीं कुछ दिल भी जल रहे हैं" सभी nojoto viewers को इस दिलवाले की और से दिपावली की ढेरों खुशियाँ समर्पित हो बधाई एवं शुभकामनायें ©AwadheshPSRathore_7773 #happy_diwali क्या लिखू nojoto वालो को पता नहीं क्या allergy हो गई थी मुझसे वर्ना 5 दिनी दीपोत्सव की पांचों पोस्ट और उसके पहले करवा चौथ की प
#happy_diwali क्या लिखू nojoto वालो को पता नहीं क्या allergy हो गई थी मुझसे वर्ना 5 दिनी दीपोत्सव की पांचों पोस्ट और उसके पहले करवा चौथ की प
read moreJitender Kumar
#emotionalstory कभी साया है कभी धूप मुक़द्दर मेरा होता रहता है यूँ ही क़र्ज़ बराबर मेरा टूट जाते हैं कभी मेरे किनारे मुझ में डूब जाता है
read moreJitender Kumar
#ateet कभी साया है कभी धूप मुक़द्दर मेरा होता रहता है यूँ ही क़र्ज़ बराबर मेरा टूट जाते हैं कभी मेरे किनारे मुझ में डूब जाता है कभी मुझ म
read moreGeeta Sharma
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं 🙏 video #facebookreel #viral video #GoodMorning #bhaktisong #latestsong #v
read moreKK क्षत्राणी
कुछ जो हमे हमसे जोड़ लेता है.. संगीत के सुरों में झूम ने के लिए वो दिल है जो उसको सुन लेता है 🙏🥰🤗😘🌹
read morePrakash writer05
White और यू का ये कहना हुआ क्या है , होता है बहुत कुछ जब सब के साथ होते हुए यू का मुझसे दूरी बना लेना और हर काम के लिए सब से कहना और मुझसे ना के बराबर बोलना तब होता है बहुत कुछ! और जो खुद से ज्यादा पसंद हो अपने आँखो के सामने जब कोई और हक बना लेता हैं तब होता हैं बहुत कुछ !.... क्या होता ये कह पाना बहुत मुश्किल होता हैं | बस जान नहीं निकलता है और तो क्या होता हैं वो बस वही जानता है ,पर इन बातों का क्या मतलब है, रिश्ता ही गलत या खुद गलत बन कर सब कुछ खतम होने पर आ जाता हैं| ©Prakash writer05 #sad_quotes और यू का ये कहना हुआ क्या है , होता है बहुत कुछ जब सब के साथ होते हुए यू का मुझसे दूरी बना लेना और हर काम के लिए सब से कहना
#sad_quotes और यू का ये कहना हुआ क्या है , होता है बहुत कुछ जब सब के साथ होते हुए यू का मुझसे दूरी बना लेना और हर काम के लिए सब से कहना
read moreDevesh Dixit
White रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो, कि भैया उसका आ गया। करके तिलक बांध के राखी, भेंट भी भैया से पा लिया। वचनों से बंधा ये बंधन प्यारा, रिश्तों को मजबूत बनाता है। भाई बहन का रिश्ता ये प्यारा, रिश्तों को अनमोल बनाता है। हमने भी ये पर्व मनाना है, बहना से राखी बंधवाना है। खुशी के पल को जताना है, तिलक भी फिर करवाना है। देकर वचन उसकी सुरक्षा का, अपना फर्ज भी तो निभाना है। छूकर चरण प्यारी बहना का, प्यारा सा आशीष फिर पाना है। .............................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #raksha_bandhan_2024 रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो,
#raksha_bandhan_2024 रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो,
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
गीत :- जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो । रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप बधाई... किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जाकर । गया खुशी से फूल , आज उपहार वह पाकर ।। लाया हूँ सौगात , वहीं मैं तुमको देने । जीवन हो खुशहाल , कमाई मेरी ले लो । जन्मदिवस की आप, बधाई .... तुमको करूँ प्रसन्न , गीत वह लिखकर लाया । पास न मेरे और , कहीं कोई धन माया ।। देना था उपहार , जन्मदिन तेरा आया । रूठो मत अब आप , मिठाई मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप , बधाई..... जीवन है संग्राम , नही डर कर तुम भागो । छोड़ो विस्तर आज , नींद से अब तो जागो ।। रहें कलम में धार , मातु से यह वर माँगूं सुन लो मेरी बात , खुदाई मेरी ले लो । जन्मदिवस की आप , बधाई ... लड्डू मोती चूर , मिठाई सारे लाये । तेरे लिए बहार , गुलाबी हम ले आये ।। मैं तो रहा अनाथ , धरा के देखे मेले । भू पे आयी नींद , चटाई मेरी ले लो .... जन्मदिवस की आप , बधाई...... राधे-रानी मातु , वचन देकर यह बोली । जा खुशियों में झूम , भरी मैं तेरी झोली ।। हो जीवन आनंद , तुम्हारा वर मैं पाया । झूठ न बोलूँ आज , गवाही मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप, बधाई..... जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो । रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :- जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो । रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप बधाई... किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जा
गीत :- जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो । रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप बधाई... किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जा
read more