Find the Latest Status about the ant and the dove story from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, the ant and the dove story.
AJAY KUMAR
1.चींटी और कबूतर की कहानी एक बार कड़कती गर्मियों में एक चींटी को बहुत प्यास लगी हुई थी। वो पानी की तलाश में एक नदी किनारे पहुंच गयी। नदी में पानी पीने के लिए वो एक छोटी सी चट्टान पर चढ़ गयी और वहां पर वो फिसल गयी और फिसलते हुए नदी में जा गिरी। पानी का वहाव ज्यादा तेज़ होने से वो नदी में बहने लगी। पास ही में एक पेड़ पर कबूतर बैठा हुआ था। उसने चींटी को नदी में गिरते हुए देख लिया। कबूतर ने जल्दी से एक पत्ता तोडा और नदी में चींटी के पास फेंक दिया और चींटी उसपर चढ़ गयी। कुछ देर बाद चींटी किनारे लगी और वह पत्ते से उतर कर सूखी जमीं पर आ गयी। उसने पेड़ की तरफ देख और कबूतर को धन्यबाद दिया। शाम को उसी दिन एक शिकारी जाल लेके कबूतर को पकड़ने आया। कबूतर पेड़ पर आराम कर रहा था और उसको शिकारी के आने का कोई अंदाजा नहीं था। चींटी ने शिकारी को देख लिया और जल्दी से पास जाके उसके पॉंव पर जोर से काटा। चींटी के काटने पर शिकारी की चीख निकल गयी और कबूतर जाग गया और उड़ गया। नैतिक शिक्षा: कर भला हो भला। अगर आप अच्छा करोगे तो आपके साथ भी अच्छा होगा। Moral: If you do good, good will come to you. ©AJAY KUMAR #ANT AND DOVE MORAL STORIE #चीटी और कबूतर की कहानी
Prahelika
There they work those mini creatures, Absorbed in piling up the food throughout; Some are red and some are black, Together they work by neglecting the other facts. They are the colony of little ants, Gliding through the indoors and outdoors; They work and whisper throughout the way, Leaving me in wonder, how they reside together without any bay. Their life is not easy though, As they struggle during the summers with no pause; But during winters you could find them nowhere, Because they rest soundly with their own wares. ©Prahelika Sen #Ant